Sports
Fifa World Cup 2022 Final: फ्रांस के खिलाफ 4 साल पहले का जख्म भरने उतरेंगे लियोनल मेसी, 36 साल बाद खिताबी जीत की तलाश – lionel messi team will look to win the fifa world cup 2022 title after 36 years
Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का इंतजार खत्म हो चुका है. रविवार की शाम फ्रांस और अर्जेंटीना की टीमें हुसैन क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. मेसी की टीम 36 साल बाद खिताबी जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेगी…और पढ़ें

लियोनल मेसी की टीम फ्रांस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में उतरेगी. (AP)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022 Final) के फाइनल मुकाबले में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) की टीमें एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक तरफ लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम 36 साल बाद खिताबी जीत दर्ज करने की तलाश में है. वहीं, दूसरी तरफ फ्रांस लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. दोनों टीमों के पास ऐसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके सामने कई बड़ी टीमों ने घुटने टेक दिए हैं. फाइनल मुकाबला कतर के हुसैन स्टेडियम में खेला जाएगा.
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में एड़ी तक का जोर लगाने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से अर्जेंटीना को 6 बार जीत मिली है जबकि फ्रांस तीन बार ही जीता है. वहीं, तीन मुकाबले ड्रॉ साबित हुए. लेकिन 2018 वर्ल्ड कप में फ्रांस की टीम ने अर्जेंटीना को नॉकआउट मुकाबले 4-3 से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में मेसी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए थे, जबकि एम्बापे ने दो गोल दागे थे. 4 साल बाद मेसी की टीम अपना जख्म भरने की कोशिश करेगी.
दोनों टीमों ने दो बार जीता है खिताब
दोनों टीमें अभी तक कुल दो-दो बार खिताब जीत चुकी हैं. फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं, अर्जेंटीना ने उससे पहले 1978 और 1986 में ट्रॉफी जीती थी. 36 साल बाद लियोनल मेसी अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने के बाद टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेंगे. इससे पहले मेसी ने 2014 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. उस दौरान टीम को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था.
FIFA World Cup Final Live Streaming: फाइनल में Messi vs Mbappe की टक्कर देखने को बेकरार, यहां है सारे सवालों के जवाब
मेसी और एम्बापे के बीच होगी कड़ी टक्कर
2018 वर्ल्ड कप के दौरान मेसी फ्रांस के खिलाफ एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं हुए थे. लेकिन इस मैच में वह 4 साल पहले के घाव को भरने की उम्मीद से मैदान में उतरेंगे. लेकिन उनका सामना फ्रांस के दिग्गज कीलियन एम्बापे से होगा जो इस टूर्नामेंट में मेसी की तरह पांच गोल दाग चुके हैं. हुसैन स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
New Delhi,Delhi
December 18, 2022, 12:21 IST
फ्रांस के खिलाफ 4 साल पहले का जख्म भरने उतरेगी लियोनल मेसी की टीम