Sports
Fifa World Cup 2022 Final: फ्रांस के खिलाफ 4 साल पहले का जख्म भरने उतरेंगे लियोनल मेसी, 36 साल बाद खिताबी जीत की तलाश – lionel messi team will look to win the fifa world cup 2022 title after 36 years

Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का इंतजार खत्म हो चुका है. रविवार की शाम फ्रांस और अर्जेंटीना की टीमें हुसैन क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. मेसी की टीम 36 साल बाद खिताबी जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेगी…और पढ़ें

लियोनल मेसी की टीम फ्रांस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में उतरेगी. (AP)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022 Final) के फाइनल मुकाबले में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) की टीमें एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक तरफ लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम 36 साल बाद खिताबी जीत दर्ज करने की तलाश में है. वहीं, दूसरी तरफ फ्रांस लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. दोनों टीमों के पास ऐसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके सामने कई बड़ी टीमों ने घुटने टेक दिए हैं. फाइनल मुकाबला कतर के हुसैन स्टेडियम में खेला जाएगा.
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में एड़ी तक का जोर लगाने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से अर्जेंटीना को 6 बार जीत मिली है जबकि फ्रांस तीन बार ही जीता है. वहीं, तीन मुकाबले ड्रॉ साबित हुए. लेकिन 2018 वर्ल्ड कप में फ्रांस की टीम ने अर्जेंटीना को नॉकआउट मुकाबले 4-3 से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में मेसी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए थे, जबकि एम्बापे ने दो गोल दागे थे. 4 साल बाद मेसी की टीम अपना जख्म भरने की कोशिश करेगी.
दोनों टीमों ने दो बार जीता है खिताब
दोनों टीमें अभी तक कुल दो-दो बार खिताब जीत चुकी हैं. फ्रांस ने 1998 और 2018 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वहीं, अर्जेंटीना ने उससे पहले 1978 और 1986 में ट्रॉफी जीती थी. 36 साल बाद लियोनल मेसी अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने के बाद टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेंगे. इससे पहले मेसी ने 2014 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. उस दौरान टीम को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था.
FIFA World Cup Final Live Streaming: फाइनल में Messi vs Mbappe की टक्कर देखने को बेकरार, यहां है सारे सवालों के जवाब
मेसी और एम्बापे के बीच होगी कड़ी टक्कर
2018 वर्ल्ड कप के दौरान मेसी फ्रांस के खिलाफ एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं हुए थे. लेकिन इस मैच में वह 4 साल पहले के घाव को भरने की उम्मीद से मैदान में उतरेंगे. लेकिन उनका सामना फ्रांस के दिग्गज कीलियन एम्बापे से होगा जो इस टूर्नामेंट में मेसी की तरह पांच गोल दाग चुके हैं. हुसैन स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
New Delhi,Delhi
December 18, 2022, 12:21 IST
फ्रांस के खिलाफ 4 साल पहले का जख्म भरने उतरेगी लियोनल मेसी की टीम
Sports
पुर्तगाल वर्ल्ड कप से बाहर, मैदान पर फूट-फूट कर रोए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

कतर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल हारकर बाहर हो गई है. मोरक्को की टीम के हाथों उसे 0-1 की हार का सामना करना पड़़ा. यह पहली बार है जब पुर्तगाल की टीम को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है. इससे पहले टीम ने दो बार जगह बनाने के बाद जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मोरक्को के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर फूट-फूट कर रोते नजर आए. तस्वीरों में उनका दर्द समझा जा सकता है.
Sports
मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम

मोरक्को की टीम ने कतर फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. ग्रुप मुकाबलों में बेल्जियम जैसी ताकतवर टीम को हराने वाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हरा बाहर का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई. इससे पहले कैंमरून, सेनेगल और घाना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
Sports
Nagaur के इस गांव में फुटबॉल का जोश और जुनून, यहां हर घर से 1 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर, पढ़ें स्टोरी – football wala gaon story national and international player in every house of nagaur village

Last Updated:
Football Wala Gaon: फुटबॉल प्लेयर के लिए गांव के लोगों व भामाशाह व सरपंच के सहयोग से खेल मैदान बनाया गया हैं. वहां पर खिलाड़ी की हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाया जाता हैं. इस गांव के लोग एथेलेक्टिस में भी चैपि…और पढ़ें

Nagaur News: यहां के युवाओं ने फुटबॉल के लगाव के कारण यहां की पहचान बना ली. (File pic)
रिपोर्ट- कृष्ण कुमार
नागौर. ऐसे कई शहरों का नाम सुना होगा जिसका उपनाम लेते ही वो शहर आपके जहन में आते हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो गुलाबी नगरी यानि की जयपुर, अभ्रक नगरी भीलवाङा की याद आती हैं. कई शहरों की बात करे तों देवीय शक्तियों के नाम से जाना जाता हैं. आपकों एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फुटबॉल वाला गांव से जाना जाता हैं. उस गांव का नाम फरडौदा हैं.
कैसे बनी गांव की पहचान
गांव के नेशनल प्लेयर रामलाल फरडौदा ने बताया कि 1975 में हमारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनवर सर की पोस्टिंग हुई. उन्होनें ओलम्पिक मे होने वाले सभी खेलों की तैयारी करवाते थे. यहां के युवाओं की खेल खेलने की शारीरिक क्षमता तेज होने के कारण फुटबॉल खेलने की ओर प्रेरित किया. लेकिन 1985 मे पीटीआई के रूप में पोस्टिग लेने वाले सदस्य प्रहलादजी पावा ने फुटबॉल की ओर युवाओं को अग्रसर किया. उसके बाद यहां के युवाओं ने फुटबॉल के लगाव के कारण यहां की पहचान बना ली.
हर घर में राज्य स्तरीय या अंतरराष्ट्रीय प्लेयर
गांव के निवासी विजय गोस्वामी ने बताया कि यहां पर फुटबॉल के अधिक रूझान होने के कारण हर घर में फुटबॉल का राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर मिल जाएंगे. इस गांव में लगभग 500 से अधिक घर है हर घर में फुटबॉल का क्रेज और प्लेयर हैं. इसी कारण इस गांव की पहचान फुटबॉल वाला गांव यानी की फरडौदा की पहचान बना हैं.
लड़कियां भी बना रही पहचान
रामलाल फरडौदा का कहना है कि पिछले तीन वर्ष से गांव की लड़कियों का फुटबॉल के प्रति रूझान बढ़ा. लड़कियों का हौसला अफजाई के लिए समस्त ग्रामवासी मदद कर रहे हैं.
अब तक गांव से 25 से अधिक खिलाड़ी कर चुके राज्य व देश का प्रतिनिधित्व
नेशनल प्लेयर रानलाल फरडौदा ने बताया की इस गांव से 25 से अधिक खिलाड़ी देश में राज्य को फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसी कारण से यह गांव फुटबॉल के लिए जाना जाता हैं. बता दें कि इस गांव में शारीरिक शिक्षक के पदों पर यहां के व्यक्ति लगे हुए हैंं.
फुटबॉल प्लेयर के लिए हर प्रकार की सुविधा
फुटबॉल प्लेयर के लिए गांव के लोगों व भामाशाह व सरपंच के सहयोग से खेल मैदान बनाया गया हैं. वहां पर खिलाड़ी की हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाया जाता हैं. इस गांव के लोग एथेलेक्टिस में भी चैपियन हैं.
गांव का पता
फरडौदा गांव नागौर जिले के जायल उपखण्ड के क्षैत्र में आता हैं.जो नागौर जिला मुख्यालय सें 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
December 12, 2022, 07:16 IST
Nagaur के इस गांव में फुटबॉल का जुनून, यहां हर घर से 1 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर
-
Fashion13 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment13 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion13 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment13 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports13 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business13 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment13 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports13 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors