Sports
FIFA World Cup 2022: 36 साल बाद मोरक्को प्री क्वार्टर फाइनल में, कनाडा को पीट रचा इतिहास – fifa world cup 2022 morocco created history reach round of 16 after 36 years win over canada
Last Updated:
FIFA World Cup 2022 गुरुवार को कनाडा के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम ने 2-1 से जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप में टॉप करते हुए अगले दौर में जगह पक्की कर ली. ग्रुप में मोरक्को की टीम ने अपने तीनों ही मुकाबले जीत कर …और पढ़ें

मोरक्को की टीम ने फीफा प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह -twitter page FIFA WORLD CUP
नई दिल्ली. कतर में खेले जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में मोरक्को की टीम ने इतिहास रचते हुए 36 साल बाद प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. गुरुवार को कनाडा के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम ने 2-1 से जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप में टॉप करते हुए अगले दौर में जगह पक्की कर ली. ग्रुप में मोरक्को की टीम ने अपने तीनों ही मुकाबले जीत कर कुल 7 अंक हासिल करते हुए शान से अंतिम 16 में जगह बनाई.
मोरक्को की टीम ने कनाडा के उपर शुरुआती 10 मिनट में ही दबाव बनाते हुए बढ़त हासिल करने में कामयाबी पाई. पहले हाफ का खेल शुरू के चौथे मिनट में मोरक्को के हाकिम जिएच ने कनाडा के गोल पोस्ट में गेंद डाल टीम को शानदार बढ़त दिला दी. मोरक्को की टीम के अगले दौर में जगह बनाने के लिए महज ड्रॉ़ खेलने की जरूरत थी लेकिन टीम ने टूर्नामेंट में जारी शानदार फॉर्म कनाडा के खिलाफ भी दिखाया.
For the first time since 1986, the Atlas Lions have escaped the groups! pic.twitter.com/12rJKpYsBK
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022