Sports
FIFA World Cup 2022: विश्व कप में ब्राजील के अपेक्षा कम फॉरवर्ड होंगे अर्जेंटीना की टीम में – fifa world cup 2022 argentina taking fewer forwards than brazil to world cup
Last Updated:
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की टीम कतर में विश्व कप के लिये नौ डिफेंडर, सात मिडफील्डर और सात फॉरवर्ड लेकर जायेगी. अर्जेंटीनी कोच लियोनल स्कालोनी की टीम का लक्ष्य अपनी कोपा अमेरिका सफलता हासिल करना है.

विश्व कप में ब्राजील से कम फॉरवर्ड होंगे अर्जेंटीना टीम में. (AP)
नई दिल्ली. अर्जेंटीना की टीम कतर में विश्व कप के लिये नौ डिफेंडर, सात मिडफील्डर और सात फॉरवर्ड लेकर जायेगी. अर्जेंटीनी कोच लियोनल स्कालोनी की टीम का लक्ष्य अपनी कोपा अमेरिका सफलता हासिल करना है. स्कालोनी ने 26 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की जिसमें प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की तुलना में दो फॉरवर्ड कम हैं. अर्जेंटीना ने 2021 में कोपा अमेरिका में जीत दर्ज की थी जो 28 साल में उसकी पहली मेजर ट्राफी थी. विश्व कप की टीम में 21 खिलाड़ी कोपा अमेरिका में खेलने वाले हैं. लियोनल मेस्सी की टीम को पिछले 35 मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
मेस्सी (35 साल) अपने पांचवें विश्व कप में खेलेंगे और पूरी संभावना है कि यह उनका अंतिम विश्व कप होगा. उनके साथ अन्य अनुभवी स्ट्राइकर एंजेल डि मारिया (34), डिफेंडर निकोलास ओटामेंडी (34) और गोलकीपर फ्रांको अरमानी (36) शामिल हैं. अर्जेंटीना ने फॉरवर्ड लौटारो मार्तिनेज और मिडफील्डर एंजो फर्नांडिज को भी शामिल किया है. अर्जेंटीना कतर में अपने अभियान की शुरूआत 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ करेगा. मेक्सिको और पोलैंड की टीमें भी ग्रुप सी में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Billie Jean King Cup: चेक गणराज्य ने किया बड़ा उलटफेर, अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: एमिलियानो मार्तिनेज, गेरोनिमो रूली, फ्रांको अरमानी
डिफेंडर: नाहुएल मोलिना, गोंजालो मानटिएल, मार्कोस अकुना, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेजेला, निकोलास ओटामेंडी, लिसांद्रो मार्तिनेज, निकोलास टागलियाफिको.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डि पॉल, लियांड्रो पारेडेस, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, गुइडो रोड्रिगुएज, पापु गोमेज, एंजो फर्नांडिज, एक्सेक्विल पालासियोस.
फॉरवर्ड: एंजेल डि मारिया, लौटारो मार्तिनेज, जोक्विन कोरिया, जुलियन अल्वारेज, पाउलो डिबाला, निकोलास गोंजालेज, लियोनल मेस्सी.
Varanasi,Uttar Pradesh
November 12, 2022, 12:57 IST
विश्व कप में ब्राजील के अपेक्षा कम फॉरवर्ड होंगे अर्जेंटीना की टीम में