Sports
Fifa World Cup 2022: फ्रांस ने किया 26 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानें तीसरे खिताब की कैसी है तैयारी – france revealed the 26 member team for fifa world cup 2022
Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से होने जा रही है. इस बीच फ्रांस ने भी अपने अंतिम 26 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. टीम ग्रुप डीम में 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.

फीफा वर्ल्ड कप के लिए फ्रांस ने अपने 26 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. (Pic- Kylian Mbappe Instagram)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) के शुरू होने में महज 3 दिन का समय बचा हुआ है. फ्रांस ने अपनी अंतिम 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के हेड कोच डिडिएर डेसचैम्प्स (Didier Deschamps) ने अपनी टीम के बारे में जानकारी दी है. टीम अब अपनी कतर में अपने तीसरे खिताब की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जेसचैम्प्स की टीम इटली और ब्राजील के बाद तीसरी बार चैंपयिनशिप जीतने की उम्मीद मैदान में उतरेगी.
फ्रांस 2022 विश्व कप का डिफेंडिंग चैंपियन है और यदि टीम इस बार भी खिताबी जीत दर्ज करती है तो फ्रांस चैंपियनशिप जीतने वाला तीसरा देश बन जाएगा. इस विश्व कप में टीम 16वीं बार हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 1998 और 2018 में खिताबी जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार खिताब अपने नाम करने के लिए टीम को नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनीशिया को शानदार तरीके से टक्कर देनी पड़ेगी.
ह्यूगो लोरिस की हुई वापसी
टीम के अनुभावी खिलाड़ी ह्यूगो लोरिस अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. हालांकि, चोट से वापसी करने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस बार एसी मिलान के माइक मेग्नेन की कमी टीम को खलेगी. मेग्नेन अपनी स्वास्थ्य समस्यायों के चलते टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. लेकिन अल्फोंस अरेओला और स्टीव मंडंडा ने फ़्रांस के गोलकीपरों की स्थिरता को समाप्त कर दिया.
Fifa World Cup 2022: लियोनल मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने यूएई को 5-0 से हराया
राफेल वर्ने हुए फिट
टीम के बेहतरीन डिफेंडर राफेल वर्ने भी चोटिल थे, उनके इस वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन वह टीम में वापसी कर चुके हैं. पूरी तरह से फिट होने पर उनके द्वारा शुरुआत करने की उम्मीद जताई जा रही है. विलियम सलीबा, जूल्स कौंडे, लुकास हर्नांडेज़, इब्राहिमा कोनाटे और डेटोट उपामेकानो जैसे शानदार खिलाड़ी भी डिफेंडर्स की सूची में शामिल हैं. हेड कोच ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वह बैक-फोर का उपयोग करना पसंद करेंगे. फ्रांस की टीम ग्रुप डी में अपना पहला मैच 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
गोलकीपर्स: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा
डिफेंडर्स: लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिमा कोनाटे, जूल्स कोन्डे, बेंजामिन पेवर्ड, विलियम सालिबा, डायोत उपामेकानो, राफेल वराने
मिडफील्डर्स: डुराडो केमाविंगा, युसूफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलिन, जोर्डन वरटॉट
फॉरवर्ड्स: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जीरुड, एंटोनी ग्रीजमन, कीलियन एमबापे, क्रिस्टोफर कुंकु
New Delhi,Delhi
November 17, 2022, 14:31 IST
फ्रांस ने किया 26 सदस्यीय टीम का खुलासा, जानें तीसरे खिताब की कैसी है तैयारी