Sports
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें कितना मिलेगा इनाम – fifa world cup 2022 france versus argentina winner trophy and prize money
Last Updated:
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 18 कैरेट की सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे.

फीफा वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 347 करोड़ रुपये मिलेगा. (फोटो- ट्विटर)
नई दिल्ली. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला रविवार रात साढ़े आठ बजे होगा, जिसमें दांव पर चमचमाती ट्राफी और करोड़ों रुपये का इनाम है. अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. इससे पहले अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में और फिर साल 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरी ओर फ्रांस टीम एक बार फिर खिताब जीतने की कोशिश में जुटी हुई है.
फाइनल टीम पर होगी पैसों की बारिश
फ्रांस अपना खिताब बचाने का प्रयास कर रहा है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम पर फाइनल मैच के बाद इनामों की जमकर बारिश होगी. इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होने वाली है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 18 कैरेट की सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे. विजेता टीम को मिलने वाली फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी है.
रनअप टीम को मिलेगा 248 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की कीमत 144 करोड़ है और इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम है. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम पर भी करोड़ों रुपये की बारिश होगी. रनअप टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी की 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3640 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी. फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान की टीम करीब 223 करोड़ रुपये, चौथे स्थान की टीम करीब 206 करोड़ रुपये, 5वें से 8वें स्थान तक टीम लगभग 140 करोड़ रुपये मिलेगा.
11 अरब डॉलर राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद
विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा को उत्तरी अमेरिका में 2026 में होने वाले विश्व कप से 11 अरब डॉलर राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. इस विश्वकप में 48 टीमें भाग लेंगी. फीफा परिषद के सामने शुक्रवार को चार साल का बजट पेश किया गया जिसने लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की गयी है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पुरुष विश्वकप के प्रसारण अधिकारों और प्रायोजन करार के कारण होगी. पिछले महीने कतर में 2019 से 2022 तक के व्यावसायिक चक्र के लिए सात अरब 50 करोड़ डॉलर का राजस्व घोषित किया गया जो पूर्वानुमानित बजट से एक अरब डॉलर अधिक है.
December 18, 2022, 19:31 IST
फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश,जानें कितना मिलेगा इनाम