Connect with us

Sports

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें कितना मिलेगा इनाम – fifa world cup 2022 france versus argentina winner trophy and prize money

Published

on

Last Updated:

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 18 कैरेट की सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे.

फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश,जानें कितना मिलेगा इनाम

फीफा वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 347 करोड़ रुपये मिलेगा. (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला रविवार रात साढ़े आठ बजे होगा, जिसमें दांव पर चमचमाती ट्राफी और करोड़ों रुपये का इनाम है. अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. इससे पहले अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में और फिर साल 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरी ओर फ्रांस टीम एक बार फिर खिताब जीतने की कोशिश में जुटी हुई है.

फाइनल टीम पर होगी पैसों की बारिश
फ्रांस अपना खिताब बचाने का प्रयास कर रहा है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम पर फाइनल मैच के बाद इनामों की जमकर बारिश होगी. इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होने वाली है.  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 18 कैरेट की सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे. विजेता टीम को मिलने वाली फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी है.

रनअप टीम को मिलेगा 248 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की कीमत 144 करोड़ है और इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम है. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम पर भी करोड़ों रुपये की बारिश होगी. रनअप टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी की 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3640 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी. फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान की टीम करीब 223 करोड़ रुपये, चौथे स्थान की टीम करीब 206 करोड़ रुपये, 5वें से 8वें स्थान तक टीम लगभग 140 करोड़ रुपये मिलेगा.

11 अरब डॉलर राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद
विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा को उत्तरी अमेरिका में 2026 में होने वाले विश्व कप से 11 अरब डॉलर राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. इस विश्वकप में 48 टीमें भाग लेंगी. फीफा परिषद के सामने शुक्रवार को चार साल का बजट पेश किया गया जिसने लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की गयी है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पुरुष विश्वकप के प्रसारण अधिकारों और प्रायोजन करार के कारण होगी. पिछले महीने कतर में 2019 से 2022 तक के व्यावसायिक चक्र के लिए सात अरब 50 करोड़ डॉलर का राजस्व घोषित किया गया जो पूर्वानुमानित बजट से एक अरब डॉलर अधिक है.

homesports

फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश,जानें कितना मिलेगा इनाम

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

पुर्तगाल वर्ल्ड कप से बाहर, मैदान पर फूट-फूट कर रोए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Published

on

कतर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल हारकर बाहर हो गई है. मोरक्को की टीम के हाथों उसे 0-1 की हार का सामना करना पड़़ा. यह पहली बार है जब पुर्तगाल की टीम को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है. इससे पहले टीम ने दो बार जगह बनाने के बाद जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मोरक्को के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर फूट-फूट कर रोते नजर आए. तस्वीरों में उनका दर्द समझा जा सकता है.

Continue Reading

Sports

मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम

Published

on

मोरक्को की टीम ने कतर फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. ग्रुप मुकाबलों में बेल्जियम जैसी ताकतवर टीम को हराने वाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हरा बाहर का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई. इससे पहले कैंमरून, सेनेगल और घाना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.

Continue Reading

Sports

Nagaur के इस गांव में फुटबॉल का जोश और जुनून, यहां हर घर से 1 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर, पढ़ें स्टोरी – football wala gaon story national and international player in every house of nagaur village

Published

on

Last Updated:

Football Wala Gaon: फुटबॉल प्लेयर के लिए गांव के लोगों व भामाशाह व सरपंच के सहयोग से खेल मैदान बनाया गया हैं. वहां पर खिलाड़ी की हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाया जाता हैं. इस गांव के लोग एथेलेक्टिस में भी चैपि…और पढ़ें

X

Nagaur

Nagaur News: यहां के युवाओं ने फुटबॉल के लगाव के कारण यहां की पहचान बना ली. (File pic)

रिपोर्ट- कृष्ण कुमार

नागौर. ऐसे कई शहरों का नाम सुना होगा जिसका उपनाम लेते ही वो शहर आपके जहन में आते हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो गुलाबी नगरी यानि की जयपुर, अभ्रक नगरी भीलवाङा की याद आती हैं. कई शहरों की बात करे तों देवीय शक्तियों के नाम से जाना जाता हैं. आपकों एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फुटबॉल वाला गांव से जाना जाता हैं. उस गांव का नाम फरडौदा हैं.

कैसे बनी गांव की पहचान
गांव के नेशनल प्लेयर रामलाल फरडौदा ने बताया कि 1975 में हमारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनवर सर की पोस्टिंग हुई. उन्होनें ओलम्पिक मे होने वाले सभी खेलों की तैयारी करवाते थे. यहां के युवाओं की खेल खेलने की शारीरिक क्षमता तेज होने के कारण फुटबॉल खेलने की ओर प्रेरित किया. लेकिन 1985 मे पीटीआई के रूप में पोस्टिग लेने वाले सदस्य प्रहलादजी पावा ने फुटबॉल की ओर युवाओं को अग्रसर किया. उसके बाद यहां के युवाओं ने फुटबॉल के लगाव के कारण यहां की पहचान बना ली.

हर घर में राज्य स्तरीय या अंतरराष्ट्रीय प्लेयर
गांव के निवासी विजय गोस्वामी ने बताया कि यहां पर फुटबॉल के अधिक रूझान होने के कारण हर घर में फुटबॉल का राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर मिल जाएंगे. इस गांव में लगभग 500 से अधिक घर है हर घर में फुटबॉल का क्रेज और प्लेयर हैं. इसी कारण इस गांव की पहचान फुटबॉल वाला गांव यानी की फरडौदा की पहचान बना हैं.

लड़कियां भी बना रही पहचान
रामलाल फरडौदा का कहना है कि पिछले तीन वर्ष से गांव की लड़कियों का फुटबॉल के प्रति रूझान बढ़ा. लड़कियों का हौसला अफजाई के लिए समस्त ग्रामवासी मदद कर रहे हैं.

अब तक गांव से 25 से अधिक खिलाड़ी कर चुके राज्य व देश का प्रतिनिधित्व
नेशनल प्लेयर रानलाल फरडौदा ने बताया की इस गांव से 25 से अधिक खिलाड़ी देश में राज्य को फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसी कारण से यह गांव फुटबॉल के लिए जाना जाता हैं. बता दें कि इस गांव में शारीरिक शिक्षक के पदों पर यहां के व्यक्ति लगे हुए हैंं.

फुटबॉल प्लेयर के लिए हर प्रकार की सुविधा
फुटबॉल प्लेयर के लिए गांव के लोगों व भामाशाह व सरपंच के सहयोग से खेल मैदान बनाया गया हैं. वहां पर खिलाड़ी की हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाया जाता हैं. इस गांव के लोग एथेलेक्टिस में भी चैपियन हैं.

गांव का पता
फरडौदा गांव नागौर जिले के जायल उपखण्ड के क्षैत्र में आता हैं.जो नागौर जिला मुख्यालय सें 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

homerajasthan

Nagaur के इस गांव में फुटबॉल का जुनून, यहां हर घर से 1 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर

Continue Reading

TRENDING