Sports
FIFA World Cup 2022: क्या है ‘वन लव’ आर्मबैंड विवाद? 10 देशों के कप्तान क्यों इसे पहनने के लिए अड़े, जानें सब कुछ – fifa world cup 2022 what is one love armband lionel messi hurry kane all you need to know about the controversy
Last Updated:
One Love armband controversy: फीफा ने ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने का फैसला करने पर टीमों को खेल प्रतिबंधों की धमकी दी है. कप्तानों को इसके लिए निर्देशित किया जाएगा और यदि वे फीफा द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए क…और पढ़ें

नीदरलैंड्स की टीम ने सेनेगल के खिलाफ मैच में वन लव आर्म बैड पहना. ( Marten de Roon
Twitter Page)
नई दिल्ली. कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. इस बार वर्ल्ड कप में कई तरह की बंदिशें हैं जिससे दर्शक ही नहीं, खिलाड़ी और उनकी टीमें भी नाराज हैं. जर्मनी, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स समेत करीब 10 देशों के कप्तान फीफा की एक पाबंदी पर कड़ा ऐतराज जता रहे हैं और वह है ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने पर पाबंदी. लेकिन यूरोपियन देशों के खिलाड़ियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और 10 देशों के कप्तान वन लव बैंड खेल के दौरान पहन रहे हैं.
जर्मनी के कप्तान और गोलकीपर मैनुअल नुएर, इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन समेत कई अन्य देशाें के कप्तान वर्ल्ड कप मैचों में फीफा द्वारा कप्तानों के लिए आधिकारिक ‘आर्मबैंड’ पहनने का विरोध कर रहे हैं. इस नियम के तहत कप्तानों को चुनिंदा ‘स्लोगन’ वाले ही ‘आर्मबैंड’ (बाजू पर पहनने वाली पट्टी) पहनने की अनुमति दी जाएगी. जर्मनी के कप्तान मैनुअल नुएर का कहना है कि वह जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन वन लव आर्म बैंड ही पहनेंगे. वही खबर ये भी आ रही है कि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी सऊदी अरब के खिलाफ वन लव बैंड पहनकर खेलेंगे.
नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने पहना बैंड
अब इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, कल सेनेगल के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों ने वन लव आर्मबैंड पहन रखा था. नीदरलैंड्स ने ये मैच 2-0 से जीता. बाद में टीम के एक मार्टिन द रून ने लिखा, ”वन लव विक्ट्री, व्हाॅट ए स्टार्ट…” दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप के नियमों के अनुसार कप्तान के ‘आर्मबैंड’ को फीफा द्वारा अधिकृत किया जाना है और फीफा ही ही यह आर्म बैंड टीमों को मुहैया कराएगी.
यही नहीं बीबीसी की एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर एलेक्स स्कॉट ने वन लव आर्मबैंड पहनकर जब मैदान पर पहुंचीं तो उनके इस साहस की काफी सराहना की गई और वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं. हालांकि उन्हें भी फीफा की तरफ से चेतावनी जारी की गई है.
बीबीसी की स्पोर्ट्स कमेंटेटर एलेक्स स्कॉट वन लव बैंड पहनकर कार्यक्रम में. (Twitter Screengrab)
फीफा ने दी प्रतिबंध लगाने की धमकी
फीफा ने ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने का फैसला करने पर टीमों को खेल प्रतिबंधों की धमकी दी है. विभिन्न रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि कप्तानों को इसके लिए निर्देश दिया जाएगा और यदि वे फीफा द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कप्तान के बैंड नहीं पहनते हैं तो किक-ऑफ पर उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया जाएगा.
हैरी केन और विर्जिल वैन डिज्क सहित यूरोपीय टीमों के लगभग 10 कप्तानों ने LGBTQ समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कतर में आर्मबैंड पहनने का फैसला किया था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ घंटे पहले फीफा के कट्टरपंथी फैसले ने टीमों को फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया.
FIFA World Cup में लियोनेल मेसी के सामने 100 गोल का टारगेट, एक ही फुटबॉलर कर पाया है ये कमाल
इंस्टाग्राम पर छाए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 50 करोड़ फाॅलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति; जानें कहां हैं विराट कोहली?
LGBTQ समुदाय के बारे में जागरूकता, उनके प्रति प्यार का प्रतीक है वन लव ऑर्म बैंड
LGBTQ समुदाय के कारण के बारे में जागरूकता पैदा करने और उन पर प्यार बरसाने के लिए फुटबॉल टीमों द्वारा ‘वन लव’ आर्मबैंड बनाया गया था. फीफा विश्व कप के मेजबान देश कतर में समलैंगिकता अवैध होने के साथ ही टीमों ने फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आर्मबैंड के साथ इस कठोर कानून का विरोध करने का फैसला किया था. ‘वन लव’ आर्मबैंड एक इंद्रधनुषी रंग का बैंड है, जिसे वैश्विक दर्शकों के सामने इस मुद्दे पर लाइमलाइट में लाने के लिए चुना गया है.
फीफा के नियम कहते हैं कि खिलाड़ियों द्वारा पहने जाने वाले किसी भी उपकरण पर कोई राजनीतिक या धार्मिक नारा और बयान नहीं होने चाहिए. फीफा की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि वर्ल्ड कप जैसे फीफा आयोजनों के दौरान कप्तानों को केवल फीफा द्वारा प्रदान की जाने वाला आर्मबैंड ही पहनना चाहिए. अधिकांश टीमों ने इसके खिलाफ जाकर अपने बयान में कहा था कि वे जुर्माना स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और ऐसे खेल प्रतिबंध स्वीकार्य नहीं थे.
फीफा ने सभी 32 टीमों के कप्तानों को आर्मबैंड पहनने का विकल्प दिया है जो ‘फुटबॉल दुनिया को एकजुट करता है’ और ‘भोजन साझा करें’ जैसे सामाजिक कारणों को बढ़ावा देने वाले स्लोगन दिए हैं और यह संयुक्त राष्ट्र समर्थित अभियान का हिस्सा हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
November 22, 2022, 16:56 IST
क्या है ‘वन लव’ आर्मबैंड विवाद? 10 देशों के कप्तान क्यों इसे पहनने के लिए अड़े