Connect with us

Sports

FIFA World Cup 2022: क्या है ‘वन लव’ आर्मबैंड विवाद? 10 देशों के कप्तान क्यों इसे पहनने के लिए अड़े, जानें सब कुछ – fifa world cup 2022 what is one love armband lionel messi hurry kane all you need to know about the controversy

Published

on

Last Updated:

One Love armband controversy: फीफा ने ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने का फैसला करने पर टीमों को खेल प्रतिबंधों की धमकी दी है. कप्तानों को इसके लिए निर्देशित किया जाएगा और यदि वे फीफा द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए क…और पढ़ें

क्या है 'वन लव' आर्मबैंड विवाद? 10 देशों के कप्तान क्यों इसे पहनने के लिए अड़े

नीदरलैंड्स की टीम ने सेनेगल के खिलाफ मैच में वन लव आर्म बैड पहना. ( Marten de Roon
Twitter Page)

नई दिल्ली. कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो चुका है. इस बार वर्ल्ड कप में कई तरह की बंदिशें हैं जिससे दर्शक ही नहीं, खिलाड़ी और उनकी टीमें भी नाराज हैं. जर्मनी, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स समेत करीब 10 देशों के कप्तान फीफा की एक पाबंदी पर कड़ा ऐतराज जता रहे हैं और वह है ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने पर पाबंदी. लेकिन यूरोपियन देशों के खिलाड़ियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और 10 देशों के कप्तान वन लव बैंड खेल के दौरान पहन रहे हैं.

जर्मनी के कप्तान और गोलकीपर मैनुअल नुएर, इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन समेत कई अन्य देशाें के कप्तान वर्ल्ड कप मैचों में फीफा द्वारा कप्तानों के लिए आधिकारिक ‘आर्मबैंड’ पहनने का विरोध कर रहे हैं. इस नियम के तहत कप्तानों को चुनिंदा ‘स्लोगन’ वाले ही ‘आर्मबैंड’ (बाजू पर पहनने वाली पट्टी) पहनने की अनुमति दी जाएगी. जर्मनी के कप्तान मैनुअल नुएर का कहना है कि वह जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन वन लव आर्म बैंड ही पहनेंगे. वही खबर ये भी आ रही है कि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भी सऊदी अरब के खिलाफ वन लव बैंड पहनकर खेलेंगे.

नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने पहना बैंड
अब इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, कल सेनेगल के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों ने वन लव आर्मबैंड पहन रखा था. नीदरलैंड्स ने ये मैच 2-0 से जीता. बाद में टीम के एक मार्टिन द रून ने लिखा, ”वन लव विक्ट्री, व्हाॅट ए स्टार्ट…” दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप के नियमों के अनुसार कप्तान के ‘आर्मबैंड’ को फीफा द्वारा अधिकृत किया जाना है और फीफा ही ही यह आर्म बैंड टीमों को मुहैया कराएगी.

यही नहीं बीबीसी की एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर एलेक्स स्कॉट ने वन लव आर्मबैंड पहनकर जब मैदान पर पहुंचीं तो उनके इस साहस की काफी सराहना की गई और वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहीं. हालांकि उन्हें भी फीफा की तरफ से चेतावनी जारी की गई है.

FIFA world cup onelove arm band2

बीबीसी की स्पोर्ट्स कमेंटेटर एलेक्स स्कॉट वन लव बैंड पहनकर कार्यक्रम में. (Twitter Screengrab)

फीफा ने दी प्रतिबंध लगाने की धमकी
फीफा ने ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने का फैसला करने पर टीमों को खेल प्रतिबंधों की धमकी दी है. विभिन्न रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि कप्तानों को इसके लिए निर्देश दिया जाएगा और यदि वे फीफा द्वारा विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कप्तान के बैंड नहीं पहनते हैं तो किक-ऑफ पर उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया  जाएगा.

हैरी केन और विर्जिल वैन डिज्क सहित यूरोपीय टीमों के लगभग 10 कप्तानों ने LGBTQ समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कतर में आर्मबैंड पहनने का फैसला किया था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ घंटे पहले फीफा के कट्टरपंथी फैसले ने टीमों को फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया.

FIFA World Cup में लियोनेल मेसी के सामने 100 गोल का टारगेट, एक ही फुटबॉलर कर पाया है ये कमाल

इंस्टाग्राम पर छाए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 50 करोड़ फाॅलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति; जानें कहां हैं विराट कोहली?

LGBTQ समुदाय के बारे में जागरूकता, उनके प्रति प्यार का प्रतीक है वन लव ऑर्म बैंड

LGBTQ समुदाय के कारण के बारे में जागरूकता पैदा करने और उन पर प्यार बरसाने के लिए फुटबॉल टीमों द्वारा ‘वन लव’ आर्मबैंड बनाया गया था. फीफा विश्व कप के मेजबान देश कतर में समलैंगिकता अवैध होने के साथ ही टीमों ने फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आर्मबैंड के साथ इस कठोर कानून का विरोध करने का फैसला किया था. ‘वन लव’ आर्मबैंड एक इंद्रधनुषी रंग का बैंड है, जिसे वैश्विक दर्शकों के सामने इस मुद्दे पर लाइमलाइट में लाने के लिए चुना गया है.

फीफा के नियम कहते हैं कि खिलाड़ियों द्वारा पहने जाने वाले किसी भी उपकरण पर कोई राजनीतिक या धार्मिक नारा और बयान नहीं होने चाहिए. फीफा की तरफ से साफ तौर पर कहा गया है कि वर्ल्ड कप जैसे फीफा आयोजनों के दौरान कप्तानों को केवल फीफा द्वारा प्रदान की जाने वाला आर्मबैंड ही पहनना चाहिए. अधिकांश टीमों ने इसके खिलाफ जाकर अपने बयान में कहा था कि वे जुर्माना स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और ऐसे खेल प्रतिबंध स्वीकार्य नहीं थे.

फीफा ने सभी 32 टीमों के कप्तानों को आर्मबैंड पहनने का विकल्प दिया है जो ‘फुटबॉल दुनिया को एकजुट करता है’ और ‘भोजन साझा करें’ जैसे सामाजिक कारणों को बढ़ावा देने वाले स्लोगन दिए हैं और यह संयुक्त राष्ट्र समर्थित अभियान का हिस्सा हैं.

homesports

क्या है ‘वन लव’ आर्मबैंड विवाद? 10 देशों के कप्तान क्यों इसे पहनने के लिए अड़े

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

COA ने कहा- भारत को निलंबित करने का फीफा का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण – fifas decision to suspend india is unfortunate coar

Published

on

Last Updated:

प्रशासकों की समिति ने मंगलवार को कहा कि चुनाव और संविधान के ढांचे जैसे मसलों पर सहमति बनने के करीब पहुंचने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर प्रतिबंध के फीफा के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले से वे हैरान हैं.

COA ने कहा- भारत को निलंबित करने का फीफा का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

सीओए ने फीफा के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. प्रशासकों की समिति (COA) ने मंगलवार को कहा कि चुनाव और संविधान के ढांचे जैसे मसलों पर सहमति बनने के करीब पहुंचने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर प्रतिबंध के फीफा के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले से वे हैरान हैं. भारत को करारा झटका देते हुए विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने मंगलवार को तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को निलंबित कर दिया और उससे अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए.

सीओए ने एक बयान में कहा ,‘‘सीओए हैरान है कि फीफा का फैसला ऐसे समय में आया है जब उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार फीफा, एएफसी, एआईएफएफ, सीओए और खेल मंत्रालय समेत सभी पक्षों के बीच गहन बातचीत जारी थी.’’ इसने कहा ,‘‘सीओए एआईएफएफ के चुनाव संबंधी माननीय उच्चतम न्यायालय के तीन अगस्त 2022 के आदेश का पालन करने के लिये प्रतिबद्ध है और सभी पक्षों से बातचीत जारी थी.’’

यह भी पढ़ें- डूरंड कप की तैयारियों का जायजा लेने लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह

इसने आगे कहा,‘‘सभी पक्षों के बीच पिछले कुछ दिन से जारी बातचीत में सुझाव रखा गया था कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति के वर्तमान चुनाव 36 प्रदेशों के प्रतिनिधियों की मतदाता सूची के साथ कराये जाये.’’

सीओए ने बयान में कहा,‘‘फीफा ने खेल मंत्रालय के मार्फत यह भी सुझाव दिया कि कार्यकारी समिति में छह अनुभवी खिलाड़ियों समेत 23 सदस्य हो सकते हैं. छह खिलाड़ियों में चार पुरूष और दो महिलायें हों और 17 सदस्यों का चुनाव मतदाता करेंगे ।खिलाड़ियों का नामांकन कार्यकारी समिति कर सकती है और उन्हें मतदान का अधिकार भी रहेगा.’’

बयान में कहा गया,‘‘इसे देखते हुए सीओए भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगाने के फीफा के फैसले से हैरान है जबकि मामले का सर्वश्रेष्ठ हल निकालने के लिए बातचीत जारी थी.’’

homesports

COA ने कहा- भारत को निलंबित करने का फीफा का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण

Continue Reading

Sports

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास, युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी – manisha kalyan becomes first indian to play uefa womens champions league

Published

on

Last Updated:

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई जिन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया.

मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी

मनीषा कल्याण ने रचा इतिहास. (PC- Asian cup 2023 Twitter)

नई दिल्ली. युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई जिन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलो लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया. कल्याण साइप्रस की मेरिलेना जार्जियू की जगह 60 मिनट में मैदान में उतरी. अपोलो लेडीज एफसी ने लाटविया के शीर्ष क्लब एसएफके रीगा को 3-0 से हराया.

बीस वर्ष की कल्याण किसी विदेशी क्लब से करार करने वाली चौथी भारतीय महिला है. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिये और भारतीय महिला लीग में गोकुलम केरल के लिये अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 2021 . 22 में एआईएफएफ सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया.

यह भी पढ़ें- VIDEO: राहुल द्रविड़ के तमतमाते चेहरे को देख जब शोएब अख्तर हुए हैरान, मुझे नहीं पता था तू भी लड़ सकता है?

कल्याण ने ब्राजील के खिलाफ ब्राजील में ही एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में गोल करके सुर्खियां बंटोरी थी. अब अपोलो टीम का सामना 21 अगस्त को एफसी ज्यूरिख फ्राएन से होगा.

homesports

मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी

Continue Reading

Sports

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा – benfica break dynamo kyivs dream of reaching the champions league group stage

Published

on

Last Updated:

चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है.

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा

चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना टुटा. (Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)

लंदन. चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव (Dynamo Kyiv) का सपना बेंफिका (Benfica) ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है. बेंफिका के लिए निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे.

यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी. बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें- फीफा को एआईएफएफ ने लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध हटाने का आग्रह

इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा. यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया.

homesports

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा

Continue Reading

TRENDING