Sports
FIFA World Cup 2022: कैमरून के खिलाफ मैच के बाद विश्व कप में नेमार को लेकर फैसला करेगा ब्राजील – fifa world cup 2022 brazil will decide on neymar in the world cup after the match against cameroon
Last Updated:
FIFA World Cup 2022: ब्राजील विश्व कप में कैमरून के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद नेमार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर फैसला करेगा. नेमार को सर्बिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लग गई थी….और पढ़ें

कैमरून के खिलाफ मैच के बाद नेमार पर फैसला करेगा ब्राजील. (AP)
नई दिल्ली. ब्राजील विश्व कप में कैमरून के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद नेमार (Neymar) के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर फैसला करेगा. नेमार को सर्बिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वह बाकी ग्रुप मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो गए. चोट के कारण वह कैमरून के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.
ब्राजील के सहायक कोच क्लेबर जेवियर ने गुरुवार को कहा, ‘‘वह प्रगति कर रहे हैं. हम कैमरून के खिलाफ मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और फिर हम इन खिलाड़ियों के बारे में निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. हमारे पास उनकी वापसी के लिए पहले से ही एक योजना तैयार है.’’
यह भी पढ़ें- उन्नति, अनमोल और ध्रुव बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
जेवियर ने योजना के बारे में विस्तार से नहीं बताया. ब्राजील टीम के डॉक्टरों ने अभी तक नेमार की वापसी की समय सीमा नहीं बताई है और ना ही यह बताया है कि वह टूर्नामेंट में वापसी कर पाएंगे या नहीं.
Varanasi,Uttar Pradesh
December 01, 2022, 22:24 IST
कैमरून के खिलाफ मैच के बाद विश्व कप में नेमार को लेकर फैसला करेगा ब्राजील