Sports

FIFA World Cup: लियोनल मेसी के घर के ऊपर से नहीं उड़ सकते हैं हवाई जहाज…जानिए क्‍या है इसकी वजह? – fifa world cup airplanes cannot fly over lionel messis house know what is the reason for this

Published

on

Last Updated:

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम के कप्‍तान लियोनल मेसी की इस समय हर ओर चर्चा हो रही है. मेसी अपनी लाइफ स्‍टाइल और परिवार के कारण भी लगाताार चर्चा में बने रहते हैं. आइए…और पढ़ें

FIFA World Cup: मेसी के घर के ऊपर से नहीं उड़ सकते हैं प्‍लेन…क्‍या है वजह?

लियोनल मेसी के घर में अत्‍याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. (Pic: leomessi/instagram)

नई दिल्‍ली. अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता. फाइनल में उसने फ्रांस को शूटआउट में मात दी. टीम से ज्‍यादा उसके कप्‍तान लियोनेल मेसी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दूसरे मुल्‍क के लोगों के लिए जिस तरह अर्जेंटीना का मतलब डिएगो माराडोना और ब्राजील का पेले था, उसी तरह लियोनल मेसी के लिए भी है. मेसी के खेल के मुरीद हो चुके लोग अब उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानने को उत्‍सुक हैं. जैसे, बीवी-बच्‍चे, मेसी कहां रहते हैं, घर कैसा है वगैरह…वगैरह.

लियोनल मेसी दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके घर के ऊपर से हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सकते हैं. यह पढ़कर चौंक गए क्‍या? अरे, रुकिये जरा…पूरी बात तो समझ लीजिए. मेसी  सुपरस्‍टार हैं इसलिए उनके घर के ऊपर से प्‍लेनों की उड़ान पर पाबंदी है, ऐसा कतई नहीं है. न सिक्‍योरिटी इसकी वजह है और न ही मेसी ने अपने रुतबे के दम पर ऐसा इंतेजाम किया है. फ‍िर आखिरी बात क्‍या है.

दरअसल, लियोनल मेसी बार्सिलोना में जिस जगह रहते हैं वह पर्यावरण के लिहाज से प्रतिबंधित एरिया है. इसलिए गावा इलाके में प्‍लेन की उड़ान पर पाबंदी है. कुछ अरसा पहले स्‍पैनिश एयरलाइंस के चेयरमैन इस बात का खुलासा किया था. उन्‍होंने बताया था कि प्रतिबंधित इलाकों की वजह से बार्सिलोना एयरपोर्ट का विस्‍तार संभव नहीं है.

FIFA World Cup 2022: चैंपियन अर्जेंटीना को 300 करोड़ से अधिक की प्राइज मनी मिली, क्रिकेट से 27 गुना ज्यादा

हरियाली से भरपूर है मेसी का घर

मेसी के घर का शेप फुटबॉल के मैदान जैसा है. न सिर्फ मेसी का घर बल्कि यह पूरा इलाका हरियाली से भरपूर है. अर्जेंटीना के कप्‍तान के घर में प्रेक्टिस ग्राउंड, जिम, स्‍वीमिंग पूल, थियेटर रूम जैसी सारी सुविधाएं हैं. मेसी ने अपनी दोस्त एंटोनेला रोकुजो से 2017 में शादी की थी. मेसी और रोकुजो बचपन में पड़ोसी थे. 5 साल की उम्र में पहली बार लियोनल ने एंटोनेलो को देखा था. एंटोनेला डेंटिस्ट बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने मेसी को सपोर्ट करने के लिए पढ़ाई पूरी नहीं की. मेसी और एंटोनेला के तीन बच्‍चे हैं.

homesports

FIFA World Cup: मेसी के घर के ऊपर से नहीं उड़ सकते हैं प्‍लेन…क्‍या है वजह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version