Sports

FIFA World Cup में इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, ईरान के खिलाफ 6 गोल ठोक दर्ज की बड़ी जीत – fifa world cup 2022 england beat iran with big margin grand start to tournament

Published

on

Last Updated:

इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में ईरान के खिलाफ एक के बाद एक कुल 6 गोल ठोक डाले. सोमवार को खेले गए इस मैच में विरोधी टीम महज 2 गोल करने में कामयाब हुई और मैच इंग्लिश टीम ने 6-2 से अपने नाम कर धमाकेदार आग…और पढ़ें

FIFA World Cup में इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, ईरान के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

ईरान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने दर्ज की 6-2 की बड़ी जीत – twitter page FIFA World Cup

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड की 2022 में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने तूफानी अंदाज में आगाज किया है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में ईरान की टीम के खिलाफ एक के बाद एक कुल 6 गोल ठोक डाले. सोमवार को खेले गए इस मैच में विरोधी टीम महज 2 गोल करने में कामयाब हुई और मैच इंग्लिश टीम ने 6-2 से अपने नाम कर धमाकेदार आगाज किया.

फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम का मुकाबला ईरान के साथ हुआ. रैंकिंग में बेहतर इंग्लिश टीम ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की. मैच में पहले हाफ के 35 मिनट तक ईरान की टीम ने जबरदस्त मुकाबला किया और कोई भी गोल नहीं होने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version