Sports
FIFA WC semi finals live streaming: बिना किसी महंगे सब्सक्रिप्शन कैसे उठाएं सेमीफाइनल का मजा, पढ़ें पूरी डिटेल – fifa world cup 2022 semi finals matches live streaming and online argentina vs croatia and france vs morocco when and where to watch live streaming of matches
Last Updated:
अर्जेंटीना, फ्रांस, क्रोएशिया और मोरक्को की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पूर्व विजेता फ्रांस पर सबकी नजर रहेगी तो लियोन मेसी की टीम अर्जेंटीना के फैंस भी बेहद उत्साहित होंगे. चलिए हम आपको सेमीफाइनल से पहले…और पढ़ें

पुर्तगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में मोरक्को के खिलाड़ी-AP
नई दिल्ली. कतर फीफा वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. बड़ी बड़ी टीमें अब तक उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. आखिरी 4 टीमें बची हैं जिनके बीच तय होना है इस बार के वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली टीम का फैसला. अर्जेंटीना, फ्रांस, क्रोएशिया और मोरक्को की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पूर्व विजेता फ्रांस पर सबकी नजर रहेगी तो लियोन मेसी की टीम अर्जेंटीना के फैंस भी बेहद उत्साहित होंगे. चलिए हम आपको सेमीफाइनल से पहले बनाते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम बातें.
किन टीमों के बीच खेला जाएगा कतर फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल?
अर्जेंटीना और क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) के बीच खेला जाना है कतर फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला.
कहां खेला जाएगा कतर फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल ?
कतर फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कतर के लुसेल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेला जाना है.
कब और कहां खेला जाएगा कतर फीफा विश्व कप पहला सेमीफाइनल ?
कतर फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को भारतीय समय के मुताबिक देर रात 12:30 Am से खेला जाना है.
किन टीमों के बीच खेला जाएगा कतर फीफा विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल?
मोरक्को और फ्रांस (Morocco vs France) के बीच खेला जाना है कतर फीफा विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल
कहां खेला जाएगा कतर फीफा विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ?
कतर फीफा विश्व कप दूसरा सेमीफाइनल अल बायेत स्टेडियम (Al Bayt Stadium) में खेला जाना है.
कब और कहां खेला जाएगा कतर फीफा विश्व कप दूसरा सेमीफाइनल ?
कतर फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को भारतीय समय के मुताबिक देर रात 12:30 Am से खेला जाना है.
कहां देखें कतर फीफा विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट (FIFA World Cup 2022 Semi Final Match Live Telecast In India) ?
कतर फीफा विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 (Sports18) चैनल पर देख सकते हैं.
कहां देखें कतर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग?
फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (JioCinema) पर देख सकते हैं.
New Delhi,Delhi
December 12, 2022, 17:16 IST
बिना महंगे सब्सक्रिप्शन के कैसे उठाएं FIFA Semi Final का मजा,पढ़ें पूरी डिटेल