Sports

Fifa WC Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के घमासान के बीच खुद को कमेंट्री करने से नहीं रोक पाए रवि शास्त्री, यहां देखें वीडियो – fifa world cup final argentina vs france ravi shastri commentary during world cup final watch video

Published

on

Last Updated:

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 हराकर से बेहतरीन जीत दर्ज की. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने कतर पहुंचे थे. इस फा…और पढ़ें

फाइनल में घमासान के बीच खुद को कमेंट्री करने से नहीं रोक पाए रवि शास्त्री

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में कमेंट्री करते दिखे रवि शास्त्री. (AP)

नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022 Final) के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस (France) को  4-2 हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की. फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना तीसरी बार विश्व चैंपियन बन गया है. क्रिकेट कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस मुकाबले में चार चांद लगाने पहुंचे थे. वह फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी फीफा विश्व का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. उन्होंने रविवार 18 दिसंबर की शाम को मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह फाइनल मैच को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे थे. यह वीडियो देखने के बाद किसी ने सोचा नहीं होगा कि वह मैच के दौरान कमेंट्री भी करेंगे. उन्होंने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version