Sports

Fifa WC 2022: लियोनेल मेसी का सफर नहीं हुआ है खत्म, ट्रॉफी जीतने के बाद बताया आगे का प्लान – messi journey is not over yet after winning the fifa world cup 2022 he told further plans

Published

on

Last Updated:

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दिशा और दशा पूरी तरह से बदली नजर आई. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. लेकिन अंत में जीत मेसी की टीम की हुई. ट्रॉफी जीतने के बाद मेसी ने अपने आग…और पढ़ें

लियोनेल मेसी का सफर नहीं हुआ है खत्म, ट्रॉफी जीतने के बाद बताया आगे का प्लान

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में लियोनल मेसी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन. (AP)

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) का समापन हो चुका है. रविवार की शाम कतर के हुसैन स्टेडियम में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. उस दौरान मुकाबला मानो अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs France) का नहीं बल्कि मेसी बनाम एम्बापे का चल रहा था. अंत में मैदान की गूंज से अंदाजा लगाया जा सकता था कि अर्जेंटीना ने 36 साल का सूखा खत्म कर दिया है. फाइनल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह वर्ल्ड कप मेसी (Lionel Messi) का आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन मेसी का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.

फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देने के बाद मेसी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एक वर्ल्ड कप विजेता के रूप में अपना खेल जारी रखेंगे. दरअसल, दिग्गज फुटबॉलर ने वर्ल्ड कप से पहले साफ किया था कि यह फाइनल उनका विश्व कप में आखिरी मुकाबला होगा. लेकिन अब ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद मेसी ने करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. मेसी ने फाइनल मुकाबले में अपना जादू चलाया और कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. वहीं, फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी एम्बापे भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने टीम को जीत दिलाने में एड़ी तक का जोर लगा दिया. मेसी को ट्रॉफी मिली तो एम्बापे ने गोल्डन बूट को अपने नाम किया.

मैं इस ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं- लियोनेल मेसी

फाइनल में अर्जेंटीना के नायक रहे मेसी ने ट्रॉफी जीतने के बाद एएफपी के मुताबिक कहा, ‘मैं इस ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं और अपने बाकी साथियों के साथ इसका भरपूर आनंद लेना चाहता हूं. मैं अब एक वर्ल्ड कप विनर के रूप में खेलना चाहता हूं.’ मेसी की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.

FIFA World Cup 2022: एमबापे ने जीता गोल्डन बूट, पेले के बराबर पहुंचे, लियोनेल मेसी रह गए पीछे

पेनल्टी शूट में जीता अर्जेंटीना

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में रोमांच चरम पर देखने को मिला. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुई कड़ी टक्कर में मैच की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल गई थी. पहले गोल की शुरुआत मेसी ने की. उसके बाद एक और गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी थी. लेकिन एम्बापे ने हार नहीं मानी और हैट्रिक लगाकर एक बार फिर मैच में वापसी कर ली. लेकिन जब बारी आई पेनल्टी शूट की को अर्जेंटीना ने 36 साल के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.

homesports

लियोनेल मेसी का सफर नहीं हुआ है खत्म, ट्रॉफी जीतने के बाद बताया आगे का प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version