Internattional
Earthquake news Today: 24 घंटे में 7 बार आया भूकंप, ‘बिग वन’ की चेतावनी दे रहे साइंटिस्ट, क्या आने वाली है तबाही?
Last Updated:
कैलिफोर्निया में पिछले 24 घंटों में 7 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सैन एंड्रियास फॉल्ट के साथ पांच भूकंप दर्ज किए हैं. विशेषज्ञों ने ‘बिग वन’ की चेतावनी दी है.

कैलिफोर्निया में 24 घंटे के अंदर 7 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
हाइलाइट्स
- कैलिफोर्निया में 24 घंटे में 7 बार भूकंप आया.
- सैन एंड्रियास फॉल्ट पर 5 भूकंप दर्ज किए गए.
- विशेषज्ञों ने ‘बिग वन’ की चेतावनी दी है.
धरती के अंदर कोई बड़ी हलचल हो रही है, इसलिए पृथ्वी बार-बार हिल रही है. कुछ दिनों पहले दिल्ली एनसीआर में भूकंप आया था. अब अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले 24 घंटों में 7 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से सबसे ताज़ा भूकंप शुक्रवार सुबह आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने सैन एंड्रियास फॉल्ट के साथ पांच भूकंप दर्ज किए हैं. साइंटिस्ट ने इसके बाद ‘बिग वन’ की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि 8.0 तीव्रता का भूकंप भी आ सकता है.
भूकंप का यह सिलसिला गुरुवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के तट पर 2.7 तीव्रता के भूकंप के साथ शुरू हुआ. इसके एक घंटे से भी कम समय में उसी इलाके में 2.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया. शुक्रवार को उसी क्षेत्र के पास 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इसके बाद सैन डिएगो के उत्तर-पश्चिम में 2.7 और सबसे हाल ही में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद दो भूकंप डेथ वैली के पास, फुटहिल्स फॉल्ट सिस्टम के साथ आए. इनमें से एक 3.0 तीव्रता का भूकंप शुक्रवार को दर्ज किया गया, जबकि 2.6 तीव्रता का एक अन्य छोटा भूकंप गुरुवार को आया था.
तब 1800 मौतों होंगी
हालांकि, इन भूकंपों से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा भूकंप सैन एंड्रियास के साथ आए हैं. जो उत्तर में केप मेंडोसीनो से दक्षिण में साल्टन सी तक 800 मील तक फैला है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ‘बिग वन’ आता है तो लगभग 1,800 मौतें हो सकती हैं, 50,000 लोग घायल हो सकते हैं और इससे 200 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.
क्यों बार-बार हिल रही धरती?
धरती के बार-बार हिलने के पीछे कई वैज्ञानिक और भूगर्भीय कारण होते हैं. पृथ्वी की बाहरी परत (क्रस्ट) कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी होती है, जो लगातार धीमी गति से खिसकती रहती हैं. जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या खिंचती हैं, तो भूकंप आता है. अभी जो भूकंप आ रहे हैं उसका कारण टेक्टोनिक हलचल बताया जा रहा है. ग्लेशियरों का पिघलना और ग्लोबल वार्मिंग और ज्वालामुखी विस्फोटों से भी भूकंप आते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 28, 2025, 23:05 IST
24 घंटे में 7 बार आया भूकंप, ‘बिग वन’ की चेतावनी दे रहे साइंटिस्ट