Internattional
Earthquake News: नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत में भूकंप, जानें पूरी खबर
Last Updated:
Earthquake News: नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस हुए. नेपाल में 5.5 और 6.1 तीव्रता के भूकंप आए. बिहार, पश्चिम बंगाल, तिब्बत और पाकिस्तान में भी धरती कांपी. किसी नुकसान की खबर नहीं.

नेपाल, पाकिस्तान औरतिब्बत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए.
हाइलाइट्स
- नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस हुए.
- नेपाल में 5.5 और 6.1 तीव्रता के भूकंप आए, कोई नुकसान नहीं हुआ.
- बिहार, पश्चिम बंगाल, तिब्बत और पाकिस्तान में भी धरती कांपी.
Earthquake News: महज कुछ घंटों के भीतर में एक साथ चार देशों की धरती कांपी है. नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत. जब आप सो रहे थे, तब इन चारों जगह पर जोरदार भूकंप आया. अंधेरी रात में धरती कांप गई. नींद में सोए लोग जाग गए. बिहार से लेकर बंगाल तक इस भूकंप के झटके महसूस हुए. फिलहाल, इन भूकंपों से किसी नुकसान की खबर नहीं है. नेपाल में देर रात में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. जबकि पाकिस्तान और तिब्बत में भोर के वक्त भूकंप आया. बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना समेत कई जिलों में भूकंप से दहल उठे.
सबसे पहले नेपाल के भूकंपों को जानते हैं. नेपाल में शुक्रवार तड़के कहें या गुरुवार देर रात दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. पहला भूकंप देर रात 2.36 बजे आया तो दूसरा रात 2 बजकर 51 मिनट पर. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र नेपाल के बागमती प्रांत था. यहां देर रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.5 थी. यह जगह बिहार के मुजफ्फरपुर से करीब 189 किलोमीटर दूर है. इस वजह से मिथिला क्षेत्र वाले जिलों में भी धरती कांप उठी. लोगों के घर हिलने लगे. बेड-पंखे सब डोलने लगे.
नेपाल में दो बार भूकंप (Nepal Earthquake)
वहीं, नेपाल में दूसरा भूकंप 2 बजकर 51 मिनट पर आया. नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता पहले वाले से अधिक थी. काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले में कोदारी हाईवे पर तड़के 2:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप के झटके काठमांडू घाटी और उसके आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए.
बिहार में भी कांप गए लोग (Bihar Earthquake)
इन दो भूकंपों का असर बिहार में अच्छे से महसूस हुआ. गहरी नींद में सोए बिहार के लोग भूकंप से जाग गए. उन्हें धरती हिलने की भनक हुई. आंख खुली तो बंद पंखा हिल रहा था. पलंग और कुर्सी हिल रहे थे. ऐसा लगा जैसे कोई नीचे से उठाकर डोला रहा हो. बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी, पटना समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए.
तिब्बत में भी कांपी धरती (Tibet Earthquake)
भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक महसूस हुए. इसके बाद तिब्बत की धरती भी डोल गई. नेपाल में भूकंप के वक्त ही शुक्रवार सुबह 2.48 बजे तिब्बत में भी धरती डोली. तिब्बत के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए. तिब्बत में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही थी. इस भूकंप के झटके के बाद यहां के लोग खौफ में हैं. बीते दिनों यहां भूकंप से तबाही हुई थी.
पाकिस्तान में भी कांपी धरती (Pakistan Earthquake)
नेपाल और तिब्बत के बाद अब पाकिस्तान की बारी थी. नेपाल और तिब्बत में भूकंप के करीब 2-3 घंटे बाद पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह 5.14 बजे भूकंप आया. पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. इसका केंद्र रावलपिंडी थी. फिलहाल, इन चार देशों में आए भूकंप में भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भारत में भले भूकंप का केंद्र आज न रहा हो, मगर बिहार के पास बागमती प्रांत में भूकंप ने सबको डरा दिया.
बार-बार भूकंप के क्या संकेत
अब सवाल है कि बार-बार भूकंप के आखिर क्या संकेत हैं? क्या किसी तबाही के संकेत तो नहीं. दिल्ली-एनसीआर में भी बीते दिनों भूकंप आया था. उस दिन तो गड़गड़ाहट की आवाज आई थी. नेपाल में बीते दिनों भूकंप में कई जानें गई थीं. वहीं, तिब्बत में आए भूकंप ने भी विनाशलीला की गाथा लिखी थी. जिस तरह से बार-बार धरती डोल रही है, लोग डरे-सहमे हैं. सबके मन में यही सवाल है कि क्या कोई बड़ी तबाही आ रही है?
Delhi,Delhi,Delhi
February 28, 2025, 08:19 IST
नेपाल, पाक और…3 घंटे में कांपी 4 देशों की धरती, भूकंप से कहां-कहां मची खलबली