Internattional
Donald Trump US News: डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट पर हवाई सीमा उल्लंघन, F-16 तैनात
Last Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर हवाई सीमा में तीन विमानों ने सेंध लगाई, जिन्हें रोकने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया. घटना पाम बीच, फ्लोरिडा में हुई.

डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो बंगले के ऊपर तीन विमान आ गए.
हाइलाइट्स
- ट्रंप के रिजॉर्ट पर हवाई सीमा उल्लंघन
- F-16 विमानों ने तीन नागरिक विमानों को रोका
- घटना पाम बीच, फ्लोरिडा में हुई
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के ऊपर हवाई सीमा में सेंध लगी है. तीन विमानों ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिन्हें रोकने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया. घटना फ्लोरिडा के पाम बीच में हुई, जहां ट्रंप का प्रसिद्ध रिजॉर्ट स्थित है. उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तीन नागरिक विमानों को रास्ता बदलने के एफ-16 फाइटर जेट को भेजा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो विमानों को रोकने के दौरान F-16 को फ्लेयर्स (चमकदार रोशनी) भी छोड़ने पड़े. बाद में सभी तीन विमानों को सुरक्षित रूप से पाम बीच की हवाई सीमा से बाहर निकाला गया.
यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक 11:05 बजे, 12:10 बजे और 12:50 बजे हुई. हालांकि यह साफ नहीं है कि ये विमान पाम बीच की हवाई सीमा में किन परिस्थितियों में घुसे, लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में इस तरह की घटनाएं बार-बार हुई हैं. द पाम बीच पोस्ट ने 20 फरवरी को एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने ट्रंप के मार-ए-लागो मेंछह दिन के दौरान तीन बार हवाई सीमा का उल्लंघन हुआ. 15 फरवरी को दो बार और 17 फरवरी को एक बार ऐसी घटना हुई. इसके अलावा 18 फरवरी को सुबह 10:49 बजे एक और नागरिक विमान को पाम बीच के ऊपर अनुचित तरीके से उड़ते हुए पाया गया, जिसे रोकने के लिए F-16 तैनात किए गए.
फ्लेयर से नहीं होता खतरा
NORAD का कहना है कि फ्लेयर्स का इस्तेमाल सुरक्षा को ध्यान में रखकर होता है. ये फ्लेयर्स जल्दी और पूरी तरह से जलकर खत्म हो जाते हैं और जमीन पर मौजूद लोगों को कोई खतरा नहीं होता. एक व्यक्ति ने उस दिन तैनात किए गए F-16 विमान का वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो बॉयनटन बीच के ऊपर लिया गया था, जो पाम बीच के दक्षिण में है.
बिना इजाजत नहीं उड़ सकते विमान
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सुरक्षा एक बार फिर हाई लेवल की हो गई है. जब भी ट्रंप मार-ए-लागो जाते हैं, वहां अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFRs) लगाए जाते हैं. इन प्रतिबंधों के कारण बिना इजाजत के विमान और ड्रोन हवाई क्षेत्र में नहीं आ सकते. TFR का आंतरिक क्षेत्र 10 नॉटिकल मील और बाहरी क्षेत्र 30 नॉटिकल मील तक फैला होता है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 09:25 IST
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, एयरफोर्स तुरंत भेजे F-16 फाइटर जेट