Internattional
Donald Trump Putin Defence Spending: रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा… ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन, बदले में अमेरिका से मांगी बड़ी चीज
Last Updated:
Putin Trump News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें अमेरिका, रूस और चीन को अपने रक्षा बजट में 50 फीसदी कटौती करने की बात कही गई. पुतिन ने शांति वार्ता में य…और पढ़ें

पुतिन ने कहा कि वह अपना डिफेंस बजट कम करने को तैयार हैं.
हाइलाइट्स
- रूस ने कहा कि वह अपने रक्षा बजट में 50% कटौती करने को तैयार है
- ट्रंप ने डिफेंस बजट में कटौती का प्रस्ताव बताया है
- पुतिन ने मांग की है कि अमेरिका को भी इसके लिए तैयार होना चाहिए
मॉस्को: यह बेहद कम ही देखने को मिलता है कि रूस और अमेरिका किसी एक मुद्दे पर सहमत हों. लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सुझाव का समर्थन किया है. दरअसल ट्रंप ने सुझाव दिया था कि रूस, अमेरिका और चीन को अपने डिफेंस बजट में 50 फीसदी की कटौती करनी चाहिए. पुतिन ने इसे एक अच्छा प्रस्ताव बताया और कहा कि रूस इस पर चर्चा के लिए तैयार है. पुतिन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है. अमेरिका 50 फीसदी कटौती करेगा और हम 50 फीसदी कटौती करेंगे, और फिर अगर चाहे तो चीन भी इसमें शामिल हो सकता है.’
रूस ने 2022 में यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद से अपना सैन्य खर्च काफी बढ़ाया है, जिससे आर्थिक विकास तो हुआ है, लेकिन महंगाई भी बढ़ी है. पुतिन ने कहा कि 2024 में रक्षा और सुरक्षा खर्च जीडीपी का लगभग 8.7 फीसदी होगा. हालांकि पुतिन चीन की तरफ से बोलने से बचते रहे. पुतिन ने संकेत दिया है कि वह अमेरिका के साथ इसे लेकर बातचीत करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिका के साथ एक समझौते पर पहुंच सकते हैं, हमें इसका विरोध नहीं है. हम इसे एक अच्छा प्रस्ताव मानते हैं और इस पर बातचीत के लिए तैयार हैं.’
‘यूरोप रूस से नहीं कर रहा बातचीत’
पुतिन ने यूक्रेन के लिए संभावित शांति वार्ता में यूरोपीय देशों की भूमिका को लेकर भी चर्चा की और उनकी भागीदारी की मांग की. जब यूरोपीय भागीदारी के बारे में पूछा गया, तो पुतिन ने कहा कि मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. पुतिन ने दावा किया कि यूरोपीय देशों ने खुद ही रूस के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यूक्रेन जीत सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस ब्रिक्स देशों के दृष्टिकोण को महत्व देता है. पुतिन ने कहा कि हम उन सभी साझेदारों के प्रति आभारी हैं, जो शांति चाहते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं कि यूरोप ही नहीं, अन्य देशों को भी हिस्सा लेने का अधिकार है.
जेलेंस्की को बताया तानाशाह
रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच पिछले सप्ताह मीटिंग हुई थी, जिसमें यूरोप या यूक्रेन को नहीं बुलाया गया था. यूरोप की प्रतिक्रियाओं को लेकर पुतिन ने कहा कि वह भावुक हो रहे हैं. वहीं इस बातचीत को अमेरिका और रूस के बीच विश्वास का स्तर बढ़ाने वाला बताया. पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फोनकॉल में यूक्रेन संकट से जुड़े मुद्दे आए. लेकिन इस पर गहराई से चर्चा नहीं हुई. हमने सिर्फ यह तय किया है कि इस पर काम करेंगे. पुतिन ने जेलेंस्की पर भी निशाना साधा और ट्रंप के उस दावे को दोहराया, जिसके मुताबिक वह अलोकप्रिया और तानाशाह हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 11:23 IST
रूस का डिफेंस बजट कर देंगे आधा… ट्रंप की बात मानने को तैयार हुए पुतिन