Internattional
Donald Trump Gold Card: ट्रंप ने अमीर प्रवासियों के लिए $5 मिलियन गोल्ड कार्ड की घोषणा की.
Last Updated:
Donald Trump Gold Card: डोनाल्ड ट्रंप ने अमीर लोगों के लिए $5 मिलियन की कीमत वाला ‘गोल्ड कार्ड’ लॉन्च किया है. यह ग्रीन कार्ड का प्रीमियम संस्करण है. यह योजना दो हफ्तों में शुरू होगी.

43,56,48,000 रुपए लेकर दुनियाभर के अमीरों को अमेरिका में बसाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! जानिए क्या है ‘गोल्ड कार्ड’
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने अमीर प्रवासियों के लिए $5 मिलियन का ‘गोल्ड कार्ड’ लॉन्च किया.
- ‘गोल्ड कार्ड’ ग्रीन कार्ड का प्रीमियम संस्करण है.
- नई योजना दो हफ्तों में शुरू होगी.
Donald Trump Gold Card: अगर आपके पास पैसा है तो आपका यूएस ड्रीम आसानी से पूरा हो सकता है. जी हां, दुनियाभर के अमीरों को अमेरिका में बसाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप एक खास योजना लेकर आए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड का फॉर्मूला दिया है. इसके तहत अमेरिका में डोनाल्ड दुनियाभर के अमीरों को बसाएंगे. इसके बदले ट्रंप की अमेरिकी सरकार उन अमीरों से 5 मिलियन डॉलर यानी 43,56,48,000 रुपए वसूल करेगी.
जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ‘गोल्ड कार्ड’ की घोषणा की. यह ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन होगा. इसके जरिए दुनियाभर के अमीर लोग अमेरिका की नागरिकता हासिल कर सकेंगे. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि यह कार्ड पांच मिलियन डॉलर में मिलेगा. जिन्हें यह कार्ड चाहिए, वे इसे खरीद सकेंगे. इसके बाद उन्हें ‘ग्रीन कार्ड के फायदे और उससे भी ज्यादा’ सुविधाएं मिलेंगी.
क्या है गोल्ड कार्ड और कितने में मिलेगी नागरिकता?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. आपके पास ग्रीन कार्ड है. यह उससे भी बेहतर गोल्ड कार्ड है. हम इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर ( 43,56,48,000 रुपए) रखेंगे और यह आपको ग्रीन कार्ड के साथ-साथ कई और सुविधाएं भी देगा.’ ट्रंप का मतलब है कि अगर किसी के पास 5 मिलियन डॉलर यानी 43,56,48,000 रुपए है तो उन्हें अमेरिकी का नागरिकता मिल जाएगी.
कैसे अमेरिका को होगा फायदा
अमेरिकी राष्ट्रपति की मानें तो यह अमेरिका की नागरिकता पाने का एक रास्ता है. इससे अमेरिका को बहुत फायदा होगा. इसकी वजह है कि अमीर लोग ही इस कार्ड को खरीदकर अमेरिका में बस सकेंगे. जाहिर तौर पर वे अमीर और सफल होंगे. इसका मतलब है कि अमेरिका में खूब पैसा खर्च करेंगे और खूब टैक्स देंगे. साथ ही बहुत से लोगों को नौकरी भी देंगे’
कब शुरू होगी यह योजना
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी नागरिकता का यह नया रास्ता दो सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसे शुरू करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत होगी. हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि इस योजना को कैसे लागू किया जाएगा.
Delhi,Delhi,Delhi
February 26, 2025, 08:47 IST
₹43,56,48,000 दीजिए और अमेरिका में बसिए, अमीरों के लिए ट्रंप ले आए ‘GOLD CARD’