Sports

Dakar Rally 2025: भारत के संजय टकाले ने हासिल किया 18वां स्थान, 7453 KM की दूरी तय की

Published

on

Last Updated:

रेसर संजय टकाले (Sanjay Takale) ने इतिहास रचते हुए डकार रैली (Dakar Rally 2025) के क्लासिक कार्स श्रेणी में फिनिश करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

भारत के संजय टकाले ने हासिल किया 18वां स्थान, 7453 KM की दूरी तय की

भारत के संजय टकाले ने हासिल किया 18वां स्थान.

नई दिल्ली. रेसर संजय टकाले (Sanjay Takale) ने इतिहास रचते हुए डकार रैली (Dakar Rally 2025) के क्लासिक कार्स श्रेणी में फिनिश करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. टकाले ने लगभग 8000 किमी की कठिन प्रतियोगिता में असाधारण निरंतरता और कौशल दिखाया. यह दुनिया की सबसे कठिन रैली में उनका पहला प्रदर्शन था.

उन्होंने अपनी श्रेणी में 10वां स्थान हासिल किया. टकाले ने कॉम्पैनी सहारिएन के साथ साझेदारी की और टोयोटा लैंड क्रूजर HZJ78 में क्लासिक कार्स श्रेणी में रेस लगाई. वे डकार क्लासिक में रेस लगाने वाले पहले भारतीय बन गए. डकार रैली का 47वां सेशन और सऊदी अरब में छठा सेशन खत्म हो गया.

BCCI की नई पॉलिसी से खुश नहीं टीम इंडिया, रोहित शर्मा बोले- सब मेरे को आकर…

संजय 7453 किमी की दूरी तय करने के बाद अंतिम फिनिशिंग लाइन पर पहुंचे. पुणे के टकाले ने अंतिम चरण में बिना किसी पेनल्टी पॉइंट के शानदार पांचवां स्थान हासिल किया. उन्होंने स्टेज 8, 9 और 11 में तीन टॉप-11 फिनिश भी हासिल किए. 14 चुनौतीपूर्ण सेशन के बाद टकाले ने अपनी श्रेणी में 10वां स्थान और कुल मिलाकर 18वां स्थान प्राप्त किया.

homesports

भारत के संजय टकाले ने हासिल किया 18वां स्थान, 7453 KM की दूरी तय की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version