Internattional

Canada New PM Mark Carney की कैबिनेट में Indian Origin Ministers को मिली जगह

Published

on

Last Updated:

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सत्ता संभाल ली है. उनकी कैबिनेट में भारतीय मूल की अनिता आनंद और कमल खेड़ा को अहम पद मिले हैं. कार्नी, लिबरल पार्टी के नेता और केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर हैं.

कनाडा की नई कैबिनेट में भारतीयों का दबदबा, जानें इंडिया कनेक्शन

अनित आनंद (बाएं) कमल खेरा (दाएं.) (Reuters/X)

हाइलाइट्स

  • कनाडा की नई कैबिनेट में भारतीय मूल की अनिता आनंद और कमल खेड़ा शामिल.
  • अनिता आनंद को इनोवेशन, साइंस एंड इंडस्ट्री मंत्रालय सौंपा गया.
  • कमल खेड़ा को स्वास्थ्य मंत्री का पद मिला.

ओटावा: कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने सत्ता संभाल ली है. जस्टिन ट्रूडो की विदाई के साथ ही नई कैबिनेट में भारतीय मूल की दो नेताओं को जगह मिली है. ये अनिता आनंद और दिल्ली में जन्मी कमल खेड़ा हैं, जिन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. पीएम कार्नी लिबरल पार्टी के सदस्य और केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर हैं. शुक्रवार को मार्क कार्नी को गवर्नर जनरल मैरी साइमन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसी समारोह में 30वें कनाडियन मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.

कार्नी ने शपथ ग्रहण के बाद एक पोस्ट में लिखा, ‘कनाडा, अपने नए कैबिनेट से मिलिए. हमने एक छोटी, केंद्रित और अनुभवी टीम बनाई है, जो इस समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है.’ 58 साल की अनिता आनंद को इनोवेशन, साइंस एंड इंडस्ट्री मंत्रालय सौंपा गया है. वहीं 36 साल की कमल खेड़ा, कनाडा की संसद में चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं. उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का पद सौंपा गया है. दोनों नेता पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की कैबिनेट में भी मंत्री रह चुकी हैं. हालांकि तब उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version