Internattional
Canada Delta Airline Plane Crash: कनाडा में बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, विमान में 80 लोग थे सवार
Last Updated:
Canada Toronto Plane Crash: टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर डेल्टा फ्लाइट 4819 बर्फीले रनवे पर फिसलकर पलट गई, जिससे 17 लोग घायल हो गए. विमान में 80 लोग सवार थे. तीन गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हा…और पढ़ें

कनाडा में प्लेन क्रैश. Reuters
हाइलाइट्स
- कनाडा में विमान हादसे में 17 लोग घायल
- टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा फ्लाइट 4819 क्रैश
- तीन गंभीर मरीजों में एक बच्चा भी शामिल
टोरंटो: कनाडा में एक विमान हादसा हो गया है. टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 17 लोग घायल हो गए. विमान में 80 लोग सवार थे. CBC की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा फ्लाइट 4819, बर्फीले रनवे पर फिसल कर पलट गया. विमान ने मिनियापोलिस से सुबह 11:47 बजे उड़ान भरी थी. ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में विमान उल्टा दिख रहा है. ओंटारियो की एयर एम्बुलेंस सेवा ‘ऑरेंज’ के मुताबिक तीन मरीजों को गंभीर हालत में ओंटारियो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक बच्चा, 60 वर्षीय एक पुरुष और 40 वर्षीय एक महिला शामिल हैं.
A Delta Airlines plane crash-landed at a Toronto airport, flipping completely upside down.
All passengers and crew have been accounted for. pic.twitter.com/WhxDTcKTmy
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) February 17, 2025