Internattional

Breaking News Headlines; US China | Pakistan Russia Ukraine Canada Trump | वर्ल्ड अपडेट्स: सुचिर बालाजी की मौत से पहले की तस्वीर सामने आई, OpenAI पर लगाया था गड़बड़ी का आरोप

Published

on

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सुचिर की यह तस्वीर उनकी मां ने शेयर की है। - Dainik Bhaskar

सुचिर की यह तस्वीर उनकी मां ने शेयर की है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत से पहले की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर सुचिर की मां ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इसमें सुचिर भूरे रंग के थैला हाथ में लिए लिफ्ट का इंतजार कर रहे हैं। सुचिर की मां कई बार अपने बेटे की हत्या का शक जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने इसके लिए FBI जांच की मांग भी की थी।

26 साल के सुचिर पिछले साल नवंबर में अपने सैन फ्रांसिस्को के फ्लैट में मृत पाए थे, जिसे लेकर पुलिस ने दावा किया था उन्होंने आत्म हत्या की है।

सुचिर तब पहली बार चर्चा में आए थे, जब उन्होंने AI और इसके प्रोटेक्टेड कंटेंट के मिसयूज को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने OpenAI में नैतिक नियमों के उल्लंघन की भी बात कही थी। जबकि वह खुद OpenAI को बनाने वाले लोगों में से एक थे। सुचिर ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI पर नीतियों के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

सुचिर ने कहा था कि OpenAI का बिजनेस मॉडल स्टेबल नहीं है और इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए बेहद खराब है। कंपनी ने अपना प्रोग्राम डेवलप करने के लिए ऑनलाइन डेटा की नकल की और अमेरिका के कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द कंपनी छोड़ देने के लिए भी कहा था। सुचिर बालाजी से जुड़ी खबर यहां पढ़ें…

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

पाकिस्तान के खैबर में मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला, सेना ने PAK तालिबान के 9 लड़ाके मारे

फाइल फोटो

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पाकिस्तान तालिबान (TTP) के हमलावरों ने एक मिलिट्री कैंप पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने खैबर के टैंक जिले में जंडोला मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला किया।

कैंप पर हमले के बाद सेना ने 8 से 9 लड़ाकों को मार गिराया है। हमलावरों ने जंडोला चेकपोस्ट पर भी हमला करने की कोशिश की थी लेकिन सिक्योरिटी फोर्सेज ने उन्हें रोक दिया।

TTP का यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है, जब पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान में बलूच लड़ाकों से जूझ रही है। यहां पर बलूच लिब्रेशन आर्मी के लड़ाकों ने 11 फरवरी को एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 450 यात्री थी।

पाकिस्तान सेना ने कल दावा किया था कि सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है, जबकि बलूच लड़ाकों का दावा है कि लड़ाई अब भी जारी है। ट्रेन हाईजैक से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें…

कनाडा की G7 देशों को चेतावनी, कहा- ट्रम्प की नीतियों से कोई भी सुरक्षित नहीं

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली।

कनाडा में आज यानी गुरुवार को G7 विदेश मंत्रियों की बैठक चल रही है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस बैठक में सभी सदस्य देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से कोई भी देश सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने यूरोपीय और ब्रिटिश नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका हमारे साथ ऐसा कर सकता है, जो उनका सबसे करीबी दोस्त है, तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। ट्रम्प ने कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाया है।

पुतिन ने आर्मी यूनिफॉर्म में कुर्स्क का दौरा किया:यूक्रेनी सेना को खदेड़ने के आदेश दिया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बुधवार को यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के कुर्स्क प्रांत का दौरा किया। इस दौरान पुतिन आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आए। पुतिन बुधवार को मोर्चे पर सेना की एक कमान पोस्ट पर पहुंचे। पुतिन ने कुर्स्क के ज्यादातर इलाकों से यूक्रेनी सेना को बाहर निकालने पर खुशी जताई।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने पुतिन की तस्वीरें जारी कीं। हरे रंग की यूनिफॉर्म पहने पुतिन एक डेस्क पर बैठे हुए थे। उनके सामने कई नक्शे रखे हुए थे। इस दौरान उनके साथ रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल वालेरी गेरासिमोव के साथ दिखाई दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version