Internattional
Blue Ghost: मस्क या बेजोस नहीं, इस कारोबारी ने मारा मैदान! चांद पर पहली बार उतरा प्राइवेट कंपनी का अंतरिक्ष यान
Last Updated:
Moon Lander Blue Ghost: नासा ने फायरफ्लाई एयरोस्पेस के ब्लू घोस्ट लैंडर को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारा, जो प्राइवेट मून लैंडर है. यह मिशन चंद्रमा के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर केंद्रित था.

जैसे ही ब्लू घोस्ट ने चांद पर लैंड किया, नासा के कंट्रोल रूम में तालियां बजने लगीं. (एपी)
हाइलाइट्स
- नासा ने ब्लू घोस्ट लैंडर को चंद्रमा पर उतारा.
- फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की.
- ब्लू घोस्ट ने चांद की सतह से तस्वीरें भेजीं.
फ्लोरिडा. नासा के लिए उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब ड्रिल, वैक्यूम और अन्य प्रयोगों को ले जाने वाला एक प्राइवेट मून लैंडर रविवार को चंद्रमा पर उतरा. यह उन कंपनियों की सीरीज में सबसे नया है जो अंतरिक्ष यात्रियों के मिशनों से पहले पृथ्वी के इस नजदीकी उपग्रह पर कारोबार शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट लैंडर ऑटोमैटिक पायलट मोड पर चंद्रमा की कक्षा (लुनार ऑर्बिट) से नीचे उतरा. इस मिशन का टारगेट चंद्रमा के नजदीकी हिस्से के उत्तर-पूर्वी किनारे पर एक प्राचीन ज्वालामुखीय गुंबद के ढलानों को टारगेट करना है.
फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने चांद पर उतरकर इतिहास रच दिया है. एलन मस्क और जोस बेजॉस जैसे दिग्गज जो ना कर सके, उसे लगभग 10 साल पहले बने इस स्टार्टअप ने कर दिखाया. सफल लैंडिंग की पुष्टि कंपनी के मिशन कंट्रोल से हुई, जो टेक्सास के ऑस्टिन से बाहर स्थित है, और यह कार्रवाई लगभग 225,000 मील (360,000 किलोमीटर) दूर से की गई. फायरफ्लाई के विल कूगन, लैंडर के मुख्य इंजीनियर ने बताया, “आप सभी ने लैंडिंग कर ली. हम चंद्रमा पर हैं.”
एक सीधा और स्थिर लैंडिंग ने फायरफ्लाई को – जो एक दशक पहले बनाया गया एक स्टार्टअप है – पहला निजी संगठन बना दिया है जिसने बिना क्रैश या गिरावट के चंद्रमा पर एक अंतरिक्ष यान उतारा है. यहां तक कि कई देशों ने भी इसमें असफलता पाई है, केवल पांच देश ही इसमें सफल रहे हैं: रूस, अमेरिका, चीन, भारत और जापान.
लैंडिंग के आधे घंटे बाद, ब्लू घोस्ट ने चांद की सतह से तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं. पहली तस्वीर एक सेल्फी थी, जो सूरज की चमक से थोड़ी धुंधली थी. दूसरी तस्वीर में चांद, एक नीला बिंदु, स्पेस के ब्लैक बैकग्राउंडर में चमकता हुआ दिखाई दिया. दो अन्य कंपनियों के लैंडर भी ब्लू घोस्ट के पीछे-पीछे हैं, और अगला लैंडर इस हफ्ते के अंत में चांद पर पहुंचने की उम्मीद है.
जनवरी के मिड में फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया यह लैंडर नासा के लिए चंद्रमा पर 10 प्रयोग करने के लिए गया है. अंतरिक्ष एजेंसी ने डिलीवरी के लिए 101 मिलियन डॉलर का भुगतान किया, साथ ही बोर्ड पर मौजूद विज्ञान और तकनीक के लिए 44 मिलियन डॉलर का भुगतान किया. यह नासा के कमर्शियल मून डिलीवरी प्रोग्राम के तहत तीसरा मिशन है, जिसका मकसद प्रतिस्पर्धी निजी व्यवसायों की चंद्र अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना है, जबकि इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों के आने से पहले चारों ओर खोजबीन करना है.
March 02, 2025, 18:50 IST
चांद पर क्यों उतरा ब्लू घोस्ट? फायरफ्लाई ने वो कर दिखाया जो 5 देश ही कर सके