Sports

BCCI किस ग्रेड के खिलाड़ी को देती है कितना पैसा? इन 5 क्रिकेटर्स का कटेगा पत्ता! होंगे कई बड़े उलटफेर

Published

on

Last Updated:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का जल्द ऐलान करने वाली है. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत 4 ग्रेड रखा है. जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रखती है. इ…और पढ़ें

BCCI किस ग्रेड के खिलाड़ी को देती है कितना पैसा? 5 क्रिकेटर्स का कटेगा पत्ता!

बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ सालाना देती है.

हाइलाइट्स

  • BCCI जल्द नए सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर सकती है
  • ए प्लस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ मिलते हैं
  • आर अश्विन का कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होना तय है

नई दिल्ली. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का जल्द ऐलान होने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल करती है जो पूरे साल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं. इस बार कई उलटफेर देखने को मिलेंगे. बीसीसीआई ने 4 ग्रेड में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट देती है जिनमें A+, A, B और C कैटेगरी शामिल है. सभी कैटेगरी में भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों को अलग अलग पैसे देता है.इनमें सबसे ज्यादा पैसे ए प्लस कैटेगरी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को मिलते हैं. मौजूदा समय में इस ग्रेड में चार खिलाड़ी शामिल हैं. जिन्हें साल के 7 करोड़ रुपये बोर्ड सैलरी के रूप में देता है. इस बार कई खिलाड़ी पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होंगे जबकि कइयों का पत्ता कटना तय है.

बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रपये देती है. वर्तमान में इस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. ए ग्रेड के खिलाड़ियों को साल के 5 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रावधान है जबकि ग्रेड बी के खिलाड़ियों को साल के 3 करोड़ दिए जाते हैं. ग्रेड सी के खिलाड़ियों को साल के एक करोड़ मिलते हैं. ग्रेड ए प्लस में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं. लेकिन अब कोहली, रोहित और जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए बीसीसीआई उन्हें ए प्लस से ए ग्रेड में डिमोट कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तीनों को 2 करोड़ का घाटा होगा.

इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

डीएसपी सिराज को हो सकता है डिमोशन
डीएसपी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में नुकसान हो सकता है. फिलहाल वह बीसीसीआई के ए ग्रेड में शामिल हैं. वह लगातार टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं. उन्हें बोर्ड ए से बी ग्रेड में डाल सकती है. ऐसा होने पर सिराज को दो करोड़ का नुकसान होगा. हाल में सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली थी. नए खिलाड़ियों में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार अनुबंध मिल सकता है. दोनों ने हाल मे दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है.

श्रेयस अय्यर की वापसी तय
बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के कारण श्रेयस अय्यर से अनुबंध छीन लिया था. उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है.श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें फिर अनुबंधित कर सकती है.जबकि आर अश्विन का अनबुंध से बाहर जाना तय है. अश्विन संन्यास ले चुके हैं.अश्विन के साथ साथ रजत पाटीदार, केएस भरत, जितेश शर्मा, और आवेश खान भी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो सकते हैं.

homecricket

BCCI किस ग्रेड के खिलाड़ी को देती है कितना पैसा? 5 क्रिकेटर्स का कटेगा पत्ता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version