Sports
BCCI किस ग्रेड के खिलाड़ी को देती है कितना पैसा? इन 5 क्रिकेटर्स का कटेगा पत्ता! होंगे कई बड़े उलटफेर
Last Updated:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का जल्द ऐलान करने वाली है. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत 4 ग्रेड रखा है. जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रखती है. इ…और पढ़ें
बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ सालाना देती है.
हाइलाइट्स
- BCCI जल्द नए सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर सकती है
- ए प्लस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ मिलते हैं
- आर अश्विन का कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होना तय है
नई दिल्ली. बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का जल्द ऐलान होने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल करती है जो पूरे साल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं. इस बार कई उलटफेर देखने को मिलेंगे. बीसीसीआई ने 4 ग्रेड में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट देती है जिनमें A+, A, B और C कैटेगरी शामिल है. सभी कैटेगरी में भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों को अलग अलग पैसे देता है.इनमें सबसे ज्यादा पैसे ए प्लस कैटेगरी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को मिलते हैं. मौजूदा समय में इस ग्रेड में चार खिलाड़ी शामिल हैं. जिन्हें साल के 7 करोड़ रुपये बोर्ड सैलरी के रूप में देता है. इस बार कई खिलाड़ी पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होंगे जबकि कइयों का पत्ता कटना तय है.
बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रपये देती है. वर्तमान में इस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. ए ग्रेड के खिलाड़ियों को साल के 5 करोड़ रुपये दिए जाने का प्रावधान है जबकि ग्रेड बी के खिलाड़ियों को साल के 3 करोड़ दिए जाते हैं. ग्रेड सी के खिलाड़ियों को साल के एक करोड़ मिलते हैं. ग्रेड ए प्लस में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हैं. लेकिन अब कोहली, रोहित और जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए बीसीसीआई उन्हें ए प्लस से ए ग्रेड में डिमोट कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तीनों को 2 करोड़ का घाटा होगा.
इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…
डीएसपी सिराज को हो सकता है डिमोशन
डीएसपी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में नुकसान हो सकता है. फिलहाल वह बीसीसीआई के ए ग्रेड में शामिल हैं. वह लगातार टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं. उन्हें बोर्ड ए से बी ग्रेड में डाल सकती है. ऐसा होने पर सिराज को दो करोड़ का नुकसान होगा. हाल में सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली थी. नए खिलाड़ियों में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार अनुबंध मिल सकता है. दोनों ने हाल मे दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है.
श्रेयस अय्यर की वापसी तय
बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के कारण श्रेयस अय्यर से अनुबंध छीन लिया था. उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है.श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें फिर अनुबंधित कर सकती है.जबकि आर अश्विन का अनबुंध से बाहर जाना तय है. अश्विन संन्यास ले चुके हैं.अश्विन के साथ साथ रजत पाटीदार, केएस भरत, जितेश शर्मा, और आवेश खान भी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो सकते हैं.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 20:09 IST
BCCI किस ग्रेड के खिलाड़ी को देती है कितना पैसा? 5 क्रिकेटर्स का कटेगा पत्ता!
Sports
IPL के बाद तय होगी रोहित शर्मा की किस्मत, टेस्ट कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI
Last Updated:
Champions Trophy में मिली शानदार जीत ने रोहित शर्मा की कप्तानी को और मजबूत कर दिया है. ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट कप्तान बनाए रखा जाता है तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा फैसला होने वाला है
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा की चमक बढ़ा दी है और अगर वह टेस्ट कप्तान बरकरार रहें और इंग्लैंड दौरे पर टीम के कप्तान के तौर पर जाएं तो यह हैरानी की बात नहीं होगी, हालांकि चयनकर्ताओं ने 20 जून से शुरू होने वाले दौरे के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.
रोहित पर दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, दुबई में खिताब ने निश्चित रूप से कप्तान को राहत दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय चयन समिति चुनौतीपूर्ण टेस्ट प्रारूप पर फैसला लेते समय वनडे प्रारूप में सफलता पर विचार करेगी.
गुस्से और गालियों के लिए बदनाम रोहित शर्मा, खुद बताया मैदान पर क्यों खो देते हैं आपा
टीम को पिछले डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में छह शिकस्त मिली थी. भारत के लिए नया चक्र इंग्लैंड श्रृंखला से शुरू होगा जहां पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘तकनीकी रूप से रोहित टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट से खुद को स्वेच्छा से बाहर रखा, जहां उन्होंने समझाने की कोशिश की कि एक टीम खराब फॉर्म में चल रहे कई बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी नहीं रख सकती.’
IPL: काव्या मारन को खुशी के मारे आज नींद नहीं आएगी, फिट हो गया SRH का खतरनाक ऑलराउंडर
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साथ ही रोहित ने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं.’
हालांकि सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने अभी तक इंग्लैंड श्रृंखला पर फैसला नहीं किया है.
किंगफिशर कैलेंडर गर्ल से लेकर बिग बॉस स्टार तक, IPL की 10 सबसे खूबसूरत एंकर्स
उन्होंने कहा, ‘चयन समिति को आईपीएल के दौरान छुट्टी मिलती है. जाहिर है सभी मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होने के कारण उन्हें हमेशा यात्रा करने की जरूरत नहीं होती है. जब तक कि उनके पास कोई विशिष्ट रणनीति नहीं हो या वे किसी विशेष खिलाड़ी को करीब से देखना नहीं चाहें, वे यात्रा नहीं करते.’
सूत्र ने कहा, ‘इसलिए एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड श्रृंखला के लिए खाका किसी भी समय तैयार किया जाएगा. लेकिन कोच गौतम गंभीर के दृष्टिकोण का बहुत महत्व होगा.’
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 19:29 IST
IPL के बाद तय होगी रोहित की किस्मत, कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI
Sports
जो रूट को आईपीएल में क्यों नहीं मिलता खरीददार?
Last Updated:
आप सोच रहे होंगे कि उपर दिए गए आंकड़े किस खिलाड़ी के हैं. जो रूट वह प्लेयर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा परफॉर्म किया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलता है. आइए जानते हैं ऐ…और पढ़ें
IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर.
हाइलाइट्स
- जो रूट को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलता है.
- रूट साल 2023 के बाद से आईपीएल नहीं खेले हैं.
- जो रूट ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब हफ्ते भर का समय रह गया है. सैकड़ों क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. इसमें जो रूट का नाम भी शामिल है. जो रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट कमाल का रहा है. लेकिन इसके बावजूद कोई भी फ्रेंचाईजी उनपर पैसा लगाने से डरती थी. आइए जानते हैं क्यों?
जो रूट ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2023 में किया था. उन्होंने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. लेकिन उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. हालांकि, राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट से गंवा दिया था. आईपीएल में रूट को सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. उसमें भी वह सिर्फ 10 रन बना सके थे.
वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…
जो रूट राजस्थान की टीम में थे और वहीं से ही बाहर भी हो गए. साल 2024 में उन्होंने खुद को बाहर रखने का फैसला किया था. शायद लगातार मौके नहीं मिलने के कारण रूट ने ऐसा किया हो. जो रूट के बाहर रहने का कारण उनका स्लो खेलना है. वह टी20 क्रिकेट में स्लो बैटिंग करते हैं. टीम में सिर्फ 4 विदेशी खिलाडियों का खेलना जो रूट के लिए नुकसानदायक साबित होता है. टीम मैनेजमेंट उनसे बेहतर प्लेयर्स को प्लेइंग XI में रखना चाहता है. रूट को आईपीएल में सिर्फ 1 करोड़ में खरीदा गया था.
जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उनके नाम कुल 19831 रन हैं. वनडे में उन्होंने 12972 रन, वनडे में 6859 रन बनाए हैं. वह इन दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 53 शतक लगा चुके हैं. वहीं, टेस्ट में उनके नाम 6 डबल सेंचुरी भी है. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 262 का रहा है तो वहीं, वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 133 का रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 99 विकेट भी चटका चुके हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 16:20 IST
19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर?
Sports
वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 फाइनल: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
Last Updated:
MI vs DC Final: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) के फाइनल में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी की मुंबई की टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी.
WPL 2025 Final Playing XI
हाइलाइट्स
- WPL 2025 का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा
- दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं.
- मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं.
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) का फाइनल आज 15 मार्च को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने है. दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग के हाथों मे है तो वहीं, एक बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गंदबाजी करने का फैसला किया है.
हरमनप्रीत कौर ने टॉस हार के बाद कहा,” हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए कुछ भी अच्छा है. अगर हम पिछले चार मैचों के आंकड़ों को देखें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. संतुलित रहना और पल में बने रहना हमारे लिए कारगर रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में वाकई बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. पिछला हफ्ता हमारे लिए अच्छा रहा है. हमारे पास पहले सीजन की बहुत सारी शानदार यादें हैं. आज एक नया दिन है, एक खूबसूरत दिन है और हम अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं.”
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI- यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजाना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप्प, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, नल्लापुरेड्डी चरनी
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 19:42 IST
चैंपियन बनने उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, देखें प्लेइंग XI
-
Fashion10 months agoThese ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment10 months agoThe final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
TenX Exclusive10 months agoअमर योद्धा: राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की वीरगाथा
-
Politics8 months agoBefore being named Pope Leo XIV, he was Cardinal Robert Prevost. Who is he? – National TenX News
-
Politics9 months agoPuerto Rico faces island-wide blackout, sparking anger from officials – National TenX News
-
Fashion10 months agoAccording to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Tech10 months agoIndian-AI-software-which-caught-30-thousand-criminals-and-busted-18-terrorist-modules-its-demand-is-increasing-in-foreign-countries-also – News18 हिंदी
-
Politics9 months agoScientists detect possible signs of life on another planet — but it’s not aliens – National TenX News
