Sports

Australia Open 2025: टूर्नामेंट से बाहर हुए सुमित नागल, चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने हराया

Published

on

Last Updated:

सुमित नागल का सफर रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेंस सिंगल कंपटीशन में दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस माचाक से सेटों में मिली हार के साथ खत्म हो गया.

टूर्नामेंट से बाहर हुए सुमित नागल, चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने हराया

टूर्नामेंट से बाहर हुए सुमित नागल

नई दिल्ली. सुमित नागल का सफर रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेंस सिंगल कंपटीशन में दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस माचाक से सेटों में मिली हार के साथ खत्म हो गया. भारत का यह शीर्ष सिंगल खिलाड़ी अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहा और चेक गणराज्य के अपने प्रतिद्वंद्वी से 3-6, 1-6, 5-7 से हार गया. माचाक ने अपनी बेहतरीन निरतंरता और सटीकता से दबदबा बनाया.

नागल (91वीं रैंकिंग) मैच के शुरु में आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे और उन्होंने अपने पहले तीन सर्विस गेम में सिर्फ दो अंक गंवाए. हालांकि एक डबल फॉल्ट और लगातार की गई गलतियों के कारण उन्होंने सातवें और नौवें गेम में अपनी सर्विस गंवा दी. इससे माचाक ने पहला सेट जीत लिया.

दूसरे सेट में नागल को शुरू में माचाक की सर्विस तोड़ने का मौका मिला, लेकिन चेक खिलाड़ी ने मजबूती से खेलते हुए ब्रेकप्वाइंट बचा लिया.इसके बाद माचाक ने नियंत्रण बनाते हुए महज 36 मिनट में सेट जीत लिया. दो सेट से पिछड़ने के बाद नागल ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी की और शुरुआती ब्रेक हासिल किया. इससे उन्होंने 3-0 की बढ़त हासिल की और इसे 5-3 तक बढ़ाया.

हालांकि एक और डबल फॉल्ट सहित कई गलतियों के कारण माचाक ने महत्वपूर्ण ब्रेक के साथ वापसी की. चेक खिलाड़ी ने लय का फायदा उठाते हुए मैच को अपने नाम किया. पिछले साल नागल ने क्वालीफायर के जरिये ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचकर सुर्खियां बटोरीं थीं. वह तब पहले दौर में उच्च रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराने के बाद दूसरे दौर में बाहर हो गए.

homesports

टूर्नामेंट से बाहर हुए सुमित नागल, चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version