Internattional
Australia Cyclone Afred:चक्रवात अल्फ्रेड से 25 लाख लोगों पर खतरा, 95 किमी की स्पीड से आ रही तबाही, 50 साल का सबसे बड़ा तूफान
Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर चक्रवात अल्फ्रेड के कारण लाखों लोग खतरे में हैं. यह 50 वर्षों में सबसे खतरनाक चक्रवातों में से एक है और ब्रिस्बेन की ओर बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार 95 किमी/घंटा है और तटीय इलाकों में 12….और पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से बड़ा खतरा है.
हाइलाइट्स
- चक्रवात अल्फ्रेड से 25 लाख लोग खतरे में हैं
- ब्रिस्बेन की ओर 95 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है
- तटीय इलाकों में 12.3 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर लाखों लोग एक भीषण चक्रवात को लेकर डरे हुए हैं. यह तूफान पिछले 50 साल में इस क्षेत्र के सबसे ज्यादा खतरनाक चक्रवात में से एक है. इसका नाम अल्फ्रेड है जो शुक्रवार देर रात या शनिवार की सुबह तक तट पर तबाही मचा सकता है. यह चक्रवात श्रेणी एक का है, जो अटलांटिक महासागर में एक उष्णकटिबंधीय तूफान के बराबर है. ब्रिस्बेन की ओर यह बढ़ रहा है, जहां 25 लाख लोग रहते हैं. स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक चक्रवात अल्फ्रेड ब्रिस्बेन से लगभग 195 किमी पूर्व में था और यह 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा था. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो के मुताबिक चक्रवात ने पहले ही तट के इलाकों में खतरनाक लहरें पैदा कर दी हैं. गोल्ड कोस्ट पर 12.3 मीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई वाली लहर देखी गई.
लोगों को तटीय इलाकों में न जाने को लेकर चेतावनी दी गई है. गोल्ड कोस्ट सिटी काउंसिल ने चट्टानों और खतरनाक पानी के पास जाने वालों के लिए 10,000 डॉलर (8.71 लाख रुपए) का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है. उत्तरी न्यू साउथ वेल्स (NSW) में, तेज हवाओं और भारी बारिश के बाद लगभग 35,000 घरों और बिजनेस की बिजली गुल हो गई. नदियों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. NSW स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि उन्हें गुरुवार को 1,800 से ज्यादा कॉल मिले हैं. कम से कम तीन बाढ़ रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए.
भारी बारिश की चेतावनी
तूफान के रास्ते में आने वाले लाखों निवासियों को विनाशकारी हवाओं, अचानक आने वाली बाढ़ और तूफानी लहरों को लेकर तैयार रहने की चेतावनी दी गई है. तट के साथ बाढ़ की चेतावनी दी गई है, जहां 200 से 400 मिलीमीटर बारिश की उम्मीद है और कुछ जगहों पर 500 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसाफुली ने गुरुवार देर रात चार प्रमुख चुनौतियों की चेतावनी दी, जिनमें लहरें, हवा, बारिश और बाढ़ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी चुनौती असंभव नहीं है.
50 साल का सबसे बड़ा तूफान
तूफान को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद है. दुकानों और लगभग सभी सेवाएं बंद हैं. ब्रिस्बेन में गुरुवार को लोगों को सुपरमार्केट से खाने और बोतलबंद पानी की खरीदारी करते हुए देखा गया. बाढ़ से बचने के लिए हजारों मिट्टी वाले बैग वितरित किए गए, लेकिन यह पर्याप्त नहीं लग रहा. 50 साल में यह सबसे बड़ा तूफान बताया जा रहा है.पिछली बार 1974 में इसी तरह की ताकत वाला चक्रवात जोए इस क्षेत्र में आया था, जिससे शहर और नदियों में बाढ़ आ गई थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 07:12 IST
95 किमी की स्पीड से आ रही तबाही, चक्रवात अल्फ्रेड से 25 लाख लोगों पर खतरा