Weird World

Aurangzeb Last Letter: अपने ही भाई का कत्ल करवाने वाला जल्लाद, आंखें फोड़कर कर देता था अंधा, जानें औरंगजेब के आखिरी खत का रहस्य

Published

on

Last Updated:

Aurangzeb Last Letter: औरंगजेब के आखिरी खत को लेकर अक्सर कुछ न कुछ सुनने के लिए मिलता है. इस बारे में लोकल 18 को जानकारी दी इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब ने.

X

जानिए औरंगजेब के उस आखिरी खत के बारे मे

हाइलाइट्स

  • औरंगजेब ने सत्ता के लिए अपने भाई दारा शिकोह को मरवाया.
  • औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर का सिर कलम करवाया.
  • औरंगजेब ने अपने गुनाहों पर पछतावा जताते हुए पत्र लिखे.

Aurangzeb Last Letter: इतिहास के पन्नों में देखें तो विवादास्पद मुगल शासकों में सबसे बड़ा नाम औरंगजेब का है. औरंगजेब ने गैर-मुसलमानों पर जजिया कर जैसी भेदभावपूर्ण नीतियां लागू की. औरंगजेब ने सिखों के गुरु तेग बहादुर का सिर कलम करवा दिया था. उसने गुरु गोविंद सिंह के बेटों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया. वहीं संभाजी महाराज की आंखें फोड़ दीं और नाखून उखाड़ लिए. इसके शासन काल में भारत में शरियत के आधार पर फतवा-ए-आलमगीरी लागू किया और बड़ी संख्या में हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया गया.

काशी और सोमनाथ मंदिरों को नष्ट करवाया और लाखों हिंदुओं की हत्या करवाई इसकी क्रूरता के कारण करीब-करीब पूरे भारतीय उपमहादीप में मुगल साम्राज्य अपना सबसे ज्यादा विस्तार कर पाया.

औरंगजेब का आखिरी खत
औरंगजेब की मृत्यु 1707 ईस्वी में हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि मौत से पहले इसको अपने किये गुनाहों पर पछतावा था और औरंगजेब ने अपने बेटों, आजम शाह और काम बख्श को अपने खेद व्यक्त करने के लिए पत्र लिखे थे. इन पत्रों में उसने अपने पापों और असफलताओं के बारे में जिक्र किया. इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम ने प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब से जानकारी ली.

जानकारी देते हुए प्रख्यात इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब ने बताया कि औरंगजेब का कोई ऐसा खत मिलने का साक्ष्य तो नहीं है. लेकिन कुछ खत ऐसे चले थे जो जजिया के खिलाफ थे. जिसमें औरंगजेब से अपील थी कि आप अकबर को मुफोलिसी रखिए. वह खत बहुत मशहूर है जो फारसी में है. अक्सर लोग कहते हैं कि यह खत शिवाजी ने लिखवाया हैं लेकिन ये कुछ शिवाजी को मनसूफ करते हैं. लेकिन वह थोड़ा-सा बाद का मालूम होता है. यह खत तो है लेकिन और कोई खत नहीं है.

सत्ता के लिए अपने ही भाई को मरवाया
इतिहासकार प्रोफेसर इरफान हबीब बताते हैं कि मुगलों में यह तरीका तो था कि उनके भाई वगैरह जो होते थे वह लोग हुकूमत ना कर सके. तो उन्हें आंख फूडवाकर कर अंधा कर देते थे. कभी कत्ल भी कर देते थे. जैसे कि औरंगजेब ने सत्ता के लिए अपने बड़े भाई दारा शिकोह को मरवाया था. औरंगजेब का बड़ा भाई दारा शिकोह ने संस्कृत टेक्स का तर्जुमा फारसी में किया. उनको ही कत्ल कर दिया. बादशाहत के पीछे.

इसे भी पढ़ें – लाल किला नहीं दिल्ली के इस बाग में हुई थी औरंगजेब की ताजपोशी, जानिए क्या थी वजह

औरंगजेब का एक और दूसरा भाई था जिसका नाम मुराद बख्श था. उस भाई को भी मार दिया. औरंगजेब का यही मानना था कि हम हुकुमत करें यह लोग हुकूमत ना करें. आमतौर से जितने भी मुगल बादशाह थे तो अपनी बादशाहत के मुखालिफत करने वालों को सजा देते थे उन्हें मार दिया करते थे. ताकि दूसरे लोग बादशाह ना बन सके और औरंगजेब ने भी यही किया.

homeajab-gajab

अपने ही भाई का कत्ल करवाने वाला जल्लाद, आंखें फोड़कर कर देता था अंधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version