Weird World

Aurangzeb Attack on Hindu Temple: औरंगजेब क्यों गिराता था हिंदू मंदिर? अल्लाह मियां को खुश करने की अनोखी चाहत, सालों से छिपी हुई है ये कहानी!

Published

on

Last Updated:

Aurangzeb Attack on Hindu Temple: इतिहासकार इरफान हबीब के अनुसार, मुगल शासक औरंगजेब ने 1658-1707 के शासनकाल में काशी, मथुरा और वृंदावन के कई मंदिर तुड़वाए थे.

X

औरंगजेब क्यों गिराता था हिंदू मंदिर

हाइलाइट्स

  • औरंगजेब ने कई मंदिरों को गिराया था.
  • मथुरा, वृंदावन, बनारस में मंदिर गिराए गए.
  • इरफान हबीब ने औरंगजेब की नीतियों पर प्रकाश डाला.

Aurangzeb Attack on Hindu Temple: औरंगजेब 1618-1707 मुगल साम्राज्य के छठा और अंतिम प्रभावशाली शासक था. उसने 1658 से 1707 तक भारत पर शासन किया. औरंगजेब को उनकी सख्त इस्लामी नीतियों, विस्तारवादी नीति और कठोर प्रशासन के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने पिता शाहजहां को हटाकर गद्दी हासिल की थी. उनके शासनकाल में मुगल साम्राज्य सबसे बड़ा और शक्तिशाली हुआ, लेकिन धार्मिक नीतियों के कारण उन्हें कई विद्रोहों का सामना करना पड़ा.

उन्होंने जज़िया कर (गैर-मुस्लिमों पर टैक्स) दोबारा लागू किया और कई मंदिरों को तोड़ा, जिससे हिंदू जनता में असंतोष बढ़ा. औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुगल साम्राज्य का पतन शुरू हो गया. उनके कठोर शासन और धार्मिक नीतियों के कारण उन्हें काफी विवादित शासक के रूप में देखा जाता है.

औरंगजेब ने गिराए कई मंदिर
औरंगजेब के विषय मे जानकारी देते हुए प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब ने बताया कि औरंगजेब का बड़ा लंबा जमाना था. जब वह बादशाह रहे. तकरीबन 1658 से 1707 तक औरंगजेब का शासन काल रहा. उसने जो मंदिरों को गिराया वह पहले कभी नहीं हुआ करता था. जो मंदिरों को गिराने वाली बात है वह पहले कभी ऐसा किसी मुगल बादशाह ने नहीं की थी. लेकिन औरंगजेब ने करीब 1668 से यह सब शुरू किया और कई मंदिर गिराए.

वैसे औरंगजेब के शासनकाल के दौरान कई मंदिर सही सलामत भी रहे. लेकिन यह भी सच है कि औरंगजेब ने कई मंदिर गिराए. औरंगजेब द्वारा गिराए गए मंदिरों में मथुरा, वृंदावन के कई मंदिर व बनारस के मंदिर शामिल हैं. इन तीन जगह पर औरंगजेब द्वारा मंदिर गिराए जाने के साक्ष्य हैं.

क्यों गिराते थे मंदिर?
इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि औरंगजेब के जमाने में गिराए गए मंदिरों की गवाही के तौर पर तत्कालीन मौजूद अफसर के बयान मौजूद हैं. औरंगजेब मंदिर को इसलिए भी गिराया करते थे क्योंकि वो समझते थे कि इससे बड़ा सवाब मिलेगा और अल्लाह मियां बहुत खुश होंगे. औरंगजेब द्वारा मथुरा,वृंदावन, बनारस के अलावा और भी कई जगह मंदिर गिराये गए. अब कुल मिलाकर औरंगजेब द्वारा कितने मंदिर गिरवाए गए थे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

इसे भी पढ़ें – इंसान नहीं जल्लाद था औरंगजेब, थाली में अपने पिता को भेजा था भाई का सिर, इरफान हबीब ने बताया डरावना किस्सा

औरंगजेब के जमाने में जो हिंदुस्तान से बाहर के लोग आया करते थे वह कहते थे कि हिंदुस्तान बड़ा अजीब मुल्क है. हर धर्म के लोग यहां रहते हैं जो अपने-अपने धर्म की पूजा करते हैं जिनके मंदिर और मस्जिद यहां मौजूद हैं. क्योंकि बाहर दूसरे मजहब की इजाजत नहीं हुआ करती थी खासकर यूरोप में तो बिल्कुल किसी दूसरे मजहब की इजाजत नहीं थी. तो उस समय यह भी था और औरंगजेब के शासनकाल के दौरान ही हिंदू राजपूत अफसर भी हुआ करते थे.

homeajab-gajab

औरंगजेब क्यों गिराता था हिंदू मंदिर? अल्लाह मियां को खुश करने की अनोखी चाहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version