Internattional
Argentina में भयंकर तूफान से तबाही, Bahia Blanca में सालभर की बारिश कुछ घंटों में
Last Updated:
अर्जेंटीना के बहिया ब्लांका शहर में भयंकर तूफान के कारण 13 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों बेघर हो गए. कुछ घंटों में सालभर की बारिश हुई, जिससे बाढ़ और तबाही मच गई.

अर्जेंटीना में बारिश से भारी तबाही मची है.
हाइलाइट्स
- अर्जेंटीना के बहिया ब्लांका में भयंकर तूफान से 13 लोगों की मौत
- 8 घंटे में सालभर की बारिश से बाढ़ और तबाही
- अस्पताल और घर डूबे, सैकड़ों लोग बेघर
ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में एक भयानक तूफान ने तबाही मचाई है. अर्जेंटीना के बंदरगाह शहर बहिया ब्लांका में कुछ ही घंटों में एक साल की बारिश हो गई. तबाही इतनी ज्यादा है कि 13 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग अपने घरों से बेघर हो गए. शुक्रवार के तूफान के बाद बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद चार और एक साल की दो छोटी लड़कियां लापता हो गईं. भारी बारिश के कारण अस्पताल के कमरे डूब गए. मोहल्ले टापुओं में बदल गए और शहर के बड़े हिस्से में बिजली चली गई. राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री पैट्रिसिया बुलरिच ने कहा कि बहिया ब्लांका ‘तबाह’ हो गया है.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 10 थी, जो शनिवार को बढ़कर 13 हो गई. मेयर के कार्यालय के अनुसार और भी लोगों के हताहत होने की संभावना है. 350,000 की आबादी वाला यह शहर, राजधानी ब्यूनस आयर्स से 600 किलोमीटर (370 मील) दक्षिण-पश्चिम में है. बुलरिच ने रेडियो मितरे को बताया कि लापता लड़कियों को शायद बाढ़ का पानी बहा ले गया. कम से कम पांच लोग बाढ़ग्रस्त सड़कों पर मारे गए, संभवतः क्योंकि वे तेजी से बढ़ते पानी में अपनी कारों में फंस गए थे.
8 घंटे में हुई सालभर की बारिश
प्रांतीय सुरक्षा मंत्री जेवियर अलोंसो के अनुसार शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश ने केवल आठ घंटों में लगभग 400 मिलीमीटर (15.7 इंच) बारिश कर दी, जो बहिया ब्लांका को पूरे साल में मिलती है. शनिवार को बुलरिच और रक्षा मंत्री लुइस पेट्री ने एक प्रभावित इलाके का दौरा करने की कोशिश की, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के अनुसार लोगों ने शिकायत की कि उन्हें पिछली रात ही आना चाहिए था.
भारी बारिश के बाद सड़कों को साफ करते लोग.
इससे पहले कि पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने उन्हें भीड़ से बाहर निकाल पाते कुछ स्थानीय लोगों ने बुलरिच को बाढ़ के पानी की ओर खींचने की कोशिश की और आपत्तिजनक शब्द कहे. पर्यावरण अधिकारी एंड्रिया डुफॉर्ग के लिए, यह चरम मौसम घटना ‘जलवायु परिवर्तन का स्पष्ट उदाहरण’ है. डुफॉर्ग ब्यूनस आयर्स के पास स्थित इटुजैंगो शहर के पर्यावरण नीति निदेशक हैं. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से यह जारी रहेगा… हमारे पास शहरों को तैयार करने, नागरिकों को शिक्षित करने, प्रभावी प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’
बच्चों को अस्पताल से निकाला गया
तूफान के कारण जोस पेन्या अस्पताल को खाली कराना पड़ा, जिसमें समाचार फुटेज और सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए दिखाया गया. बाद में सेना ने उनकी मदद की. डॉक्टर एडुआर्डो सेमिनारा के कार्यालय में लगभग 1.5 मीटर (पांच फीट) गंदा पानी भर गया. उन्होंने स्थानीय चैनल C5N को बताया, ‘सब कुछ बर्बाद हो गया है’. स्थानीय मीडिया ने बाढ़ग्रस्त दुकानों की तस्वीरें दिखाई और रात भर लूटपाट की खबरें दीं.
एजेंसी इनपुट के साथ.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 10:12 IST
तूफान ने इस देश में मचाई तबाही, 8 घंटे में ही हो गई साल भर की बारिश, डूब गए घर