Sports
AO 2025: 518 करोड़ प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट शुरू, विजेता को कितने मिलेंगे, कहां देखें LIVE Streaming
Last Updated:
Australian Open prize money: भारतीय क्रिकेट टीम की सिडनी में हार के ठीक एक दिन बाद मेलबर्न में बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो गया. इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 518 करोड़ रुपए है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का खिताब यानिक सिनर ने जीता था. (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की सिडनी में हार के ठीक एक दिन बाद मेलबर्न में बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो गया. क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान भले ही इस टूर्नामेंट पर कम हो लेकिन पूरी दुनिया इस पर निगाह बनाए हुए है. 518 करोड़ रुपए की प्राइज मनी वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग मुकाबले 6 जनवरी से शुरू हो गए हैं. टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे और फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा.
साल के इस पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर, कार्लोस अल्कारेज हैं. भारतीय टेनिस सितारों में सुमित नागल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहे हैं. जोकोविच 10 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं. हालांकि, उनके लिए 11वां खिताब जीतना आसान नहीं होगा. यानिक सिनर, कार्लोस अल्कारेज, दिमित्री मेदवेदव उनके रास्ते में कांटे बिछाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे.
विजेता को मिलेंगे 18 करोड़
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 965 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 518 करोड़ रुपए) है. यह राशि उन सभी खिलाड़ियों में बांटी जाएगी, जो इसके मुख्य दौर के मुकाबले खेलेंगे. पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को 18.80-18.80 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे. सिंगल्स में सिर्फ एक मैच जीतने पर भी खिलाड़ी को करीब 17.18 लाख रुपए मिलेंगे.
कहां देखें लाइव मुकाबले
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के लाइव मुकाबले टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और और मोबाइल पर सोनी लिव पर देखे जा सकेंगे. इसके मुकाबले सुबह 4.30 बजे (भारतीय समय) से शुरू हो जाएंगे, जो शाम को तकरीबन 4 बजे तक चलेंगे.
Delhi,Delhi,Delhi
January 07, 2025, 12:07 IST
AO 2025: 518 करोड़ प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट शुरू, कहां देखें LIVE Streaming