Connect with us

Sports

AO 2025: 518 करोड़ प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट शुरू, विजेता को कितने मिलेंगे, कहां देखें LIVE Streaming

Published

on

Last Updated:

Australian Open prize money: भारतीय क्रिकेट टीम की सिडनी में हार के ठीक एक दिन बाद मेलबर्न में बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो गया. इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 518 करोड़ रुपए है.

AO 2025: 518 करोड़ प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट शुरू, कहां देखें LIVE Streaming

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का खिताब यानिक सिनर ने जीता था. (AFP)

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की सिडनी में हार के ठीक एक दिन बाद मेलबर्न में बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो गया. क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान भले ही इस टूर्नामेंट पर कम हो लेकिन पूरी दुनिया इस पर निगाह बनाए हुए है. 518 करोड़ रुपए की प्राइज मनी वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग मुकाबले 6 जनवरी से शुरू हो गए हैं. टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे और फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा.

साल के इस पहले टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर, कार्लोस अल्कारेज हैं. भारतीय टेनिस सितारों में सुमित नागल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहे हैं. जोकोविच 10 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं. हालांकि, उनके लिए 11वां खिताब जीतना आसान नहीं होगा. यानिक सिनर, कार्लोस अल्कारेज, दिमित्री मेदवेदव उनके रास्ते में कांटे बिछाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे.

विजेता को मिलेंगे 18 करोड़
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 965 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 518 करोड़ रुपए) है. यह राशि उन सभी खिलाड़ियों में बांटी जाएगी, जो इसके मुख्य दौर के मुकाबले खेलेंगे. पुरुष सिंगल्स और महिला सिंगल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को 18.80-18.80 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे. सिंगल्स में सिर्फ एक मैच जीतने पर भी खिलाड़ी को करीब 17.18 लाख रुपए मिलेंगे.

कहां देखें लाइव मुकाबले
भारत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के लाइव मुकाबले टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और और मोबाइल पर सोनी लिव पर देखे जा सकेंगे. इसके मुकाबले सुबह 4.30 बजे (भारतीय समय) से शुरू हो जाएंगे, जो शाम को तकरीबन 4 बजे तक चलेंगे.

homesports

AO 2025: 518 करोड़ प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट शुरू, कहां देखें LIVE Streaming

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

चंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मार्च से शुरू होगा.

Published

on

Last Updated:

चंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट सीसीसीएल का आयोजन 15 मार्च से होगा. 6 प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी. मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाएगा.

चंदौली में पहली बार  शुरू होगा 15 मार्च से 'Modern Cricket Tournament'....

cricket tournament

हाइलाइट्स

  • चंदौली में 15 मार्च से सीसीसीएल टूर्नामेंट शुरू होगा.
  • 6 प्रमुख टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
  • मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर होगा.

चंदौली: चंदौली में पहली बार नए ज़माने का क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. कैलावर के एसकेएस मॉडर्न कॉलेज के मैदान में 15 मार्च से चंदौली क्रिकेट लीग (सीसीसीएल) शुरू होगा.

6 प्रमुख टीमें लेंगी हिस्सा 
प्रतियोगिता के आयोजक प्रभात कुमार यादव ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रतियोगिता से जिले के क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें 6 बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें मुगलसराय की ड्रीम गुरुकुल इंडियन, कैलावर की एसकेएस स्कूल सुपर किंग, तिरगांवा मारूफपुर की जटाधार एंड गायत्री मनीष, चंदौली की अभिषेक फार्मेसी कॉलेज, भोजापुर की लक्ष्मी आईटीआई कॉलेज और ताजपुर की अंब्रोसिया एकेडमी शामिल हैं.

मैचों का सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण 
टूर्नामेंट को और भी खास बनाने के लिए मैदान के चारों ओर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी और सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर भी होगा. हर मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के फाइनल में जीतने वाली और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे.

‘ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं’ 
आयोजकों का कहना है कि गाँवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इस टूर्नामेंट से उन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. नए ज़माने की खेल सुविधाओं के साथ दर्शकों को भी मज़ेदार क्रिकेट देखने को मिलेगा.

homecricket

चंदौली में पहली बार शुरू होगा 15 मार्च से ‘Modern Cricket Tournament’….

Continue Reading

Sports

Pakistan Cricket Team को Champions Trophy की मेजबानी से 85 मिलियन डॉलर का नुकसान

Published

on

Last Updated:

Champions Trophy PCB: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही खस्ता थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद PCB को 85 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ दो मैच खेल पाया और बाहर हो गया.

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को इतना नुकसान, जितने में आ जाता F-35 फाइटर विमान

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को 869 करोड़ रुपये का नुकसान

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 869 करोड़ रुपये का नुकसान
  • चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके लुट गया पाकिस्तान
  • खिलाड़ियों की जेब पर डाका डालकर भरपाई करने का प्लान

नई दिल्ली: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तो पहले से ही खस्ता थी, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद तो उसकी हालत बद से बदतर हो चुकी है. आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इतना नुकसान हुआ है, जितने में तो एक दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट में से एक F-35 खरीदा जा सकता था. रिपोर्ट्स की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके PCB को 85 मिलियन अमरीकी डॉलर (869 करोड़ रुपये) की चपत लगी है.

हैरानी कि बात तो ये है कि 869 करोड़ रुपये का नुकसान खाकर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ दो ही मैच खेल पाया. लाहौर में खेले गए ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने रौंद डाला था. इसके बाद दुबई में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई. इस मैच में भी पड़ोसियों को मुंह की खानी पड़ी. बांग्लादेश के खिलाफ उनका तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के चलते धुल गया. इन दो हारों ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसलिए सिर्फ एक घरेलू मैच के साथ उसके अभियान का भी अंत हुआ.

IPL: सहेली से की थी शादी, पापा टेम्पो में ढोते थे सामान, टीम इंडिया ने निकाला, अब एक फोन कॉल बदलेगा लक!

टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपने तीन चैंपियंस ट्रॉफी वेन्यू- रावलपिंडी, लाहौर और कराची को अपग्रेड करने के लिए लगभग 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 58 मिलियन डॉलर) खर्च किए थे. अपग्रेड करने की लागत अनुमानित बजट से 50 प्रतिशत ज्यादा थी. बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कथित तौर पर इवेंट की तैयारियों पर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर खर्च किए. हालांकि बदले में उनकी कमाई चवन्नी भर ही हुई.

खाली-पीली दिया ऑडिशन और बन बैठी सबसे ग्लैमरस IPL एंकर, कभी खोला काला चिट्ठा, तो तलाकशुदा मुस्लिम एक्टर को बनाया शौहर

कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को होस्टिंग शुल्क के रूप में बदले में केवल 6 मिलियन अमरीकी डॉलर मिले थे. जब टिकट बिक्री और स्पॉन्सर्स की बात आती है, तो कमाई नगण्य थी. रिपोर्ट से ये पता चलता है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से पीसीबी को लगभग 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ.

टीम इंडिया को करारा झटका, बुमराह-शमी-कुलदीप को फिट करने वाले डॉक्टर का इस्तीफा

इस नुकसान की भरपाई के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की जेब पर डाका डाल रहा है. पीसीबी मैनेजमेंट ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के लिए हैरान करते हुए मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों की सैलरी में 87.5 प्रतिशत की कटौती की.

पाकिस्तान के खबर डॉन के अनुसार, ‘पीसीबी ने हाल ही में बिना किसी आधिकारिक घोषणा के मैच फीस को 40,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया था. हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हस्तक्षेप करते हुए इस फैसले को खारिज कर दिया और बोर्ड के घरेलू क्रिकेट विभाग को मामले पर फिर से नजर मारने का निर्देश दिया.यहां तक ​​कि खिलाड़ियों को फाइव स्टार होटल में रुकवाने की जगह इकॉनमी होटल में ठहराने का आदेश दे दिया.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को इतना नुकसान, जितने में आ जाता F-35 फाइटर विमान

Continue Reading

Sports

कौन हैं आईपीएल के 5 सबसे युवा क्रिकेटर … एक की उम्र 13 साल

Published

on

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा.इस बार इस लीग में सबसे कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी हैं. जो पहला मैच खेलते ही इतिहास रच देंगे. वैभव से लेकर मुशीर खान तक 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के इस एडिशन में सबसे कम उम्र में शामिल हैं.

Continue Reading

TRENDING