Weird World

Ajab Gajab: बाइक पर लिफ्ट देने से हुई प्यार की शुरुआत, हार बैठे अपना दिल, जाति बनी राह का रोड़ा, चूरू के प्रेमी बने जीवनसाथी

Published

on

Last Updated:

Ajab Gajab: एसपी दफ़्तर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे सीकर के खुर्दी गांव निवासी 26 वर्षीय विकास मेघवाल ने बताया कि वह बारूद सप्लाई का काम करता है एक दिन वह कोलासर की और बारूद सप्लाई करने जा रहा था की तभ…और पढ़ें

X

डिम्पल 

हाइलाइट्स

  • विकास और डिम्पल ने की अजमेर में शादी
  • जाति के कारण परिवार ने किया रिश्ते से इंकार
  • धमकियों के बाद एसपी दफ्तर में लगाई सुरक्षा की गुहार

चूरू. कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. ऐसी ही एक अनोखी प्रेम कहानी राजस्थान के चूरू से सामने आई है. यहां बारूद सप्लाई करने निकला युवक अपना दिल दे बैठा. इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि अब युवक-युवती दोनों एसपी दफ्तर पहुंच गए.

लिफ्ट मांगने से शुरू हुई थी प्रेम कहानी 
सीकर के खुर्दी गांव निवासी 26 वर्षीय विकास मेघवाल ने बताया कि वह बारूद सप्लाई का काम करता है. एक दिन वह कोलासर की ओर बारूद सप्लाई करने जा रहा था, तभी ढढेरू निवासी डिम्पल ने उससे लिफ्ट मांगी. उसी दौरान दोनों की नजरें मिलीं और दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे. ढढेरू निवासी डिम्पल ने बताया कि तीन महीने पहले उसके पिता का देहांत हुआ था और वह अपने ननिहाल लालपुरा में रहती थी. विकास से रिश्ते की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया.

जाति बनी रोड़ा
प्रेम विवाह करने वाले विकास और डिम्पल बताते हैं कि उनके प्यार में उनकी जाति रोड़ा बनी. जब डिम्पल ने विकास और अपने रिश्ते के बारे में बताया, तो डिम्पल के परिजनों ने विकास के दूसरी जाति के होने का हवाला देते हुए इस शादी से इंकार कर दिया.

अजमेर में शादी
विकास और डिम्पल को प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा कि उन्होंने 22 फरवरी को घर से भागकर 24 फरवरी को अजमेर में शादी कर ली और फिर बेंगलुरु चले गए. वहां वे एक होटल में रुके. दोनों को शादी के बाद भी धमकियां मिलती रहीं, तो वे एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई.

homerajasthan

गाड़ी पर दिया लिफ्ट, मिलीं नजरे हुआ प्यार, धमकी से बचने पहुंचे चुरू एसपी के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version