Weird World
Ajab Gajab: घर के जमीनी विवाद के कारण बहुओं में तकरार, बीच सड़क जमकर बरसी लठियां, सास की लाचारी देख लोग हुए परेशान
Last Updated:
Ajab Gajab: सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब दो गोतनी (जेठानी-देवरानी) जमीन के विवाद को लेकर आमने-सामने आ गईं. ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है जिसके खातिर 8 कट्ठा जमीन को लेकर दो …और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- सासाराम में जमीन विवाद पर जेठानी-देवरानी में सड़क पर झगड़ा
- लाठियों से हमला कर सड़क पर मचाई अफरातफरी
- बुजुर्ग सास झगड़ा रोकने में असहाय नजर आईं
रोहतास. संपत्ति विवाद अक्सर परिवारों में दरार पैदा कर देते हैं, लेकिन जब यह झगड़ा सड़क पर आकर लाठियों तक पहुंच जाए, तो मामला गंभीर हो जाता है. सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब दो गोतनी (जेठानी-देवरानी) जमीन के विवाद को लेकर आमने-सामने आ गईं. देखते हीं देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लाठियां चलने लगीं, जिससे सड़क पर हंगामा मच गया.
आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद
मामला दरअसल रोहतास के दरिगांव थाने का है, जहां एक परिवार में आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जेठानी अपनी सास के साथ मिलकर इस जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी, जबकि देवरानी इस फैसले का विरोध कर रही थी. मामला लंबे समय से गर्माया हुआ था, लेकिन जब आज जेठानी अपनी सास को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची, तो देवरानी भी वहां पहुंच गई. दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज शुरू हो गई, और देखते ही देखते हाथापाई तक नौबत आ गई.
खुलेआम लाठियां भांजने से मची अफरातफरी
रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर सड़क पर इस झगड़े ने अचानक उग्र रूप ले लिया. गुस्से में दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया. सड़क पर खुलेआम लाठियां भांजने से वहां अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. राहगीर और दुकानदार कुछ देर तक तमाशा देखते रहे, लेकिन मामला बढ़ता देख कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया.
असहाय होकर सास देखती रही लड़ाई
इस पूरे विवाद के दौरान सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग सास दिखीं, जो खुद ठीक से चल भी नहीं पाती थीं. वह दोनों बहुओं के झगड़े को रोकने में पूरी तरह असहाय नजर आईं. उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं था. अंततः कुछ स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसी तरह घर भेजा. यह पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा था, लेकिन जिस तरह से यह सड़क पर आकर हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, उसने लोगों को हैरान कर दिया.
March 09, 2025, 12:28 IST
सड़क पर भिड़ीं जेठानी-देवरानी, एक दुसरे पर बरसाई लठियां, जानिए क्या है माजरा