Internattional
Airplane engine catches fire in America, video | विमान में आग लगी तो विंग पर चढ़े लोग, VIDEO: अमेरिका की घटना, 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे; सभी को बचाया
डेनवर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घटना अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर हुई, अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग 737-800 विमान के एक इंजन ने आग पकड़ ली।
अमेरिका के डेनवर में गुरुवार को अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में आग लग गई। विमान डेनवर के एयरपोर्ट पर खड़ा था। आग लगने से विमान में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों को विमान के विंग पर उतरना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 में 172 यात्री सवार थे।
एयरलाइन के मुताबिक यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को गेट पर ही बाहर निकाल लिया गया। विमान ने कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास-फोर्ट वर्थ के लिए उड़ान भरी थी। इसे बीच में डेनवर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया था। अमेरिकन एयरलाइंस का ये विमान बोइंग 737-800 है।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। एयरलाइन ने आग पर जल्द काबू पाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का धन्यवाद किया।
एयरपोर्ट पर विमान में आग से जुड़ी 4 तस्वीरें….
विमान में आग का वीडियो यहां देखिए…..