Connect with us

Sports

आंध्र प्रदेश की एथलीट ने कमाल कर दिया, तैरकर पूरी की 150km की दूरी, 52 की उम्र में रचा इतिहास

Published

on

Last Updated:

Shyamala Goli creates history: श्यामला गोली ने हर दिन लगभग 30 किलोमीटर तैरकर विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक 150 किलोमीटर की समुद्री यात्रा पूरी की.

आंध्र प्रदेश की एथलीट ने कमाल कर दिया, तैरकर पूरी की 150km की दूरी

श्यामला गोली समुद्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय की.

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले की 52 साल तैराक श्यामला गोली ने 4 जनवरी को इतिहास रचा. श्यामला ने विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक खुले समुद्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय की. यह यात्रा लगभग पांच दिनों तक चली. श्यामला गोली ने हर दिन लगभग 30 किलोमीटर तैरकर विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक 150 किलोमीटर की समुद्री यात्रा पूरी की.

उनकी यह उपलब्धि हर उम्र के उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो तैराकरी में इतिहास रचना चाहते हैं. श्यामला गोली ने विजाग से काकीनाडा तक की यात्रा कोरोमंडल ओडिसी महासागर तैराकी संगठन की निगरानी में की. गोली के साथ 14 क्रू सदस्य भी थे. जिसमें मेडिकल स्टाफ और स्कूबा डाइवर्स शामिल थे. टीम ने उन्हें आवश्यक सुरक्षा प्रदान की और महत्वपूर्ण सहायता दी.

Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 3 भारतीयों का खेलना लगभग तय!

श्यामला गोली काकीनाडा जिले के समरलकोटा गांव की रहने वाली हैं. यह पहली बार नहीं था जब श्यामला ने कड़ी मेहनत का उदाहरण पेश किया. साल 2021 में 52 साल की काकीनाडा तैराक ने पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार किया था. जबकि उसी वर्ष फरवरी में लक्षद्वीप द्वीप समूह के चारों ओर तैरकर दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र महिला बन गईं थी.

homesports

आंध्र प्रदेश की एथलीट ने कमाल कर दिया, तैरकर पूरी की 150km की दूरी

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

Published

on

Last Updated:

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को आईपीएल से दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. बीसीसीआई ने ईसीबी को इसकी सूचना दे दी है. ब्रुक ने आईपीएल शुरू होने से ऐन पहले इस सीजन से हटने का फैसला लिया था. जिसके बाद दिल्ली क…और पढ़ें

'धोखेबाज' क्रिकेटर पर बीसीसीआई ने चलाया हंटर, इतने साल नहीं खेल पाएगा आईपीएल

हैरी ब्रुक को आईपीएल से 2 साल के लिए बैन कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • हैरी ब्रुक 2 साल तक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे
  • बीसीसीआई ने ईसीबी को ब्रुक के बैन की सूचना दे दी है.
  • ब्रुक ने नेशनल टीम की प्रतिबद्धताओं के लिए आईपीएल से नाम वापस लिया था.

नई दिल्ली. हैरी ब्रुक को अगले दो साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बैन कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इसकी जानकारी दे दीहै. बोर्ड की नई नीति के अनुसार, ब्रुक अगले दो साल तक नीलामी में हिस्सा नहीं ले सकते, क्योंकि उन्होंने इस आईपीएल सीजन के शुरू होने से ऐन वक्त पहले खेलने से मना कर दिया था.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि ईसीबी और हैरी ब्रुक को बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक सूचना भेजी गई है कि उन्हें दो साल के लिए बैन कर दिया गया है, जैसा कि पिछले साल आईपीएल नीलामी के लिए नाम दर्ज कराने से पहले हर खिलाड़ी को बताया गया था. यह बोर्ड की नीति है और हर खिलाड़ी को इसका पालन करना होता है.’ आईपीएल की ओर से लागू किए गए नए नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो नीलामी में अपना नाम दर्ज कराता है और चुने जाने के बाद सीजन शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है, उसे टूर्नामेंट और ऑक्शन में भाग लेने से 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा.

5 मैच 406 रन… शुभमन गिल को आईपीएल से पहले आईसीसी ने दिया बड़ा अवॉर्ड, स्मिथ-फिलिप्स मुंह ताकते रह गए

IPL 2025: उनका अपना तरीका था लेकिन… गौतम गंभीर को रिप्लेस करने वाले दिग्गज का बड़ा बयान

ये लगातार दूसरा सीजन है जब हैरी ब्रुक ने आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया है. उन्होंने यह कहते हुए कि उन्हें अपनी नेशनल टीम की प्रतिबद्धताओं के लिए तैयारी करनी है. उन्हें नवंबर में हुई आईपीएल ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. पिछले नीलामी में भी उन्हें दिल्ली ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हैरी ब्रुक ने इससे पहले आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेने के बाद का था,’ मैंने आगामी आईपीएल से बाहर होने का बहुत कठिन निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं. मुझे क्रिकेट से प्यार है. जब मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है, और मुझे इस स्तर पर खेलने का मौका मिलने के लिए बेहद आभारी हूं. यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है, और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर के सबसे व्यस्त समय के बाद आराम का समय चाहिए.’

homecricket

‘धोखेबाज’ क्रिकेटर पर बीसीसीआई ने चलाया हंटर, इतने साल नहीं खेल पाएगा आईपीएल

Continue Reading

Sports

23.75 करोड़ का हकदार है वो… केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा, नए नवेले उप कप्तान के बचाव में उतरा

Published

on

Last Updated:

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल ऑक्शन में 23.75 करोड़ के हकदार थे. रहाणे बार बार अय्यर की उंची कीमत पर हो रहे सवाल पर चिढ़ गए. आईपीएल के आगामी सीजन में रहाणे केकेआर की कप्तानी …और पढ़ें

23.75 करोड़ का हकदार है वो...केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा

वेंकटेश अय्यर के बचाव में उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे.

नई दिल्ली. वेंकटेश अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 की बोली लगाकर खरीदा है. केकेआर ने अय्यर को उप कप्तान बनाया है. वेंकटेश की कीमत को लेकर बार बार लोग सवाल कर रहे हैं. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी इस बारे में जब पूछा गया तो वह चिढ़ गए. रहाणे ने कहा कि वह ‘उस कीमत के हकदार है’. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपना अभ्यास कैंप कोलकाता में लगाया है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) उस कीमत के हकदार थे. लोग इन सभी चीजों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कई मौकों पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह उस कीमत के हकदार हैं.’ आईपीएल 2025 की नीलामी के शुरुआती दौर में रहाणे के नाम पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को आखिरकार आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये में चुना गया.

BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

रहाणे को 185 आईपीएल मैचों के अलावा भारत के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. यह 36 साल का खिलाड़ी इस सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज था. उन्होंने 58.62 की शानदार औसत और 164 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. उनके योगदान से मुंबई ने खिताब जीता.

अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहाणे वर्तमान पर ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य यथासंभव लंबे समय तक खेलना है. मैं इस समय केवल इस विशेष टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैंने यह कई बार कहा है कि मेरा लक्ष्य वर्तमान में रहना है, हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना है. और 100 प्रतिशत से अधिक देना है। मैं कभी अपने अतीत या भविष्य के बारे में नहीं सोचता. मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.’

homecricket

23.75 करोड़ का हकदार है वो…केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा

Continue Reading

Sports

बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में पाकिस्तान दौरे पर, खेलेगी वनडे और टी-20.

Published

on

Last Updated:

BAN vs PAK: बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच होंगे. यह श्रृंखला पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के बाद खेली जाएगी.

अब पाकिस्तान का दौरा करेगा बांग्लादेश, मई में होंगे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच

बांग्लादेश VS पाकिस्तान

कराची: बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज 11 अप्रैल से 18 मई तक होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें सत्र के बाद खेली जाएगी.

यह श्रृंखला फ्यूचर टूर कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी, लेकिन दोनों टीमों की व्यस्तताओं के कारण इसे स्थगित किया गया.

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद के पाकिस्तान दौरे के समय दोनों बोर्ड मई में श्रृंखला कराने पर राजी हुए. बांग्लादेश ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती थी.

homecricket

अब पाकिस्तान का दौरा करेगा बांग्लादेश, मई में होंगे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच

Continue Reading

TRENDING