Sports

आंध्र प्रदेश की एथलीट ने कमाल कर दिया, तैरकर पूरी की 150km की दूरी, 52 की उम्र में रचा इतिहास

Published

on

Last Updated:

Shyamala Goli creates history: श्यामला गोली ने हर दिन लगभग 30 किलोमीटर तैरकर विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक 150 किलोमीटर की समुद्री यात्रा पूरी की.

आंध्र प्रदेश की एथलीट ने कमाल कर दिया, तैरकर पूरी की 150km की दूरी

श्यामला गोली समुद्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय की.

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले की 52 साल तैराक श्यामला गोली ने 4 जनवरी को इतिहास रचा. श्यामला ने विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक खुले समुद्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय की. यह यात्रा लगभग पांच दिनों तक चली. श्यामला गोली ने हर दिन लगभग 30 किलोमीटर तैरकर विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक 150 किलोमीटर की समुद्री यात्रा पूरी की.

उनकी यह उपलब्धि हर उम्र के उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो तैराकरी में इतिहास रचना चाहते हैं. श्यामला गोली ने विजाग से काकीनाडा तक की यात्रा कोरोमंडल ओडिसी महासागर तैराकी संगठन की निगरानी में की. गोली के साथ 14 क्रू सदस्य भी थे. जिसमें मेडिकल स्टाफ और स्कूबा डाइवर्स शामिल थे. टीम ने उन्हें आवश्यक सुरक्षा प्रदान की और महत्वपूर्ण सहायता दी.

Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 3 भारतीयों का खेलना लगभग तय!

श्यामला गोली काकीनाडा जिले के समरलकोटा गांव की रहने वाली हैं. यह पहली बार नहीं था जब श्यामला ने कड़ी मेहनत का उदाहरण पेश किया. साल 2021 में 52 साल की काकीनाडा तैराक ने पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार किया था. जबकि उसी वर्ष फरवरी में लक्षद्वीप द्वीप समूह के चारों ओर तैरकर दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र महिला बन गईं थी.

homesports

आंध्र प्रदेश की एथलीट ने कमाल कर दिया, तैरकर पूरी की 150km की दूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version