Connect with us

Weird World

वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट्स की क्लिप्स ने मचाई धूम

Published

on

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट्स की क्लिप्स दिखाई गई हैं. कई स्टंट्स लोगों के बहुत पसंद पाएं. इनमें से कुछ को तो देख कर यकीन ही नहीं होता है कि वे असल में स्टंट हैं या फिर एडिटिंग का कमाल है.

Viral video: क्या आपने देखे हैं ऐसे अनोखे स्टंट्स, कुछ लगते हैं केवल संयोग तो

कुछ स्टंट वाकई हैरतअंगेज हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर कई वीडियो अनोखे स्टंट्स के होते हैं. इनमें से कई तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लगता है कि या तो ये एडिटिंग का कमाल था, या फिर ये केवल किसी तरह का इत्तेफाक ही रहा होगा जो ऐसा हो गया. इस तरह के वीडियो में कई बार कुछ संयोग से होने वाली घटनाएं भी होती हैं तो कुछ घटनाएं बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिस करने के बाद सही तरीके से हो पाती हैं. एक वायरल वीडियो में ऐसे ही कुछ चुनिंदा घटनाओं की क्लिप दिखाई गई हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है.

बाइक पर चिंगारी
वीडियो में पहली क्लिप में दो लड़के बाइक पर बैठे हैं. ड्राइवर चलती बाइक को इतना ऊंचा उठा देता है कि पीछे हेलमेट लगा कर बैठे शख्स का हेलमट जमीन टकराता है और उस पर से चिंगारी निकलने लगती हैं. वहीं एक शख्स साइकल से इतनी तेजी से कारों के बीच में से निकालता है कि  यकीन नहीं होता है कि वह बच कैसे गया.

मगरमच्छ के मुंह से
एक क्लिप में एक शख्स तेजी से मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालने के बाद तुरंत ही निकाल कर हैरान करता है. यह क्लिप पालतू मगरमच्छ के साथ की गई प्रैक्टिस लगती है. वहीं एक क्लिप में एक शख्स समरसॉल्ट छलांग लगाता है और पीछे से कार तेजी से आकर निकल जाती है. लेकिन उसकी शख्स से टक्कर नहीं होती है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

भुवन जैन का वायरल वीडियो: कबाड़ी वाले बॉयफ्रेंड की सच्चाई

Published

on

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि लड़के को एक आदर्श प्रेमी समझ रही थी लड़की. वो बेहद खयाल भी रख रहा था. लेकिन यकीन मानिए, सच्चाई जानने के बाद उसका ब्रेकअप तय है.

लड़के को आदर्श प्रेमी समझ रही थी लड़की, लेकिन असलियत जानते ही होगा ब्रेकअप!

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखना मजेदार होता है. इनमें से ज्यादातर वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से ही बनाया जाता है. लेकिन कई बार घटनाओं से जुड़े वीडियो भी देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इनमें से किसी वीडियो में रिलेशनशिप को लेकर मैसेज दिया जाता है, तो किसी में कपल की सच्चाई को बयां किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप देखेंगे कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को आदर्श प्रेमी समझ रही थी. उसे लगता था कि वो उसका कितना खयाल रखता है. लेकिन यकीन मानिए, उस लड़के की असलियत जानने के बाद दोनों का ब्रेकअप तय है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को भुवन जैन (Bhuvan Jain) ने शेयर किया है. इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, जिसमें भुवन खुद कबाड़ी वाले के अंदाज में दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब एक कबाड़ी वाला डेट पर किसी लड़की को ले जाएगा, तो कैसा अनुभव होगा. लेकिन लड़की को उसमें भी प्यार दिखता है. उसे लगता है कि उसका बॉयफ्रेंड बहुत खयाल रखने वाला है. वीडियो में दोनों एक साथ आलू-टिक्की खाते दिख रहे हैं, तभी कबाड़ी वाला बॉयफ्रेंड कहता है कि मैं तुम्हारा जूठा कटोरा ले लूं क्या? लड़की को लगता है कि वो कितना क्यूट है, पहली डेट पर ही सारी चीजें कलेक्ट कर रखना चाहता है. जबकि लड़का मन में सोचता है कि कम से कम तीन रुपए किलो बिकेगा.

Continue Reading

Weird World

नवादा-उत्तम नगर चिल्ला रहा था ऑटो ड्राइवर, लेकिन क्यों चटक गई महिला? – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर एक अजीब सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी हंसी आएगी. लेकिन महिला गुस्से में चटक गई. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो वाला नवादा-उत्तम नगर ले जाने के लिए आवाज दे रहा था. तभी स्टेशन से बाहर महिला आई और उसे चलने को बोली. लेकिन वो शख्स जैसे ही ऑटो के सामने ले गया, महिला को गुस्सा आ गया. महिला ने जैसे ही उसकी ऑटो देखी चटक गई. असल में वो खिलौने वाला ऑटो था.

Continue Reading

Weird World

लड़के ने दौड़ाई दीवार पर साइकिल, गजब का बनाया बैलेंस! – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर लड़के के साइकिल चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आमतौर लोग सड़कों पर साइकिल चलाते हैं, लेकिन ये लड़का 10 इंच की दीवार पर साइकिल चला रहा है. इस दौरान उसका बैलेंस देखते बनता है. यकीन मानिए, जिस दीवार पर पैदल चलने में भी हालत खराब हो जाए और बैलेंस गड़बड़ा जाए, उसी दीवार पर लड़का साइकिल चला रहा है. इसके बाद वो बीच दीवार पर ही साइकिल को खड़ा भी कर देता है.

Continue Reading

TRENDING