Weird World
वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट्स की क्लिप्स ने मचाई धूम
Last Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट्स की क्लिप्स दिखाई गई हैं. कई स्टंट्स लोगों के बहुत पसंद पाएं. इनमें से कुछ को तो देख कर यकीन ही नहीं होता है कि वे असल में स्टंट हैं या फिर एडिटिंग का कमाल है.

कुछ स्टंट वाकई हैरतअंगेज हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है. (तस्वीर: Instagram video grab)
सोशल मीडिया पर कई वीडियो अनोखे स्टंट्स के होते हैं. इनमें से कई तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लगता है कि या तो ये एडिटिंग का कमाल था, या फिर ये केवल किसी तरह का इत्तेफाक ही रहा होगा जो ऐसा हो गया. इस तरह के वीडियो में कई बार कुछ संयोग से होने वाली घटनाएं भी होती हैं तो कुछ घटनाएं बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिस करने के बाद सही तरीके से हो पाती हैं. एक वायरल वीडियो में ऐसे ही कुछ चुनिंदा घटनाओं की क्लिप दिखाई गई हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है.
बाइक पर चिंगारी
वीडियो में पहली क्लिप में दो लड़के बाइक पर बैठे हैं. ड्राइवर चलती बाइक को इतना ऊंचा उठा देता है कि पीछे हेलमेट लगा कर बैठे शख्स का हेलमट जमीन टकराता है और उस पर से चिंगारी निकलने लगती हैं. वहीं एक शख्स साइकल से इतनी तेजी से कारों के बीच में से निकालता है कि यकीन नहीं होता है कि वह बच कैसे गया.
मगरमच्छ के मुंह से
एक क्लिप में एक शख्स तेजी से मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालने के बाद तुरंत ही निकाल कर हैरान करता है. यह क्लिप पालतू मगरमच्छ के साथ की गई प्रैक्टिस लगती है. वहीं एक क्लिप में एक शख्स समरसॉल्ट छलांग लगाता है और पीछे से कार तेजी से आकर निकल जाती है. लेकिन उसकी शख्स से टक्कर नहीं होती है.