Connect with us

Weird World

जहाज की ओर बढ़ने लगे कयामत के बादल, रेत से भर गया आसमान, वीडियो देखकर चकित हुए लोग

Published

on

Last Updated:

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर में उठता हुआ रेत का तूफान दिखाई दे रहा है. ये इतना भयावह लग रहा है कि देखकर लोग खौफ में आ जा रहे हैं.

जहाज की ओर बढ़ने लगे कयामत के बादल, रेत से भर गया आसमान, चकित हुए लोग!

रेत के तूफान ने ढक लिया समंदर. (Credit- X/@AMAZlNGNATURE)

कुदरत जितनी खूबसूरत और सुकून भरी होती है, कई बार उतनी ही ज्यादा भयावह और विकराल हो जाती है. समंदर की आती-जाती लहरें जितनी सुंदर होती है, उतनी ही डरावनी होती है सुनामी, वहीं ठंडी-ठंडी हवाएं जितना दिल खुश करती हैं, तूफान उतना ही खौफ में डाल देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे, जो डराने के लिए काफी है.

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर में उठता हुआ रेत का तूफान दिखाई दे रहा है. ये इतना भयावह लग रहा है कि देखकर लोग खौफ में आ जा रहे हैं. समुद्र में जा रही जहाज को जिस तरह से ये रेत का गुबार ढक रहा है, वो सामान्य बात तो बिल्कुल नहीं है.

रेत का भयानक तूफान देखिए
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में एक जहाज जा रहा है. इसी बीच बगल से भूरे रंग का रेत का गुबार उठने लगता है. धीरे-धीरे वो आगे की ओर बढ़ता जाता है और ये देखने में काफी डरावना लगता है. आगे आने के बाद तूफान पूरी शिप को अपनी ज़द में ले लेता है और हर तरफ सिर्फ रेत ही रेत दिखाई देने लगती है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट्स की क्लिप्स ने मचाई धूम

Published

on

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खतरनाक स्टंट्स की क्लिप्स दिखाई गई हैं. कई स्टंट्स लोगों के बहुत पसंद पाएं. इनमें से कुछ को तो देख कर यकीन ही नहीं होता है कि वे असल में स्टंट हैं या फिर एडिटिंग का कमाल है.

Viral video: क्या आपने देखे हैं ऐसे अनोखे स्टंट्स, कुछ लगते हैं केवल संयोग तो

कुछ स्टंट वाकई हैरतअंगेज हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर कई वीडियो अनोखे स्टंट्स के होते हैं. इनमें से कई तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लगता है कि या तो ये एडिटिंग का कमाल था, या फिर ये केवल किसी तरह का इत्तेफाक ही रहा होगा जो ऐसा हो गया. इस तरह के वीडियो में कई बार कुछ संयोग से होने वाली घटनाएं भी होती हैं तो कुछ घटनाएं बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिस करने के बाद सही तरीके से हो पाती हैं. एक वायरल वीडियो में ऐसे ही कुछ चुनिंदा घटनाओं की क्लिप दिखाई गई हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है.

बाइक पर चिंगारी
वीडियो में पहली क्लिप में दो लड़के बाइक पर बैठे हैं. ड्राइवर चलती बाइक को इतना ऊंचा उठा देता है कि पीछे हेलमेट लगा कर बैठे शख्स का हेलमट जमीन टकराता है और उस पर से चिंगारी निकलने लगती हैं. वहीं एक शख्स साइकल से इतनी तेजी से कारों के बीच में से निकालता है कि  यकीन नहीं होता है कि वह बच कैसे गया.

मगरमच्छ के मुंह से
एक क्लिप में एक शख्स तेजी से मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालने के बाद तुरंत ही निकाल कर हैरान करता है. यह क्लिप पालतू मगरमच्छ के साथ की गई प्रैक्टिस लगती है. वहीं एक क्लिप में एक शख्स समरसॉल्ट छलांग लगाता है और पीछे से कार तेजी से आकर निकल जाती है. लेकिन उसकी शख्स से टक्कर नहीं होती है.

Continue Reading

Weird World

घने जंगल में ढूंढना है सांप, वक्त है सिर्फ 7 सेकंड का, मुश्किल है चैलेंज क्या आप कर पाएंगे पूरा?

Published

on

Last Updated:

आपको जंगल को ध्यान से देखना है और इसमें ढूंढ निकालना है एक सांप. याद रखना है कि इस काम को आपको 7 सेकंड में पूरा कर लेना है. तो आप ये चैलेंज लेना चाहेंगे?

घने जंगल में ढूंढना है सांप, वक्त है सिर्फ 7 सेकंड का, चैलेंज कर पाएंगे पूरा?

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है सांप?

कई बार कुछ तस्वीरें ऐसी खिंच जाती हैं कि उसमें होता कुछ है और दिखाई कुछ और देता है. इस तरह की पिक्चर्स की खासियत यही होती है कि आप सही चीज़ तक पहुंच नहीं पाते. इस वक्त भी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोग सांप ढूंढने में परेशान हैं. उन्हें कहीं भी सांप दिखाई नहीं दिया है.

आपने कई ऑप्टिकल एल्यूज़न सॉल्व किए होंगे, जिसमें एक चीज़ ढूंढने के लिए अच्छा-खासा वक्त लगाना पड़ता है. इस वक्त Brightside की ओर से एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें चैलेंज दिया गया है तस्वीर में कहीं पर छिपकर बैठे सांप को ढूंढने का. वैसे सांप सामने ही है, लेकिन लोग इसे ढूंढ ही नहीं पा रहे हैं.

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है सांप?
वायरल हो रही तस्वीर में आपको एक जंगल की तस्वीर दिखाई दे रही है. आप इस जंगल को ध्यान से देखिए और इसमें आपको ढूंढ निकालना है एक सांप. याद रखना है कि इस काम को आपको 7 सेकंड में पूरा कर लेना है, तो इसे ज़रा ध्यान से पूरा करिए. जंगल के बैकग्राउंड में सांप बिल्कुल मिल सा गया है, ऐसे में आप इसे यूं ही तो नहीं ढूंढ पाएंगे.

Can you spot a snake, Can you spot a snake in this picture, spot a snake in this picture within 7 seconds, spot a snake in this picture, optical illusion challenge, optical illusion, mind games

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है सांप?

क्या आप ढूंढ पाए सांप को?
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपको अब तक तो सांप दिख गया होगा लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया है, तो हिंट ये है कि आप ज़रा तस्वीर में बायीं ओर अपनी नज़रें टिकाइए.

Can you spot a snake, Can you spot a snake in this picture, spot a snake in this picture within 7 seconds, spot a snake in this picture, optical illusion challenge, optical illusion, mind games

यहां छिपा हुआ है सांप.

अगर अब भी आप इसे ढूंढ नहीं पाए हैं, तो जवाब तस्वीर में देख लीजिए.

homeajab-gajab

घने जंगल में ढूंढना है सांप, वक्त है सिर्फ 7 सेकंड का, चैलेंज कर पाएंगे पूरा?

Continue Reading

Weird World

UP की इस लकड़ी ने 23 सालों से नहीं खाया अन्न, फिर भी है पूरी तरह फिट, डॉक्टर भी हैरान

Published

on

Last Updated:

Aligarh News: अलीगढ़ की 23 वर्षीय कृष्ण शर्मा ने जन्म से कभी अन्न नहीं खाया और केवल फल और जूस पर जीवित हैं. उनकी यह अनोखी जीवनशैली चिकित्सा और विज्ञान के लिए रहस्य बनी हुई है. कृष्ण शर्मा ने अलीगढ़ के विवेकानंद…और पढ़ें

X

यूपी

यूपी की इस लड़की ने 23 साल से नहीं खाया अन्न, फिर भी पूरी तरह है फिट

हाइलाइट्स

  • कृष्ण शर्मा ने 23 सालों से अन्न नहीं खाया.
  • कृष्ण केवल फल और जूस पर जीवित हैं.
  • कृष्ण आईएएस की तैयारी कर रही हैं.

वसीम अहमद /अलीगढ़. कहा जाता है कि अगर जन्म से कोई अलौकिक शक्ति के साथ पैदा होता है, तो उसे भगवान का अवतार माना जाता है. कुछ ऐसा ही जीवन अलीगढ़ की एक लड़की जी रही है.  यहां अलीगढ़ के सरसौल इलाके में रहने वाली 23 साल की कृष्ण शर्मा ने अपने अनोखे आहार और जीवनशैली से सबको हैरत में डाल दिया है. उनका दावा है कि जन्म से लेकर अब तक उन्होंने कभी अन्न ग्रहण नहीं किया, फिर भी वह पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय है. उनकी यह जीवनशैली चिकित्सा और विज्ञान की दुनिया के लिए एक रहस्य बनी हुई है.

कृष्ण शर्मा की ये असाधारण कहानी न केवल उनके परिवार और पड़ोसियों के लिए चौंकाने वाली है, बल्कि चिकित्सा विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर रही है. जहां आम इंसान के लिए अन्न ऊर्जा और पोषण का मुख्य स्रोत माना जाता है, वहीं कृष्ण की जीवनशैली इस धारणा को चुनौती देती है. कृष्ण शर्मा ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही अन्न नहीं खाया. वह केवल फल और जूस पर जीवन यापन करती हैं. उनका कहना है कि अगर वह अन्न से बना कुछ भी खाती हैं, तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. एक बार उनके पिता ने उन्हें रोटी खिलाने की कोशिश की थी, जिससे उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

कृष्ण का मानना है कि उनके इस असाधारण आहार के पीछे भगवान का आशीर्वाद है. वह भगवान में गहरी आस्था रखती हैं और मां वैष्णो देवी की भक्त हैं. उन्होंने कहा, मुझे कभी अन्न खाने की भूख नहीं लगती और ना ही मैंने कभी अन्न खाया है. मुझे कभी कोई कमजोरी या बीमारी महसूस नहीं होती. कृष्ण शर्मा ने अलीगढ़ के विवेकानंद कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है और अब वह आईएएस की तैयारी कर रही हैं. उनका सपना है कि वह एक दिन कलेक्टर बने. उनके परिवार में छह बहन-भाई हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. उनके पिता धीरेन्द्र शर्मा ट्रांसपोर्ट का छोटा सा बिजनेस करते हैं, जबकि उनकी मां रेखा शर्मा एक हाउसवाइफ हैं.

इस अनोखी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, अलीगढ़ के डॉक्टर विकास मल्होत्रा ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपने आहार में केवल फल, मेवा, जूस और नींबू पानी का इस्तेमाल करता है, तो वह बिना अन्न खाए भी जीवित रह सकता है. हालांकि, कृष्ण की स्थिति दुर्लभ और अनोखी है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में एक अध्ययन का विषय हो सकती है.

homeajab-gajab

UP की इस लकड़ी ने 23 सालों से नहीं खाया अन्न, फिर भी है पूरी तरह फिट

Continue Reading

TRENDING