Weird World
जहाज की ओर बढ़ने लगे कयामत के बादल, रेत से भर गया आसमान, वीडियो देखकर चकित हुए लोग
Last Updated:
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर में उठता हुआ रेत का तूफान दिखाई दे रहा है. ये इतना भयावह लग रहा है कि देखकर लोग खौफ में आ जा रहे हैं.

रेत के तूफान ने ढक लिया समंदर. (Credit- X/@AMAZlNGNATURE)
कुदरत जितनी खूबसूरत और सुकून भरी होती है, कई बार उतनी ही ज्यादा भयावह और विकराल हो जाती है. समंदर की आती-जाती लहरें जितनी सुंदर होती है, उतनी ही डरावनी होती है सुनामी, वहीं ठंडी-ठंडी हवाएं जितना दिल खुश करती हैं, तूफान उतना ही खौफ में डाल देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे, जो डराने के लिए काफी है.
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समंदर में उठता हुआ रेत का तूफान दिखाई दे रहा है. ये इतना भयावह लग रहा है कि देखकर लोग खौफ में आ जा रहे हैं. समुद्र में जा रही जहाज को जिस तरह से ये रेत का गुबार ढक रहा है, वो सामान्य बात तो बिल्कुल नहीं है.
रेत का भयानक तूफान देखिए
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में एक जहाज जा रहा है. इसी बीच बगल से भूरे रंग का रेत का गुबार उठने लगता है. धीरे-धीरे वो आगे की ओर बढ़ता जाता है और ये देखने में काफी डरावना लगता है. आगे आने के बाद तूफान पूरी शिप को अपनी ज़द में ले लेता है और हर तरफ सिर्फ रेत ही रेत दिखाई देने लगती है.
Enormous sand storm engulfs these ships at sea pic.twitter.com/UHdhRmzTYN
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 14, 2025