Connect with us

Tech

iPad Air 2025 Price 2025; Specifications & Features Explained | नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश

Published

on

मुंबई10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल ने भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।

इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है।

नए आईपैड एयर को 59,900 रुपए शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। बायर्स इसे 12 मार्च से एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। इसका मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी टैब S9 FE+ से होगा।

आईपैड एयर 7th जनरेशन स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: नया आईपैड एयर 11और 13 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। 11 इंच डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2360 x 1640 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। वहीं 13 इंच डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2732 x 2048 पिक्सल है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

दोनों वेरिएंट में फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग, P3 वाइड कलर गैमट, ट्रू टोन कलर्स और एपल पेंसिल का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर: नया आईपैड एयर एप्पल के M3 चिप के साथ आता है। ये M1 के मुकाबले 35% फास्ट है। ये iPadOS 18 सॉफ्टवेयर पर चलता है।

स्टोरेज: आईपैड एयर के दोनों वेरिएंट में चार स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।

कैमरा: आईपैड एयर 7th में 12MP का वाइड-एंगल रियर कैमरा है। ये 5x डिजिटल जूम और स्मार्ट HDR को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग: नए आईपैड में 20 वॉट टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10 घंटे का बैटरी लाइफ दी गई है।

अन्य फीचर्स: नए आईपैड में टॉप पर टच आईडी सेंसर दिया है। इसके अलावा एपल इंटेलिजेंस के साथ लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6E, 5G, ब्लूटूथ 5.3 और eSIM सपोर्ट दिया गया है।

नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया एपल ने नया मैजिक कीबोर्ड फोलियो भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 24,900 रुपए रखी है। इसके साथ स्मार्ट फोलियो नाम से छोटा कीबोर्ड लॉन्च किया गया है। इसका प्राइज ₹8,500 है।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

Amazing work of a 10th class student Made a Transmission Line Fault Safety device its protect from electric shok

Published

on

Last Updated:

बाड़मेर के छोटे से गांव डेलूओ का तला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महज दसवीं में पढ़ने वाले महेंद्र चौधरी ने करंट कह चपेट में आने से होने वाली मौत को को रोकने के लिए ट्रांसमिशन लाइन फाल्ट सेफ्टी डिवाइस बन…और पढ़ें

X

सेफ्टी

सेफ्टी प्रोजेक्ट बताते हुए

बाड़मेर. देशभर में बिजली की चपेट में आने से हर साल हजारों लोग और मवेशी अपनी जान गंवा बैठते हैं. गांव की पगडंडियों से लेकर मैट्रो की तेज भागती जिंदगी में इस समस्या से लोगों को जिंदगी में कभी ना कभी पाला पड़ ही जाता है. इन तमाम बातों को अखबारों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पढ़ने के बाद महज दसवीं में पढ़ने वाले बाड़मेर के एक छात्र ने इस समस्या का समाधान निकाल दिया है. छात्र ने ट्रांसमिशन लाइन फॉल्ट सेफ्टी प्रोजेक्ट के जरिए बिजली की वजह से खोती जान को बचाने का समाधान निकाला है.

महेन्द्र ने बनाया है ट्रांसमिशन लाइन फॉल्ट सेफ्टी डिवाइस

भारत- पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर के चौहटन उपखंड क्षेत्र स्थित छोटे से गांव डेलूओ का तला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र महेंद्र चौधरी ने ट्रांसमिशन लाइन फॉल्ट सेफ्टी प्रोजेक्ट के जरिए बिजली की वजह से खोती जान को बचाने का डिवाइस बनाया है. महेंद्र ने अपने इस प्रोजेक्ट में बेहद बारीकी से बिजली परिपथ में आने वाले फॉल्ट, लाइन टू लाइन फॉल्ट, लाइन टू ग्राउंड फॉल्ट को दर्शाते हुए ऐसे हालात में हाथों हाथ बिजली कटने के प्रोजेक्ट को तैयार किया है.

न्यूनतम खर्च पर इस डिवाइस को किया है विकसित

महेंद्र ने एक सरल उपाय ढूंढ निकाला है. जिसमें न्यूनतम खर्च में एक सुरक्षा उपकरण विकसित करने का प्रयास किया है. इस उपकरण का उपयोग करक बिजली के फॉल्ट से होने वाले मौतों को रोका जा सकता है. महेन्द्र के इस पहल ने गांव के लोगों के जीवन को नई राह दिखाने का काम किया है. रोजाना किसी ना किसी क्षेत्र में बिजली की चपेट में आकर वन्यजीवाें की भी मौत हो जाता है. इस डिवाइस की मदद से इसे रोका जा सकता है. महेंद्र ने बताया कि घर के पास हो रही वन्यजीवों की मौत को रोकने के लिए ऐसा मॉडल बनाया है. यह ऐसा मॉडल है जिसमें करंट की चपेट में आते ही स्वचालित विद्युत आपूर्ति बंद हो जाएगी. महेंद्र ने जानवरों, पक्षियों और इंसानों को मौत से बचाने के लिए इस स्वचालित प्रोजेक्ट को बनाकर यह दिखाया है कि अगर कुछ अलग करने की धुन हो तो गांव की गलियों से भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है.

homerajasthan

दसवीं के छात्र ने बनाया गजब का डिवाइस, करंट लगने पर स्वत: आपूर्ति हो जाएगी ठप

Continue Reading

Tech

By starting a startup with a unique technology, this person has won the Shark Tank, the turnover is in crores

Published

on

Last Updated:

संजय मौर्य ने लोकल18 को बताया कि जब वह इसपर रिसर्च कर रहे थे, तब यह समझा कि कैसे तमाम पौधे हवा को साफ करते हैं. साथ ही यह जानना चाहते थे कि अरबन और मेट्रो सिटी में इसके लिए कुछ कर सकते हैं या नहीं. रिसर्च में प…और पढ़ें

X

अनोखी

अनोखी टेक्नोलॉजी वाला स्टार्टअप शुरू करके इस शख्स ने शार्क टैंक में गाड़ा झंडा

गौहर/दिल्ली: हमारे देश में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है. वहीं इसी सूची में अब एक नाम स्टार्टअप की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके संजय मौर्य का भी जुड़ चुका है. यह एक यूब्रीद (UBreathe)नाम की कंपनी के फाउंडर हैं, जिसके अंतर्गत इन्होंने पेड़ का इस्तेमाल करके एक ऐसा अनोखा एयर प्यूरीफायर बनाया है, जिसने एयर प्यूरीफायर की मार्केट में टेक्नोलॉजी का एक नया ही दौर शुरू कर दिया है.

क्या है और कैसे करता है यह प्यूरीफायर काम?
संजय मौर्य ने लोकल18 को बताया कि जब वह इसपर रिसर्च कर रहे थे, तब यह समझा कि कैसे तमाम पौधे हवा को साफ करते हैं. साथ ही यह जानना चाहते थे कि अरबन और मेट्रो सिटी में इसके लिए कुछ कर सकते हैं या नहीं. रिसर्च में पाया कि पौधों में फाइटो रेमेडिएशन प्रोसेस होती है. यहां फाइटो का मतलब पौधा और रेमेडिएशन का सॉल्यूशन है. इसके तहत पौधों की जड़ों के आस-पास कुछ खास माइक्रो ऑर्गेनिज्म बन जाते हैं. जैसे ही प्रदूषित हवा वहां पर पहुंचती है, तो ये माइक्रो ऑर्गेनिज्म हानिकारक गैसों को अच्छी गैसों में तोड़ देते हैं और इकोफ्रेंडली तरीके से हवा शुद्ध हो जाती है. यह सब ब्रीदिंग रूट्स टेक्नोलॉजी के जरिए होता है. इनकी खास तकनीक के साथ सिर्फ एक पौधा ही 500 पौधों जितना ताकवर हो जाता है. यानी जितनी हवा 500 पौधे मिलकर शुद्ध करते हैं, उतनी हवा सिर्फ एक ही पौधा शुद्ध कर देता है.


बूटस्ट्रैप्ड से करोड़ो की कंपनी बनाने तक का सफर

संजय मौर्य ने Local18 को आगे बताया कि शुरू के 4 साल उन्होंने यह कंपनी बूटस्ट्रैप की तरह चलाई थी. लेकिन अब उन्होंने पिछले साल ही 2 करोड़ रुपए का टर्नओवर किया है और इस साल लगभग वह 3 से 4 करोड़ रुपए तक का टर्नओवर कर लेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह शार्क टैंक इंडिया पर भी जा चुके हैं, जहां उनकी कंपनी को 12 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन मिली थी और उनकी इस कंपनी में शार्क नमिता थापर भी इन्वेस्टमेंट कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:- कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर, क्या दिला पाएंगे टीम इंडिया को ट्राफी? दिल्लीवासियों ने दिया जवाब

क्या है कीमत और कहां से खरीद सकते हैं?
संजय ने बताया कि उनकी कंपनी ने तीन तरह के एयर प्यूरीफायर बनवाए हैं, जिसमें पहली कैटेगरी में आपको 5,000 रुपए का एयर प्यूरीफायर मिलेगा. वहीं दूसरी कैटेगरी में 10,000 से 15,000 रुपए के बीच का एक प्यूरीफायर बनाया गया है. वहीं तीसरी कैटेगरी का प्यूरीफायर 40,000 रुपए के आस-पास का है. आप यह सभी तरह के प्यूरीफायर इनकी वेबसाइट यूब्रीद (UBreathe), फ्लिपकार्ट, अमेजॉन से मंगा सकते हैं.

homebusiness

अनोखी टेक्नोलॉजी वाला स्टार्टअप! शार्क टैंक में भी मिल चुका है इन्वेस्टमेंट

Continue Reading

Tech

This-Delhi-boy-was-one-of-the-three-people-in-the-world-who-designed-the-design-for-Royal-Enfield-is-famous-for-making-hand-crafted-bikes – News18 हिंदी

Published

on

Last Updated:

Royal Enfield के साथ कोलैबोरेशन के बारे में नवनीत ने बताया कि उन्होंने Royal Enfield के साथ दो बार कोलैबोरेशन की है. एक बार इंडिया में वह उन तीन लोगों में से थे, जिन्होंने Royal Enfield के लिए बाइक कस्टमाइज की …और पढ़ें

X

दुनिया

दुनिया के तीन लोगों में से एक था यह, जिसने Royal Enfield के लिए बनाया था डिजाइन

गौहर/दिल्ली: नई बाइक्स हो या फिर पुरानी बाइक्स, उसे मोडिफाई करवाने का शौक हमारे देश में हर किसी को है. लेकिन कुछ हटकर और गजब की बाइक्स मोडिफिकेशन करने वाले हमारे देश में कुछ चुनिंदा ही लोग हैं और इन्हीं लोगों में से एक दिल्ली में रहने वाले नवनीत सूरी हैं.

नवनीत ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह अपनी कंपनी नीव मोटरसाइकिल्स के अंतर्गत बाइक्स बनाते हैं. नवनीत का यह भी कहना था कि इस तरह की बाइक्स को बनवाने और इसे खरीदने के लिए लोग अन्य राज्यों से तो उन्हें संपर्क करते ही हैं, इसके साथ-साथ विदेश से भी लोग ऐसी बाइक्स बनवाने और खरीदने के लिए उनसे संपर्क करते हैं.

Royal Enfield के लिए भी बनाया डिजाइन
Royal Enfield के साथ कोलैबोरेशन के बारे में नवनीत ने बताया कि उन्होंने Royal Enfield के साथ दो बार कोलैबोरेशन किया है. एक बार इंडिया में वह उन तीन लोगों में से थे, जिन्होंने Royal Enfield के लिए बाइक कस्टमाइज की थी. वहीं उसके बाद वह दुनिया के उन तीन लोगों में से थे, जिन्होंने Royal Enfield को बाइक कस्टमाइज करके दी थी.

इतनी रहती है कीमत
हैंड-क्राफ्टेड बाइक्स के बारे में नवनीत ने Local18 को बताया कि सबसे बड़ी खासियत तो यही है कि उनकी बाइक्स हैंडमेड होती है. उसके साथ-साथ वह हर एक छोटी से छोटी डिटेल का भी ध्यान रखते हैं, जो उनकी बाइक्स को बाकी किसी भी बाइक से काफी अलग बनाती है. वहीं उनका यह भी कहना था कि कम से कम अगर किसी को भी बाइक मॉडिफाई करवानी है, तो वह लगभग 1.50 लाख रुपए लेते हैं और यह काम से कम रेट है. जिस भी तरह की बाइक बनवानी है, उसी के हिसाब से रेट लगता है और रेट की ऊपरी कोई भी सीमा नहीं है.

इस तरह कर सकते हैं संपर्क
इस तरह की गाड़ी मोडिफिकेशन करवाने के लिए आप नवनीत को उनके इंस्टाग्राम हैंडल नीव मोटरसाइकिल्स और उनके द्वारा दिए गए नंबर +9188823 77142 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं इनकी एक वर्कशॉप अवनि ऑटो हीरो शोरूम के पीछे, राणाजी एन्क्लेव, मसूदाबाद, नजफगढ़, दिल्ली में है, जहां पर आप खुद भी जा सकते हैं.

homebusiness

दुनिया के 3 लोगों में था यह लड़का, जिसने Royal Enfield के लिए बनाई थी डिजाइन

Continue Reading

TRENDING