Connect with us

Weird World

‘गाजर का हलवा’ बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ पोस्ट

Published

on

Last Updated:

अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है.

'गाजर का हलवा' बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, वायरल हुआ पोस्ट

सड़क पर लगा दिलचस्प बैनर. (Credit- Instagram/marketingmasalaa)

सोशल मीडिया पर हम एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें देखते हैं, लेकिन कुछ होती हैं, जिन पर निगाहें टिक सी जाती हैं. इस वक्त भी एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आपको विज्ञापन भी नेक्स्ट लेवल दिखाई देगा. ये इतना ज्यादा दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है. आप इसे देखकर शायद ही मुस्कुराए बिना रह पाएं.

‘गाजर का हलवा’ मार्केटिंग एजेंट
वायरल हो रही पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दो बैनर लगे हुए हैं. आगे वाले बैनर पर ज़ोमैटो का विज्ञापन है, जिसमें पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा भिजवा दूं?’ वहीं इसके पीछे डेटिंग ऐप टिंडर का बैनर मौजूद है. इस पर पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा बनाने वाली पटवा दूं?’ पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये असली विज्ञापन नहीं है बल्कि क्रिएटिव मॉकअप है. लोगों को ये क्रिएटिव खूब पसंद आ रहा है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

‘Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल…’ स्पीच सुन पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी, सुनकर आप भी कहेंगे WoW

Published

on

Last Updated:

Instagram Viral Video: सोशल मीडिया से आज कोई भी अछूता नहीं बच पाया है. सोशल मीडिया और रील्स का अभी ट्रेंड इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग अपने परिवार के साथ वीडियो बनाने से नहीं चूकते हैं. इसी क्रम में लोग अपने बच्…और पढ़ें

Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल, स्पीच पर पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी

स्पीच सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी.

Instagram Viral Video: आज कल सोशल मीडिया, खासकर रील्स… जिसे देखो वह अपने मोबाइल में खोया है. सबके मोबाइल पर एक ही चीज चल रही है, शॉर्ट वीडियोज. इसने लोगों को अपने गिरफ्त में ऐसे ले लिया है कि कब आपके 3-4 घंटे निकल जाते हैं पता भी नहीं चलता है. अब देखना तो छोड़िए… लोग अब कॉटेंट क्रिएशन में खूब हाथ अजमाने लगे हैं- खासकर कपल. वहीं, सोशल मीडिया के प्रयोग से बहस से हम बाहर निकलते हैं और आज विश्व महिला दिवस पर एक छोटे बालक के वायरल स्पीच पर विचार करते हैं.

दरअसल, फेसबुक पर एक स्कूल या किसी सार्वजनिक समारोह का शॉर्ट वीडियो खूब वायर हो रहा है. इस समारोह में पुलिस अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद हैं. स्टेज के नीचे काफी लोग मौजूद हैं. यहीं पर लगे एक दूसरे मंच से स्कूल की बच्चा महिला दिवस पर भाषण देता हुआ सुनाई दे रहा है. दरअसल, वह नए जमाने की पढ़ी लिखी मांओं और पुराने जमाने की अनपढ़ मांओं में अंतर बता रहा. इसमें उसने बताया कि कैसे आज कल की मम्मियां कैसे अपने बच्चों का ध्यान रखने के बजाए सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती हैं.

यहां देखें वीडियो-  लिंक

दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर saga69_ नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है. इसमें एक बच्चा कहते हुए दिख रहा है कि मां बच्चों का सबसे बड़ा गुरु होती है. सोचने वाली बात है कि पहले के जमाने में जब माएं अनपढ़ होती थी तो बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बना करते थे. आज कल की माएं पढ़ी लिखी हैं मगर इनके बच्चे इंस्टाग्राम पर नचानियां बन रहे हैं. मैं इन मांओं से कहना चाहता हूं कि आप इंस्टा पर रील्स बनाती रहना, आने वाले समय पर आपका रेल बना देंगे.

लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखते ही पास के मंच पर बैठे बड़े-बड़े अधिकारी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं, इस वीडियो को भी लोगों ने खूब लाइक किया है.

homeajab-gajab

Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल, स्पीच पर पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी

Continue Reading

Weird World

क्या सच में बुरहानपुर में गड़ा है मराठों का खजाना? सैकड़ों लोग कर रहे खुदाई, प्रशासन में मचा हड़कंप!

Published

on

Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर के असीरगढ़ इलाके में सोना मिलने की अफवाह के बाद सैकड़ों लोग रात में खुदाई करने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग मिट्टी छानते दिख रहे हैं. कुछ का दावा है कि उन्हें सोन…और पढ़ें

X

खेत

खेत में खुदाई करते लोग 

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में सोना ढूंढने के लिए लोगों की भीड़ जुटी.
  • छावा मूवी के बाद सोने की खदान की अफवाह फैली.
  • एसपी ने अफवाहों की जांच का आश्वासन दिया.

बुरहानपुर. आपने अपने जीवन में किसी जगह या खदान में खजाने, सोने, हीरे जवाहरात के होने की बात सुनी होगी. इसके अलावा कुछ अनसुनी कहानियां भी फिल्म या रील्स में देखी होगी. अभी तक आपको जो चीजें कपोलकल्पित लगती थीं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ने उसे सामने ला दिया है.

दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता विक्की कौशल की मूवू छावा में इस बात का जिक्र किया गया है कि बुरहानपुर में भी सोने की खदान है. यह मूवी देखने के बाद अब कुछ लोग असीरगढ़ के पास खेतों में सोना ढूंढने के लिए रात के समय में पहुंच रहे हैं. अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर पूरा अंधेरा है लेकिन सोना ढूंढने वाले लोग अपने मोबाइल के टॉर्च और बैटरी से यहां पर फावड़ा गैति और कुदाली से खुदाई कर रहे हैं. यहां पर सोना ढूंढ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां पर कुछ लोगों को सोने के सिक्के भी मिले हुए हैं. इसकी सूचना के बाद भी अब लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ आनी शुरू हो गई है. रात के समय में रोज यहां खुदाई हो रही है.

सैकड़ों की संख्या में सोना खोजने पहुंचे लोग
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि अंधेरी रात है. लेकिन लोग बड़ी तादाद में एक जगह पर पहुंचे हुए हैं. खुदाई कर रहे हैं. जिसके बाद छलनियों से इस मिट्टी को छान भी रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि यहां पर सोने के सिक्के मिल रहे हैं. इसलिए और भी अन्य गांव से भी लोगों की भीड़ यहां पर सोना ढूंढने के लिए पहुंच रही है. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि करीब यहां पर 200 से अधिक लोग सोना ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं.

एसपी ने दिया जवाब 
जब लोकल 18 की टीम ने एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कुछ अफवाह सामने नहीं आई है. लेकिन आपके माध्यम से यह पता चला है इसे दिखवाते हैं और यदि कार्रवाई की बात आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

homeajab-gajab

सच में बुरहानपुर में गड़ा है मराठों का खजाना? लोग कर रहे खुदाई… मचा हड़कंप!

Continue Reading

Weird World

खतरनाक जहर! गर्मी आते ही एक्टिव हुए ये 2 खतरनाक सांप, काटने पर तड़प-तड़प कर जाएगी जान, एक्सपर्ट से जानें लक्षण

Published

on

Last Updated:

Snake News: गर्मियों का मौसम धिरे-धिरे शुरु हो रहा है. इसके साथ ही नींद में सोए 2 बेहद खतरनाक जाग गए हैं, जो गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं.

X

आदिवासी

आदिवासी समाज सांपों से बचने के लिए खास पौधे लगाते हैं, जिनकी गंध से सांप घर के पास नहीं भटकते। घोड़बच और ईश्वर मूल जैसे पौधे सांपों को दूर रखने के साथ सर्पदंश में भी कारगर माने जाते हैं। जानिए ये अनोखे उपाय जो सांपों से बचाव में मददगार साबित होते हैं।

हाइलाइट्स

  • गर्मी में कोबरा और रसैल वाइपर सांप सक्रिय हो जाते हैं.
  • कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है.
  • रसैल वाइपर का जहर हैमोटोएक्सिन होता है, जो रक्तकोशिकाओं को नष्ट करता है.

खरगोन. गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद अब सांप भी सक्रिय हो गए हैं. खरगोन सहित निमाड़ अंचल की बात करें, तो यहां गर्मी के दिनों में भारत के सबसे जहरीले सांपों की दो प्रजातियां \”कोबरा और रसैल वाइपर\” के काटने के सबसे ज्यादा केस सामने आते हैं. सर्प विशेषज्ञों की माने, तो चार महीने शीत निद्रा से जागने के बाद यह सांप अफिर से एक्टिव हो गए हैं और भोजन की तलाश में खेत खलियानों, रहवासी इलाकों या कई बार घरों के अंदर तक भी यह सांप घुस जाते हैं, जिसे खुद को बचाना एक चुनौती भरा काम होता है.

हालांकि, इस समय जहरीले सांपों के अलावा बिना जहर वाले सांपों की संख्या भी बहुतायत में प्रायः देखी जाती है और यह सांप न सिर्फ लोगों के संपर्क में आते हैं, बल्कि खतरा महसूस होने पर फुर्ती से अटैक भी करते हैं. आमतौर पर लोग इस तरह के सांपों के काटने पर भी घबरा जाते हैं और इसी घबराहट की वजह से वह दम तोड़ देते हैं. क्योंकि लोग यह पता नहीं लगा पाते हैं कि जिस सांप ने उन पर अटैक किया है वह जहरीला था या बिना जहर वाला.

गर्मी में किस प्रजाति के सांप देखे जाते हैं?
खरगोन के मंडलेश्वर के निवासी स्नेक एक्सपर्ट एवं स्नेक कैचर महादेव पटेल बताते हैं कि, गर्मी के इस सीजन में मार्च और अप्रैल यह दो महीने ऐसे हैं, जिनमें कोबरा और रसैल वाइपर की प्रजातियां सबसे ज्यादा एक्टिव होती है. यह दोनों ही सांप भारत के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में बिग फोर की सूची में आते हैं. यह इतने जहरीले होते हैं की समय रहते अगर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत निश्चित है. लेकिन, कुछ लक्षणों के आधार पर जहर का पता लगाना आसान हो जाता है.

कोबरा में कौन सा जहर होता है?
यह सांप दिखने में जितने सुंदर और आकर्षक होते हैं, उससे कहीं ज्यादा जहरीला इनका विष होता है. हालांकि, इन दोनों ही सांपों में अलग-अलग प्रकार का जहर पाया जाता है. न्यूरोटॉक्सिन और हिमोटोएक्सिन. इनके लक्षण भी अलग अलग होते है. कोबरा सांप काटने पर न्यूरोटॉक्सिन जहर छोड़ता है. इस जहर का प्रभाव इतना खतरनाक होता है कि, सीधे तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है, जिससे शिकार की मांसपेशियों में पैरालिसिस आ जाता है.

रसैल वाइपर में कौन सा जहर होता है?
जबकि, रसैल वाइपर प्रजाति के सांप काटने पर हैमोटोएक्सिन जहर छोड़ते है. जो कोबरा के एकदम उलट है. इस जहर की वजह से शिकार के शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है, जो रक्तकोशिकाओं को नष्ट करने लगता है, ओर फिर मांसपेशियां गलने लग जाती है. लेकिन, समय पर इलाज मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है.

homeajab-gajab

गर्मी आते ही एक्टिव हुए ये 2 खतरनाक सांप, काटने पर तड़प-तड़प कर जाएगी जान

Continue Reading

TRENDING