Weird World
‘गाजर का हलवा’ बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ पोस्ट
Last Updated:
अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है.

सड़क पर लगा दिलचस्प बैनर. (Credit- Instagram/marketingmasalaa)
सोशल मीडिया पर हम एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें देखते हैं, लेकिन कुछ होती हैं, जिन पर निगाहें टिक सी जाती हैं. इस वक्त भी एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आपको विज्ञापन भी नेक्स्ट लेवल दिखाई देगा. ये इतना ज्यादा दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है. आप इसे देखकर शायद ही मुस्कुराए बिना रह पाएं.
‘गाजर का हलवा’ मार्केटिंग एजेंट
वायरल हो रही पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दो बैनर लगे हुए हैं. आगे वाले बैनर पर ज़ोमैटो का विज्ञापन है, जिसमें पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा भिजवा दूं?’ वहीं इसके पीछे डेटिंग ऐप टिंडर का बैनर मौजूद है. इस पर पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा बनाने वाली पटवा दूं?’ पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये असली विज्ञापन नहीं है बल्कि क्रिएटिव मॉकअप है. लोगों को ये क्रिएटिव खूब पसंद आ रहा है.