Weird World
शख्स ने गूगल रिव्यू में लिखा- हॉस्पिटल खराब है, डॉक्टर ने कर दिया उसके पाप का खुलासा

Last Updated:
एक शख्स ने गूगल पर हॉस्पिटल को घटिया रेटिंग क्या दी, उसे पढ़कर डॉक्टर्स भड़क गए. हॉस्पिटल के मालिक ने तो शख्स के पाप का खुलासा ही कर दिया. पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे.

पहले के जमाने में लोगों के पास बहुत कम सुविधाएं थीं. चाहकर भी वो किसी खराब हॉस्पिटल, स्कूल या अन्य चीजों के बारे में दूसरे लोगों को आगाह नहीं कर पाते थे. ऐसे में अक्सर अनजान लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन बढ़ती तकनीक और सोशल मीडिया ने सबकुछ आसान कर दिया. आजकल लोग ऑनलाइन रिव्यू देकर किसी चीज के बारे में खुलकर बता देते हैं. हॉस्पिटल और डॉक्टर्स के मामले में ये बहुत ही कारगर है. लोग अक्सर आसपास के डॉक्टरों के पास जाने से पहले ऑनलाइन रिव्यू देख लेते हैं, फिर आगे क्या करना है, इसका फैसला करते हैं. लेकिन कई बार ऑनलाइन ऐसे रिव्यू देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें पढ़कर कोई भी दंग रह जाए. सोशल मीडिया पर गूगल रेटिंग का एक ऐसा ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक शख्स ने हॉस्पिटल को खराब रेटिंग दी, तो डॉक्टर भड़क गए और उसके पाप का ही खुलासा कर दिया.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो पाप क्या था? इसके लिए आपको पोस्ट को देखना होगा. लेकिन उस पोस्ट में क्या लिखा है, ये हम आपको बता देते हैं. दरअसल, पोस्ट के मुताबिक अभिषेक शर्मा नाम के एक शख्स ने हॉस्पिटल को लेकर गूगल पर रेटिंग दिया. अभिषेक ने हॉस्पिटल के बारे में लिखा, ‘सारे के सारे स्टाफ निर्दयी (हालांकि, Ruthless की जगह Rudless लिखा है) हैं, मुख्यत: काव्या, जो फ्रंट डेस्क पर बैठती है. मेरा आग्रह है कि आप उस हॉस्पिटल में न जाएं.’ अभिषेक ने रेटिंग के साथ कमेंट कर तो दिया, लेकिन हॉस्पिटल वाले भी चुप नहीं बैठे. अथ्रेया हॉस्पिटल के मालिक के अकाउंट से जो कमेंट किया गया, वो हैरान करने वाला है. हॉस्पिटल ने कमेंट में अभिषेक का पोल खोलते हुए लिखा, ‘मिस्टर अभिषेक शर्मा, आपको यह रिव्यू पोस्ट करने से पहले शर्म आनी चाहिए. बेहतर जानते हैं कि आप किस चीज के लिए अड़े थे.’
Weird World
‘Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल…’ स्पीच सुन पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी, सुनकर आप भी कहेंगे WoW

Last Updated:
Instagram Viral Video: सोशल मीडिया से आज कोई भी अछूता नहीं बच पाया है. सोशल मीडिया और रील्स का अभी ट्रेंड इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग अपने परिवार के साथ वीडियो बनाने से नहीं चूकते हैं. इसी क्रम में लोग अपने बच्…और पढ़ें

स्पीच सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी.
Instagram Viral Video: आज कल सोशल मीडिया, खासकर रील्स… जिसे देखो वह अपने मोबाइल में खोया है. सबके मोबाइल पर एक ही चीज चल रही है, शॉर्ट वीडियोज. इसने लोगों को अपने गिरफ्त में ऐसे ले लिया है कि कब आपके 3-4 घंटे निकल जाते हैं पता भी नहीं चलता है. अब देखना तो छोड़िए… लोग अब कॉटेंट क्रिएशन में खूब हाथ अजमाने लगे हैं- खासकर कपल. वहीं, सोशल मीडिया के प्रयोग से बहस से हम बाहर निकलते हैं और आज विश्व महिला दिवस पर एक छोटे बालक के वायरल स्पीच पर विचार करते हैं.
दरअसल, फेसबुक पर एक स्कूल या किसी सार्वजनिक समारोह का शॉर्ट वीडियो खूब वायर हो रहा है. इस समारोह में पुलिस अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद हैं. स्टेज के नीचे काफी लोग मौजूद हैं. यहीं पर लगे एक दूसरे मंच से स्कूल की बच्चा महिला दिवस पर भाषण देता हुआ सुनाई दे रहा है. दरअसल, वह नए जमाने की पढ़ी लिखी मांओं और पुराने जमाने की अनपढ़ मांओं में अंतर बता रहा. इसमें उसने बताया कि कैसे आज कल की मम्मियां कैसे अपने बच्चों का ध्यान रखने के बजाए सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती हैं.
यहां देखें वीडियो- लिंक
दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर saga69_ नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और पसंद किया है. इसमें एक बच्चा कहते हुए दिख रहा है कि मां बच्चों का सबसे बड़ा गुरु होती है. सोचने वाली बात है कि पहले के जमाने में जब माएं अनपढ़ होती थी तो बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बना करते थे. आज कल की माएं पढ़ी लिखी हैं मगर इनके बच्चे इंस्टाग्राम पर नचानियां बन रहे हैं. मैं इन मांओं से कहना चाहता हूं कि आप इंस्टा पर रील्स बनाती रहना, आने वाले समय पर आपका रेल बना देंगे.
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखते ही पास के मंच पर बैठे बड़े-बड़े अधिकारी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. वहीं, इस वीडियो को भी लोगों ने खूब लाइक किया है.
New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 12:38 IST
Insta Reels की मम्मियों, बच्चे आपका रेल, स्पीच पर पुलिस-टीचर नहीं रोक पाए हंसी
Weird World
क्या सच में बुरहानपुर में गड़ा है मराठों का खजाना? सैकड़ों लोग कर रहे खुदाई, प्रशासन में मचा हड़कंप!

Last Updated:
Burhanpur News: बुरहानपुर के असीरगढ़ इलाके में सोना मिलने की अफवाह के बाद सैकड़ों लोग रात में खुदाई करने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग मिट्टी छानते दिख रहे हैं. कुछ का दावा है कि उन्हें सोन…और पढ़ें

खेत में खुदाई करते लोग
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में सोना ढूंढने के लिए लोगों की भीड़ जुटी.
- छावा मूवी के बाद सोने की खदान की अफवाह फैली.
- एसपी ने अफवाहों की जांच का आश्वासन दिया.
बुरहानपुर. आपने अपने जीवन में किसी जगह या खदान में खजाने, सोने, हीरे जवाहरात के होने की बात सुनी होगी. इसके अलावा कुछ अनसुनी कहानियां भी फिल्म या रील्स में देखी होगी. अभी तक आपको जो चीजें कपोलकल्पित लगती थीं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ने उसे सामने ला दिया है.
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता विक्की कौशल की मूवू छावा में इस बात का जिक्र किया गया है कि बुरहानपुर में भी सोने की खदान है. यह मूवी देखने के बाद अब कुछ लोग असीरगढ़ के पास खेतों में सोना ढूंढने के लिए रात के समय में पहुंच रहे हैं. अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर पूरा अंधेरा है लेकिन सोना ढूंढने वाले लोग अपने मोबाइल के टॉर्च और बैटरी से यहां पर फावड़ा गैति और कुदाली से खुदाई कर रहे हैं. यहां पर सोना ढूंढ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां पर कुछ लोगों को सोने के सिक्के भी मिले हुए हैं. इसकी सूचना के बाद भी अब लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ आनी शुरू हो गई है. रात के समय में रोज यहां खुदाई हो रही है.
सैकड़ों की संख्या में सोना खोजने पहुंचे लोग
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि अंधेरी रात है. लेकिन लोग बड़ी तादाद में एक जगह पर पहुंचे हुए हैं. खुदाई कर रहे हैं. जिसके बाद छलनियों से इस मिट्टी को छान भी रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि यहां पर सोने के सिक्के मिल रहे हैं. इसलिए और भी अन्य गांव से भी लोगों की भीड़ यहां पर सोना ढूंढने के लिए पहुंच रही है. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि करीब यहां पर 200 से अधिक लोग सोना ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं.
एसपी ने दिया जवाब
जब लोकल 18 की टीम ने एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कुछ अफवाह सामने नहीं आई है. लेकिन आपके माध्यम से यह पता चला है इसे दिखवाते हैं और यदि कार्रवाई की बात आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.
Burhanpur,Madhya Pradesh
March 08, 2025, 13:05 IST
सच में बुरहानपुर में गड़ा है मराठों का खजाना? लोग कर रहे खुदाई… मचा हड़कंप!
Weird World
खतरनाक जहर! गर्मी आते ही एक्टिव हुए ये 2 खतरनाक सांप, काटने पर तड़प-तड़प कर जाएगी जान, एक्सपर्ट से जानें लक्षण

Last Updated:
Snake News: गर्मियों का मौसम धिरे-धिरे शुरु हो रहा है. इसके साथ ही नींद में सोए 2 बेहद खतरनाक जाग गए हैं, जो गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं.

आदिवासी समाज सांपों से बचने के लिए खास पौधे लगाते हैं, जिनकी गंध से सांप घर के पास नहीं भटकते। घोड़बच और ईश्वर मूल जैसे पौधे सांपों को दूर रखने के साथ सर्पदंश में भी कारगर माने जाते हैं। जानिए ये अनोखे उपाय जो सांपों से बचाव में मददगार साबित होते हैं।
हाइलाइट्स
- गर्मी में कोबरा और रसैल वाइपर सांप सक्रिय हो जाते हैं.
- कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है.
- रसैल वाइपर का जहर हैमोटोएक्सिन होता है, जो रक्तकोशिकाओं को नष्ट करता है.
खरगोन. गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद अब सांप भी सक्रिय हो गए हैं. खरगोन सहित निमाड़ अंचल की बात करें, तो यहां गर्मी के दिनों में भारत के सबसे जहरीले सांपों की दो प्रजातियां \”कोबरा और रसैल वाइपर\” के काटने के सबसे ज्यादा केस सामने आते हैं. सर्प विशेषज्ञों की माने, तो चार महीने शीत निद्रा से जागने के बाद यह सांप अफिर से एक्टिव हो गए हैं और भोजन की तलाश में खेत खलियानों, रहवासी इलाकों या कई बार घरों के अंदर तक भी यह सांप घुस जाते हैं, जिसे खुद को बचाना एक चुनौती भरा काम होता है.
हालांकि, इस समय जहरीले सांपों के अलावा बिना जहर वाले सांपों की संख्या भी बहुतायत में प्रायः देखी जाती है और यह सांप न सिर्फ लोगों के संपर्क में आते हैं, बल्कि खतरा महसूस होने पर फुर्ती से अटैक भी करते हैं. आमतौर पर लोग इस तरह के सांपों के काटने पर भी घबरा जाते हैं और इसी घबराहट की वजह से वह दम तोड़ देते हैं. क्योंकि लोग यह पता नहीं लगा पाते हैं कि जिस सांप ने उन पर अटैक किया है वह जहरीला था या बिना जहर वाला.
गर्मी में किस प्रजाति के सांप देखे जाते हैं?
खरगोन के मंडलेश्वर के निवासी स्नेक एक्सपर्ट एवं स्नेक कैचर महादेव पटेल बताते हैं कि, गर्मी के इस सीजन में मार्च और अप्रैल यह दो महीने ऐसे हैं, जिनमें कोबरा और रसैल वाइपर की प्रजातियां सबसे ज्यादा एक्टिव होती है. यह दोनों ही सांप भारत के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में बिग फोर की सूची में आते हैं. यह इतने जहरीले होते हैं की समय रहते अगर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत निश्चित है. लेकिन, कुछ लक्षणों के आधार पर जहर का पता लगाना आसान हो जाता है.
कोबरा में कौन सा जहर होता है?
यह सांप दिखने में जितने सुंदर और आकर्षक होते हैं, उससे कहीं ज्यादा जहरीला इनका विष होता है. हालांकि, इन दोनों ही सांपों में अलग-अलग प्रकार का जहर पाया जाता है. न्यूरोटॉक्सिन और हिमोटोएक्सिन. इनके लक्षण भी अलग अलग होते है. कोबरा सांप काटने पर न्यूरोटॉक्सिन जहर छोड़ता है. इस जहर का प्रभाव इतना खतरनाक होता है कि, सीधे तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है, जिससे शिकार की मांसपेशियों में पैरालिसिस आ जाता है.
रसैल वाइपर में कौन सा जहर होता है?
जबकि, रसैल वाइपर प्रजाति के सांप काटने पर हैमोटोएक्सिन जहर छोड़ते है. जो कोबरा के एकदम उलट है. इस जहर की वजह से शिकार के शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है, जो रक्तकोशिकाओं को नष्ट करने लगता है, ओर फिर मांसपेशियां गलने लग जाती है. लेकिन, समय पर इलाज मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है.
Khargone,Madhya Pradesh
March 08, 2025, 13:13 IST
गर्मी आते ही एक्टिव हुए ये 2 खतरनाक सांप, काटने पर तड़प-तड़प कर जाएगी जान
-
Fashion19 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment19 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion19 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment19 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports19 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business19 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment19 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports19 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors