Weird World

शख्स ने गूगल रिव्यू में लिखा- हॉस्पिटल खराब है, डॉक्टर ने कर दिया उसके पाप का खुलासा

Published

on

Last Updated:

एक शख्स ने गूगल पर हॉस्पिटल को घटिया रेटिंग क्या दी, उसे पढ़कर डॉक्टर्स भड़क गए. हॉस्पिटल के मालिक ने तो शख्स के पाप का खुलासा ही कर दिया. पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे.

शख्स ने गूगल पर दी अस्पताल को घटिया रेटिंग, भड़के डॉक्टर ने किया पाप का खुलासा!

पहले के जमाने में लोगों के पास बहुत कम सुविधाएं थीं. चाहकर भी वो किसी खराब हॉस्पिटल, स्कूल या अन्य चीजों के बारे में दूसरे लोगों को आगाह नहीं कर पाते थे. ऐसे में अक्सर अनजान लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन बढ़ती तकनीक और सोशल मीडिया ने सबकुछ आसान कर दिया. आजकल लोग ऑनलाइन रिव्यू देकर किसी चीज के बारे में खुलकर बता देते हैं. हॉस्पिटल और डॉक्टर्स के मामले में ये बहुत ही कारगर है. लोग अक्सर आसपास के डॉक्टरों के पास जाने से पहले ऑनलाइन रिव्यू देख लेते हैं, फिर आगे क्या करना है, इसका फैसला करते हैं. लेकिन कई बार ऑनलाइन ऐसे रिव्यू देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें पढ़कर कोई भी दंग रह जाए. सोशल मीडिया पर गूगल रेटिंग का एक ऐसा ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक शख्स ने हॉस्पिटल को खराब रेटिंग दी, तो डॉक्टर भड़क गए और उसके पाप का ही खुलासा कर दिया.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो पाप क्या था? इसके लिए आपको पोस्ट को देखना होगा. लेकिन उस पोस्ट में क्या लिखा है, ये हम आपको बता देते हैं. दरअसल, पोस्ट के मुताबिक अभिषेक शर्मा नाम के एक शख्स ने हॉस्पिटल को लेकर गूगल पर रेटिंग दिया. अभिषेक ने हॉस्पिटल के बारे में लिखा, ‘सारे के सारे स्टाफ निर्दयी (हालांकि, Ruthless की जगह Rudless लिखा है) हैं, मुख्यत: काव्या, जो फ्रंट डेस्क पर बैठती है. मेरा आग्रह है कि आप उस हॉस्पिटल में न जाएं.’ अभिषेक ने रेटिंग के साथ कमेंट कर तो दिया, लेकिन हॉस्पिटल वाले भी चुप नहीं बैठे. अथ्रेया हॉस्पिटल के मालिक के अकाउंट से जो कमेंट किया गया, वो हैरान करने वाला है. हॉस्पिटल ने कमेंट में अभिषेक का पोल खोलते हुए लिखा, ‘मिस्टर अभिषेक शर्मा, आपको यह रिव्यू पोस्ट करने से पहले शर्म आनी चाहिए. बेहतर जानते हैं कि आप किस चीज के लिए अड़े थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version