Weird World

52 साल की उम्र में मां बनीं क्रिस्टी श्मिट, बेटी के लिए बनीं सरोगेट

Published

on

Last Updated:

52 साल की उम्र में दामाद के बच्चे को जन्म देने वाली महिला, बनी मां और दादी दोनों. बेटी की मां बनने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए क्रिस्टी ने की सरोगेसी. आज एक्को नाम की बच्ची के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है पूरा प…और पढ़ें

दामाद से 52 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई महिला, एक साथ बनी मां और नानी!

बाईं तरफ प्रेग्नेंसी के दौरान लाल ड्रेस में क्रिस्टी अपनी बेटी हेइडी के साथ. दाईं तरफ बच्ची के जन्म के बाद मां-बेटी (Photo- सोशल मीडिया)

एक प्रेग्नेंसी टेस्ट करना हमेशा से एक डरावना पल होता है, लेकिन क्रिस्टी श्मिट (Kristi Schmidt) के लिए यह पल उनकी जिंदगी बदलने वाला था. 52 साल की उम्र में, वह यह जानने वाली थीं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं – और वह भी अपने दामाद के बच्चे से! यह कहानी है एक मां के अपनी बेटी के लिए अथाह प्यार और त्याग की, जिसने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए एक अनोखा फैसला किया. क्रिस्टी और उनकी बेटी हेइडी हमेशा से बहुत करीब रही हैं. हेइडी बचपन से ही मां बनने का सपना देखती थी, लेकिन जब उसने 2015 में अपने पति जॉन से शादी की और परिवार बढ़ाने की कोशिश शुरू की, तो चीजें आसान नहीं थीं. सालों तक कोशिश करने के बाद भी हेइडी प्रेग्नेंट नहीं हो पाई.

2020 में, अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हेइडी आखिरकार प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन खुशी ज्यादा दिन नहीं रही. डॉक्टर ने बताया कि हेइडी को यूटेरिन डिडेल्फिस (दो गर्भाशय) की समस्या थी और वह जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट थी. दुर्भाग्य से 10 हफ्ते में एक बच्चे की हार्टबीट रुक गई और 24 हफ्ते में उन्हें अपने बेटे मलाकाई को भी खोना पड़ा. हेइडी टूट गई थीं. डॉक्टर ने उन्हें चेतावनी दी कि वह फिर से प्रेग्नेंट हो सकती हैं, लेकिन यह बहुत खतरनाक होगा. क्रिस्टी अपनी बेटी की तकलीफ देखकर बेबस महसूस कर रही थीं. तभी हेइडी ने उन्हें बताया कि वह IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) और सरोगेसी के बारे में सोच रही हैं. यह सुनकर क्रिस्टी ने तुरंत फैसला किया कि वह हेइडी की सरोगेट बनेंगी. यानी कि क्रिस्टी अपने दामाद के बच्चे की मां बनेंगी और सरोगेसी से उसे जन्म देंगी. इस तरह वो एक साथ मां और नानी बनेंगी.

क्रिस्टी ने हेइडी को बताया, “मैं तुम्हारे और जॉन के बच्चे को अपने गर्भ में पालूंगी.” हेइडी हैरान थीं, लेकिन क्रिस्टी ने उसे आश्वस्त किया कि वह पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं. क्रिस्टी के पति रे ने भी इस योजना का समर्थन किया. क्रिस्टी ने सभी मेडिकल टेस्ट पास किए और उन्हें गर्भधारण की अनुमति मिल गई. क्रिस्टी को हार्मोन इंजेक्शन दिए गए और उनके शरीर को प्रेग्नेंसी के लिए तैयार किया गया. जब एम्ब्रियो ट्रांसफर हुआ, तो क्रिस्टी ने हेइडी से वादा किया कि वह नौ महीने बाद उसके बच्चे को उसकी गोद में देंगी. नौ दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया. क्रिस्टी ने कहा, “मैं 52 साल की उम्र में बच्चे की मां बन रही हूं!”

क्रिस्टी की प्रेग्नेंसी बिल्कुल नॉर्मल रही. हालांकि, कुछ लोगों ने उन पर यह आरोप लगाया कि वह हेइडी के अनुभव को छीन रही हैं, लेकिन क्रिस्टी ने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया. उनके पति रे मजाक करते हुए कहते थे, “यह मेरा बच्चा नहीं है, यह हमारे दामाद का बच्चा है और मेरा पोता!” मार्च 2022 में, एक प्लान्ड सी-सेक्शन के दौरान, एक्को जॉय का जन्म हुआ. हेइडी बताती हैं, “जब मैंने एक्को को गोद में लिया, तो मुझे लगा जैसे मैं जी उठी हूं. वह आखिरकार यहां थी और यह सब मां की वजह से संभव हुआ था.” आज एक्को एक खुशमिजाज और चंचल 3 साल की बच्ची है और उसका क्रिस्टी के साथ गहरा बंधन है. क्रिस्टी कहती हैं, “मुझे किसी धन्यवाद की जरूरत नहीं है. हेइडी की खुशी के लिए ये सब करना मेरे लिए सम्मान की बात थी.”

homeajab-gajab

दामाद से 52 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई महिला, एक साथ बनी मां और नानी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version