Sports
4 बड़ी टीमें FIFA World Cup 2022 से बाहर, 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल – fifa world cup 2022 germany with belgium and uruguay out of tournament
Last Updated:
ग्रुप स्टेज से 4 बड़ी टीमें अपने खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर होने पर मजबूर हुई. शुक्रवार को दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे की टीम शुरुआती मुकाबलों में औसत प्रदर्शन की वजह से आखिरी मैच जीतने के बाद भी नॉटआउट …और पढ़ें

4 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम जर्मनी पहले दौर से बाहर -twitter page fifa world cup
नई दिल्ली. कतर में खेला जा रहा इस बार का फीफा वर्ल्ड कप उलटफेर भरा रहा है. ग्रुप स्टेज से 4 बड़ी टीमें अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर हुई. शुक्रवार को दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे की टीम शुरुआती मुकाबलों में औसत प्रदर्शन की वजह से आखिरी मैच जीतने के बाद भी नॉटआउट दौर में जगह बनाने से चूक गई.
नॉकआउट में पहुंचने वाली टीमें
ग्रुप ई से जापान और स्पेन की टीम ने अंतिम 16 में जगह बनाई है. जबकि 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ग्रुप एफ भी उलटफेर वाला रहा और बेल्जियम की टीम को हराने वाली मोरक्को के साथ क्रोएशिया ने अगले दौर में जगह बनाई. ग्रुप जी से ब्राजील और स्विट्जरलैंड नॉकआउट दौर में पहुंची. ग्रुप एच से पुर्तगाल और साउथ कोरिया ने अगले दौर में जगह बनाई जबकि दो बार की चैंपियन उरुग्वे आगे नहीं जा सकी.
4 बड़ी टीमें पहले दौर से बाहर
टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों में सबसे पहले नाम 4 बार की विजेता जर्मनी का आता है. 1954, 1974, 1990, 2014 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इस बार 3 मुकाबलों में 1 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही. मौजूदा फीफा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज बेल्जियम की टीम ने भी जर्मनी की तरह 1 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार की वजह से बाहर हो गई. टॉप 10 रैंकिंग में शामिल डेनमार्क का बाहर होना तो और भी चौंकाने वाला था. टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई. 1930 और 1950 में खिताब जीतने वाली उरुग्वे की टीम भी टूर्नामेंट से निराशाजनक तौर से बाहर हुई.
New Delhi,Delhi
December 03, 2022, 07:30 IST
4 बड़ी टीमें FIFA World Cup 2022 से बाहर, 4 बार की चैंपियन भी शामिल